MP फ्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना – सिलाई, कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Kaushal Vikas Yojana online form: मध्यप्रदेश MP में कौशल विकास योजना संचालित की जा रही है, जिसके जरिये प्रदेश के युवाओ को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी Kaushal Vikas Yojana कौशल प्रशिक्षणों में युवाओ को स्वरोजगार के लिए काम सिखाया जाता है। जिससे वे कौशल विकास योजना के द्वारा अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सके या किसी कंपनी में काम कर सके। आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की कैसे आप मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल प्रशिक्षण विकास योजना MP का लाभ ले सकते है। MP Kaushal Vikas Karyakram – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, कौशल प्रशिक्षण कोर्स अवधी इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी गयी है।

कौशल विकास प्रशिक्षण योजना

मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के युवाओ को निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। कौशल विकास कार्यक्रम योजना  अंतर्गत बोर्ड द्वारा प्रदेश के 18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियों को सिलाई मशीन कोर्स, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी, व्हीकल रिपेयरिंग, दोना-पत्तल और अगरबत्ती निर्माण, कंप्यूटर व मोबाइल रिपेयरिंग जैसे कुल 38 तरह के कोर्स का प्रशिक्षण निः शुल्क दिया जायेगा। आवासीय प्रशिक्षण में रहना-खाना फ्री रहेगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे। कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग राज्य के प्रत्येक जिले में होगी।

योजना का नामकौशल विकास कार्यक्रम योजना
विभागखादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
राज्यमध्यप्रदेश
आवेदन फॉर्मAvailable 
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के युवा
उम्र18 से 45 वर्ष
टोल फ्री नंबर0755-2552714
कोर्स फ़ीस31 रुपये

कौशल विकास कार्यक्रम योजना का उद्देश्य 

MP Kaushal Vikas Karyakram Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण देना है। जिससे युवा स्वरोजगार की और आगे बढ़े एवं अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके। इससे राज्य में बेरोजगारी कम होगी तथा युवाओ को रोजगार मिलेगा।

कौशल विकास कार्यक्रम योजना दिशा-निर्देश

फ्री कौशल प्रशिक्षण योजना के निम्न निर्देश है –

  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी हो।
  • आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पहले किसी भी शासकीय विभाग से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो।
  • आवेदक को ऑनलाइन फ़ीस 31 रुपये + जी.एस.टी. का भुगतान करना होगा।
  • प्रशिक्षण स्थानीय अथवा आवासीय प्रशिक्षण होने पर अन्य जिलों में प्रशिक्षण केंद्र दिया जा सकता है।
  • आवसीय प्रशिक्षण में भोजन तथा आवास की सुविधा निःशुल्क रहेगी।
  • आवेदक को अपनी रुचि अनुसार प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता के आधार पर तीन ट्रेड कोर्स का चयन करना होगा
  • इन ट्रेड कोर्स में प्रशिक्षणार्थियों की उपलब्धता के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • आवासीय तथा गैर-आवासीय कौशल प्रशिक्षण के दौरान आवेदक यदि प्रशिक्षण को बीच में छोड़ता है तो उस पर हुए व्यय राशि की वसूली आवेदक उसके परिवार से की जावेगी।
  • प्रशिक्षण के बाद आवेदक को परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
  • जिसमें ग्रेड A,B,C आधार पर प्रशिक्षणार्थियों को उत्तीर्ण होने पर शासकीय नियमानुसार छात्रवृत्ति की पात्रता होगी एवं D ग्रेड लाने पर छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।
  • शैक्षणिक योग्यता (NCVT) एम.ई.एस. कोर्स के अनुसार कोर्स की अवधि समय निर्धारित किया जायेगा।

MP Kaushal Vikas Karyakram ट्रेड कोर्स लिस्ट 

स.क्र.प्रशिक्षण ट्रेड/उद्योग का नामप्रशिक्षण की अवधि घंटे/माहन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1टू-व्हीलर/थ्री व्हीलर रिपेयरिंग5005वीं कक्षा उत्तीर्ण
2फोर-व्हीलर रिपेयरिंग5005वीं कक्षा उत्तीर्ण
3प्लम्बर5005वीं कक्षा उत्तीर्ण
4राजमिस्त्री5005वीं कक्षा उत्तीर्ण
5कारपेन्टर2705वीं कक्षा उत्तीर्ण
6लेदर फुटवियर ऑपरेटर5405वीं कक्षा उत्तीर्ण
7जरी जरदोसी6805वीं कक्षा उत्तीर्ण
8मधुमक्खी पालन2005वीं कक्षा उत्तीर्ण
9कृत्रिम आभुषण निर्माण3205वीं कक्षा उत्तीर्ण
10कत्तिन बुनकर7205वीं कक्षा उत्तीर्ण
11वेल्डिंग टेक्नोलॉजी3505वीं कक्षा उत्तीर्ण
12हैण्ड इम्ब्रोईडरी5205वीं कक्षा उत्तीर्ण
13स्पीनिंग ऑन न्यू मॉडल चरखा1505वीं कक्षा उत्तीर्ण
14असिंस्टेंट फैशन सेल एंड शोरूम रिप्रेसेंटिव6807वीं कक्षा उत्तीर्ण
15ट्रैक्टर रिपेयरिंग/कम ऑपरेटर2008वीं कक्षा उत्तीर्ण
16रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग6508वीं कक्षा उत्तीर्ण
17ईलेक्ट्रीशियन घरेलू उपकरण6008वीं कक्षा उत्तीर्ण
18मोटर वाइरिंग6008वीं कक्षा उत्तीर्ण
19सोलर पैनल इस्टालेशन/रिपेयरिंग5008वीं कक्षा उत्तीर्ण
20अगरबत्ती निर्माण2608वीं कक्षा उत्तीर्ण
21बेसिक सिलाई गारमेंटस5208वीं कक्षा उत्तीर्ण
22लेदर गुडस4808वीं कक्षा उत्तीर्ण
23विडीयो ग्राफी/फोटोग्राफी1808वीं कक्षा उत्तीर्ण
24मोबाईल रिपेयरिंग4008वीं कक्षा उत्तीर्ण
25इलेक्ट्रीशियन7008वीं कक्षा उत्तीर्ण
26इलेक्ट्रीशियन इंडस्ट्रियल7008वीं कक्षा उत्तीर्ण
27ज़िक-जेक मशीन इम्ब्रोईडरी6808वीं कक्षा उत्तीर्ण
28इंडस्ट्रियल स्वींग मशीन टेक्नीशियन3608वीं कक्षा उत्तीर्ण
29कम्पूटराइज़्ड इम्ब्रोईडरी टेक्निक्स3608वीं कक्षा उत्तीर्ण

10 वीं कक्षा

30कप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग50010वीं कक्षा उत्तीर्ण
31फूड प्रोसेसिंग फल एवं सब्जी (आचार पापड़ मसाले एवं अन्य)50010वीं कक्षा उत्तीर्ण
32लेदर फुटवियर56010वीं कक्षा उत्तीर्ण
33मशीनिस्ट (सीएनसी मशीन ऑपरेटर)40010वीं कक्षा उत्तीर्ण
34रिटेल सेल एसोसिएट52010वीं कक्षा उत्तीर्ण
35मेनुअल ज्वेलरी डिजाईन12010वीं कक्षा उत्तीर्ण
36फैशन डिजाईनिंग48012वीं कक्षा उत्तीर्ण
37बेकरी35012वीं कक्षा उत्तीर्ण
38दोना पत्तल120साक्षर

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश Kaushal Vikas Karyakram Yojana में ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जाना होगा। जो की निचे दी गयी है। फॉर्म में सभी सही जानकारी भर कर आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट करना होगा।

कौशल विकास कार्यक्रम योजना 2022

MP Kaushal Vikas Karyakram Yojana सम्पर्क करे 

कौशल विकास कार्यक्रम योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला एवं राज्य मुख्यालय स्तर पर उप संचालक कौशल विकास के दूरभाष 0755-2552714 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कौशल विकास कार्यक्रम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंकक्लिक करे
Yojana HIndi Me Homeक्लिक करे 

MP कौशल विकास कार्यक्रम योजना – FAQ 

कौशल विकास कार्यक्रम में कुल कितने कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है?

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल प्रशिक्षण विकास योजना के द्वारा कुल 38 ट्रेड कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है।

मध्यप्रदेश कौशल विकास कार्यक्रम योजना में कितनी उम्र का व्यक्ति प्रशिक्षण ले सकता है?

MP Kaushal Vikas Karyakram योजना में 18 से 45 वर्ष के युवा रजिस्ट्रेशन कर, ट्रेनिंग ले सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment