MP Guest Teacher Bharti 2024-25, Vacancy जिलेवार, ब्लॉक, विषयवार Atithi Shikshak Bharti

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नियुक्ति MP: GFMS Portal MP School Guest Teacher Vacancy apply online through official website portal gfms.mp.gov.in. MP Guest Teacher Bharti Faculty higher education teacher vacancy registration process given in this article. अतिथि शिक्षक पोर्टल प्रबंधन प्रणाली के तहत मध्यप्रदेश राज्य में अतिथि विद्वानों गेस्ट टीचर भर्ती (MP Atithi Shikshak Bharti) प्रक्रिया शुरू की गयी है। MP Guest Teacher Vacancy Process में इस साल सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में भी Atithi shikshak block wise vacancy भर्ती की जाएगी। Guest teacher vacancy in mp लेख में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज एवं eKYC करे, संकुल सत्यापन कैसे करे। MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 रिक्तियाँ जिलेवार, ब्लॉकवार तथा विषयवार की पूरी जानकारी GFMS Portal पर दी गयी है।

guest teacher vacancy in mp 2023-24

GFMS Portal 2024

Guest teacher vacancy in mp : राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा एमपी में 22000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। पोर्टल पर पदों की रिक्तिया संशोधित निर्देश के अनुसार प्रदर्शित की जाएगी। अतिथि शिक्षक रिक्त शासकीय विद्यालयों में आवेदन कर सकते है। चयनित अतिथि शिक्षकों को जोइनिंग दी जाएगी।

मप एजुकेशन पोर्टल अतिथि शिक्षक लिस्ट भी gfms portal पर देख सकते है।

Guest Teacher Form MP Hindi: MP Guest Teacher Bharti Vacancy आधिकारिक नोटिफिकेशन gfms. mp. gov. in अतिथि शिक्षक पोर्टल पर जारी कर दिया है। MP Govt School Guest Faculty Online New Registration जरुरी तिथियां निचे दी गयी है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था।

रिक्तयों का अपडेशन
अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है
अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तिया प्रदर्शित होगी
विद्यालय में आवेदन फॉर्म स्कोरकार्ड के साथ जमा करना
संबंधित विद्यालय में आमंत्रण एवं जोइनिंग दी जाएगी

MP अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े क्लिक करे

MP Atithi Shikshak Bharti

मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा MP अतिथि शिक्षक भर्ती का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। MP Guest Teacher Bharti आवेदक जिन्होंने अतिथि शिक्षक पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भर कर, संकुल द्वारा सत्यापित करा लिया है। एवं जिनका स्कोरकार्ड जनरेट हो चूका है। वे आवेदक अतिथि शिक्षक GFMS Portal पर शैक्षणिक सत्र में शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है। अतिथि पोर्टल के द्वारा आदिम जनजाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग दोनों की शालाओं में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जा रहा है। 

सीएम राइज विद्यालयों में भी उपलब्ध विषयो के रिक्त शिक्षक पदों पर इसी प्रक्रिया आदेश के अनुसार अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का संशोधित शेड्यूल जारी

अतिथि शिक्षक भर्ती संशोधित नोटिफिकेशन निर्देश देखेक्लिक करे

MP Guest Teacher Bharti आधिकारिक पुराना नोटिफिकेशन देखेक्लिक करे

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर इस दिन खाली पद उपलब्ध होंगे 

GFMS Atithi Shikshak Portal के आधिकारिक संशोधित आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में MP Guest Teacher Bharti रिक्त पदों का अपडेशन शुरू होगा। सभी शासकीय स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग को रिक्त पदों की जानकारी भेजी जाएगी। अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के रिक्त पद GFMS अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगे। आवेदक सरकारी विद्यालयों में आवेदन कर सकते है। अतिथि शिक्षकों को आमंत्रण एवं जोइनिंग दी जाएगी। संभावित जिलेवार रिक्तियाँ, ब्लॉकवार रिक्तियाँ एवं विषयवार रिक्तियाँ निचे दी गयी लिंक के माध्यम से देख सकते है। 

MP School Guest Teacher Vacancy फॉर्म

Atithi Shikshak प्रबंधन प्रणाली, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार जिन आवेदकों ने GFMS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा सत्यापन करा लिया है। तथा जिनके पास संकुल विद्यालय द्वारा सत्यापित स्कोरकार्ड है वे सभी आवेदक रिक्त पदों के शासकीय विद्यालयों में सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है। 

अतिथि शिक्षक भर्ती जिलेवार रिक्तिया देखे 

अपने जिले में अतिथि शिक्षक की रिक्तिया कितनी है आप निचे दी गयी लिंक के द्वारा देख सकते है। 

Atithi shikshak Bharti जिलेवार रिक्तिया – इस लिंक पर क्लिक करे 

Atithi shikshak Bharti district wise
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करे, view vacancies बटन पर क्लिक करे। 
  • आपके सामने स्क्रीन पर जिलावार  वर्ग-1 रिक्त पद, कार्यरत अतिथि शिक्षक वर्ग-1, वर्ग-2 रिक्त पद, कार्यरत अतिथि शिक्षक वर्ग-2, वर्ग-3 रिक्त पद, कार्यरत अतिथि शिक्षक वर्ग-3, कुल रिक्त पद तथा कार्यरत अतिथि शिक्षक की लिस्ट प्रदर्शित होगी।

Atithi shikshak block wise vacancy रिक्तिया सूचि  

प्रदेश में अपने जिले की ब्लॉकवार रिक्तिया देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। 

  • इसके बाद अपने जिले का चयन करे। 
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे, view vacancies बटन पर क्लिक करे। 
  • स्क्रीन पर ब्लॉकवार रिक्तिया प्रदर्शित हो जाएगी। 

विषयवार स्कूलवार संभावित रिक्तियाँ की सूची देखे

राज्य में विषय के अनुसार Atithi shikshak Bharti रिक्तिया देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। 

विषयवार स्कूलवार संभावित रिक्तियाँ
  • फॉर्म में जिला, ब्लॉक तथा स्कुल टाइप को चुने। 
  • कॅप्टचा कोड दर्ज कर View Tentative vacancies पर क्लिक करे। 
  • स्कुलवार विषयो की रिक्तिया स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। 

MP Guest Teacher Vacancy

एमपी अतिथि शिक्षक GFMS portal vacancy के तहत पोर्टल पर अतिथि शिक्षक भर्ती सबंधी आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत पात्रता रखने वाले अभियार्थी अपना आवेदन रिक्त पदों के लिए कर सकते है। MP Guest Faculty Teacher Vacancy Registration Form जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के लिए रिक्त पद है GFMS Portal आवेदन कर सकते है।

MP Guest Teacher recruitment में आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता, स्नातक के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता D.El.Ed या B.Ed होना चाहिए।

अतिथि शिक्षक नौकरी रजिस्ट्रेशनआवश्यक दस्तावेज

MP Guest Teacher Vacancy Registration at gfms.mp.gov.in

Apply for MP Guest Teacher recruitment: gfms.mp.gov.in vacancy ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद मेनू में ऑनलाइन सेवाएं लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करे
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • MP Guest Teacher Bharti Vacancy फॉर्म मे अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर, Generate OTP बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे।
  • इसके बाद Personal Details में आपना नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करे।
  • समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करे एवं आधार KYC करे।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरे।
  • आपका Correspondence Address और Permanent Address दर्ज करे।
  •  इसके बाद सेव बटन को क्लिक करे।
  • आपका gfms portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर यूजरनाम और पासवर्ड भेज दिए जायेंगे।
  • इन्हे संभल कर रख ले।

MP Guest Teacher Bharti Vacancy फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकल ले। सभी शैक्षणिक ओरिजनल दस्तावेजों के साथ अपने संकुल विद्यालय में सत्यापन कराये।

GFMS joining order: इसके बाद mp guest faculty recruitment प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रिक्त विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन आवेदन स्कोरकार्ड के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। अपना स्कोरकार्ड लॉगिन कर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। सत्यापन के बाद अतिथि शिक्षक की जोइनिंग होगी।

GFMS Portal FAQ 

Atithi shikshak Bharti में कौन आवेदन कर सकता है?

आवेदक जिसके पास सत्यापित स्कोरकार्ड है, किसी भी रिक्त शासकीय विद्यालय में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर सकता है।

GFMS Portal एमपी में अतिथि शिक्षक की भर्ती कब की जाएगी?

प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रतिवर्ष जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह में की जाती है।

अतिथि शिक्षक आवेदन कैसे करें?

GFMS पोर्टल पर जिन आवेदकों का सत्यापन हो चूका है, एवं जिनके पास स्कोरकार्ड है। वे सभी आवेदक शासकीय स्कूलों में रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते है।

अतिथि शिक्षक के खाली पद कैसे देखें?

MP अतिथि शिक्षक पोर्टल (gfms portal) पर जिलेवार, ब्लॉकवार तथा विषयवार खाली पद देख सकते है।

एमपी अतिथि शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

D.El.Ed या B.Ed के साथ स्नातक डिग्री होना चाहिए।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

3 thoughts on “MP Guest Teacher Bharti 2024-25, Vacancy जिलेवार, ब्लॉक, विषयवार Atithi Shikshak Bharti”

Leave a Comment