MP समग्र पेंशन आधार KYC 2024 – Samagra Pension Portal Aadhaar eKYC

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्यप्रदेश में पेंशन का लाभ लेने वाले सभी पेंशनर्स अपने समग्र आईडी के साथ आधार को eKYC Verify करना जरुरी है। तभी पेंशनर्स को पेंशन बैंक खाते में मिल सकेगी। Samagra Pension Aadhaar KYC MP कैसे करे। MP State Social Security Portal पर आधार केवाईसी कैसे करे। सामाजिक सुरक्षा समग्र पेंशन पोर्टल के द्वारा MP में पेंशनर्स को सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है। MP समग्र पेंशन आधार eKYC पेंशन का लाभ लेने के लिए जरुरी है। इस लेख में समग्र पेंशन पोर्टल पर आधार KYC के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

MP Samagra Pension Aadhaar KYC

MP Samagra Pension Aadhaar KYC

सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल (MP Pension Portal) के द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा सीधे बैंक खाते में प्रदान की जाती है। लेकिन अब पेंशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सभी को समग्र आईडी से आधार कार्ड केवाईसी (Samagra Aadhaar eKYC) लिंक करना जरुरी कर दिया गया है।

पेंशन समग्र आईडी KYC सरकारी आदेश देखेक्लिक करे

मध्य प्रदेश MP पेंशन पोर्टल पर योजनाएँ 

  1. इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना
  2. इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍त पेंशन योजना
  3. कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना
  4. इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  5. मंदबुद्धि/ बहुविकलांग को आर्थिक सहायता
  6. सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्‍था पेंशन योजना
  7. सामाजिक सुरक्षा नि:शक्‍त पेंशन योजना -नि:शक्‍त जन
  8. दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि
  9. सामाजिक सुरक्षा परित्‍यक्‍ता पेंशन योजना
  10. वृद्धाश्रम में निवासरत अंत:वासियो को पेंशन
  11. मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना
  12. मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना

पेंशन पोर्टल समग्र आधार KYC का उद्देश्य 

Samagra Pension Aadhaar eKYC MP का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स को सही समय पर पारदर्शिता के साथ, बैंक खाते में पेंशन प्रदान करना है। इससे पेंशन स्थिति की जानकरी पोर्टल पर मिल सकेगी तथा KYC से सत्यापन होने से और दूसरे दस्तावेज जमा नहीं करने पड़ेंगे।

Samagra Pension Portal KYC मुख्यबिंदु

योजना का नामSamagra Pension Aadhaar KYC
पोर्टल का नामसमग्र पेंशन पोर्टल
राज्यमध्यप्रदेश
KYC फॉर्मAvailable 
e KYC रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
विभागसामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग
आधिकारिक वेबसाइटsocialsecurity.mp.gov.in

समग्र पेंशन पोर्टल आधार eKYC दस्तावेज 

  1. समग्र सदस्य आईडी क्रमांक
  2. आधार कार्ड
  3. आधार से लिंक मोबाइल नंबर

पेंशन समग्र आधार केवाईसी आवश्यक दिशा निर्देश 

समग्र पेंशन पोर्टल (Samagra Pension Portal) के माध्यम से अपने आधार नंबर को समग्र आईडी e-KYC, दो प्रकार से कर सकते है।

  • आधार ओटीपी तथा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन द्वारा
  • सभी पेंशनर्स अपने समग्र आईडी के साथ आधार को Verify करना जरुरी है।
  • पेंशनर्स को पोर्टल पर KYC के समय केवल अपना समग्र आईडी व आधार नंबर बताना होगा।
  • दर्ज आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर जुड़ा होगा उस पर OTP प्राप्त होगी। इसलिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। तभी ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा।
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करे
  • OTP सही होने के बाद दिया गया आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर सत्यापित हो जायेगा।

समग्र पोर्टल के माध्यम से eKYC करे

अपनी समग्र आईडी में आधार कार्ड जोड़ने KYC करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल – samagra.gov.in पर जाना होगा।

Samagra KYC
  • इसके बाद समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी करने के लिए लिंक पर – क्लिक करे
  • अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें जिससे आप अपने आधार को लिंक करना चाहते है
  • कॅप्टचा कोड दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करे।
  • पेंशनधारी अपना आधार नंबर दर्ज करे एवं OTP भेजे बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी सत्यापित करे
  • आपकी आधार एवं समग्र की जानकारी मिलान की जाएगी।
  • जानकारी सब्मिट करे, आपकी समग्र आईडी में आधार कार्ड जुड़ जायेगा एवं KYC प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

MP Samagra Pension Aadhaar KYC Verify Online

समग्र पेंशन पोर्टल पर आधार केवाईसी सत्यापित (Verify) के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा।

MP Samagra Pension Aadhaar KYC Verify Online
  • इसके बाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ बटन पर क्लिक करे।
  • साइड में दिए गए Module बटन को क्लिक करे।
  • इसमें Online Services लिंक पर क्लिक करे।
  • ऑनलाइन आवेदन में – पेंशन हितग्राही अपने आधार का सत्यापन करें लिंक पर क्लिक करे
  • Verify Aadhaar via eKYC फॉर्म नए पेज में खुलेगा।
  • उसमे समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे।
  • कॅप्टचा कोड इंटर कर “Verify Details” बटन पर क्लिक करे।
  • आधार सत्यापन बायोमेट्रिक और ओटीपी के द्वारा कर सकते है
  • अपना आधार नंबर दर्ज कर send Otp बटन पर क्लिक करे
  • OTP दर्ज कर आधार वेरीफाई करे।

FAQ 

क्या समग्र पेंशन सत्यापन के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए?

आप ओटीपी के द्वारा आधार सत्यापन कर रहे है तो आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। लेकिन यदि आप बायोमेट्रिक हाथ की उंगलयो से सत्यापन कर रहे है तो आपको इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

क्या सभी पेंशनर्स को समग्र आधार KYC कराना होगा?

हाँ सभी पेंशनर्स को KYC ऑनलाइन कराना होगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment