मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शासकीय कर्मचारी की असामयिक मृत्यु होने पर उसके परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति (Anukampa Niyukti) सरकारी शिक्षक की नौकारी दी जाती है। प्रदेश में बहुत से लोगो ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। वे सभी लोग इस लेख में दी गयी लिंक के माध्यम से एमपी नियुक्ति आदेश आवेदन स्थिति की जाँच ऑनलाइन (MP Anukampa Niyukti Check Status Online) कर सकते है।
एमपी अनुकंपा नियुक्ति आदेश स्टेटस 2024
मध्यप्रदेश शासन स्कुल शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश भर में साढे 3 लाख से अधिक शिक्षक सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ा रहे है। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी या अधिकारी की असामयिक मर्त्यु होने पर उसके आश्रितों को शिक्षक की अनुकंपा सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है। इस नियुक्ति के सभी प्रकरणों एवं सही समय पर निराकरण करने के लिए “अनुकंपा नियुक्ति प्रबंधन प्रणाली पोर्टल ” (CAFMS Portal) को शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से जिले एवं ब्लॉकवार सांख्यिकी रिपोर्ट एवं आवेदन स्थिति देख सकते है।
MP Anukampa Niyukti के लिए पात्रता
शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी के परिवार के सदस्य इस योजना के तहत नौकरी पाने की पात्रता रखते है। इसमें कर्मचारी की पत्नी एवं बच्चे शामिल है। जो भी सदस्य अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है उसका नियमानुसार D.Ed. या B.Ed होना अनिवार्य है।
अनुकंपा नियुक्ति स्टेटस देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन Status देखने के लिए आपको निम्न की जरूरत पड़ेगी –
- दिवंगत लोकसेवक का यूनिक कोड (UniqueID जाने क्लिक करे)
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति आदेश आवेदन स्थिति ऐसे देखे
Anukampa Niyukti Online Check Status देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in/CAFMS/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति जानें लिंक – educationportal.mp.gov.in/CAFMS/Public/CheckStatus पर क्लिक करे।
- कर्मचारी यूनिक आईडी कोड एवं आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करे
- अब आवेदन की स्थिति बटन पर क्लिक करे।
- आपके अनुकंपा नियुक्ति आदेश एवं आवेदन की स्थति पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाएगी।