MP Atithi Shikshak Salary Increase 2024: मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की सेलेरी दोगुनी एवं भर्ती में 50% आरक्षण

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Atithi Shikshak Salary Increase: मध्य प्रदेश में लम्बे अंतराल के बाद सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दोगुना करने का फैसला किया है। भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षको की पंचायत में शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की।

MP Atithi Shikshak Salary Increase

67000 अतिथि शिक्षकों को मिलेगा दोगुना वेतन

मध्यप्रदेश के 67 हजार अतिथि शिक्षकों का मानदेय प्रदेश सरकार ने दोगुना कर दिया है। इसके साथ ही अतिथियों को शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जायेगा। प्रति महीने सेलेरी का भुगतान भी किया जायेगा। अतिथि शिक्षक अब पुरे साल एक ही स्कुल में पढ़ा सकेंगे, 1 साल का अनुबंध रहेगा।

अतिथि शिक्षकों के लिए ये घोषणाएं की गयी

  • वर्ग 1, 2, 3 के अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना होगा
  • शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा
  • अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पुरे एक सत्र का होगा।
  • पात्रता परीक्षा को लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की योजना बनायी जाएगी।
  • अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
  • माह की 1 तारीख को सेलेरी बैंक खाते में मिल जाएगी।

अब इतनी सेलरी मिलगी

बड़ी हुए दोगुनी सेलेरी

शिक्षक अब मानदेय
वर्ग 1 18 हजार रु
वर्ग 2 14 हजार रु
वर्ग 3 10 हजार रु

अतिथि शिक्षक बनने की प्रक्रिया एवं पात्रता

अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) बनने के लिए आपको कॉलेज से स्नातक डिग्री के साथ बीएड या डीएड डिग्री की आवश्यकता होगी।

वर्ग न्यूनतम पात्रता
वर्ग 1 के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर + B.Ed
वर्ग 2 के लिए स्नातक + B.Ed/D.Ed
वर्ग 3 के लिए 12th/स्नातक + B.Ed/D.Ed

इस तरह से आप अतिथि शिक्षक की नौकरी पा सकते है।

यह भी पढ़े

MP Guest Teacher Bharti 2023-24
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली स्कोरकार्ड डाउनलोड
अतिथि शिक्षक भर्ती रजिस्ट्रेशन
GFMS Portal पर अतिथि शिक्षक आधार eKYC कैसे करें

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment