MP Awas Yojana List 2024: ग्राम पंचायत आवास सूची MP

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Madhya Pradesh 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मध्यप्रदेश के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण लोगो को सरकारी आवास सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए राज्य सरकार सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रुपये की घर बनाने के लिए सहायता दी जाती है। PM ग्राम पंचायत आवास सूची योजना MP लिस्ट लेख में नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट मध्यप्रदेश कैसे देखे PM Awas Yojana MP List के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। pmayg.nic.in 2024-25 gramin list mp आप पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ उठा सके।

MP PMAYG Gramin Awas New List

नई अपडेट प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत आवास सूची MP Madhya Pradesh: MP PMAYG Gramin Awas New List 2024

हाउसिंग फॉर ऑल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 11 हजार 340 आवास की तीसरी किश्त की राशि 27 करोड़ 36 लाख रुपये जारी किये गए।

28 जनवरी: प्रदेश में पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 3.50 लाख नविन आवासों की स्वीकृति एवं हितग्राहियो को आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त का वितरण।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में तीन लाख 50 हजार हितग्राहियों को स्वीकृति नवीन आवासों के लिए उनके खाते में पहली किश्त की 875 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को 2024 तक जारी रखने को कैबिनेट की मंज़ूरी: pm आवास योजना mp लिस्ट के तहत  PM Awas yojana को 2024 तक जारी रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट MP

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पक्का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपये की मदद दी जाती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी इस योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण लोगो को पक्के आवास दिए जा रहे है।  योजना को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का मकान सभी को देने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 2024 तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। पीएम ग्रामीण आवास सहायता समतल इलाकों की भूमि के लिए रु 120000 और पहाड़ी इलाकों के लिए रु 130000 है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मध्यप्रदेश पात्रता 

PM Awas Yojana List 2024 MP Gramin : योजना में निम्न लोगो को आवास सहायता मिलेगी

MP मुख्यमंत्री पीएम आवास योजना मुख्य बाते 

[su_table responsive=”yes”]

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यप्रदेश
विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश
राज्य मध्यप्रदेश
योजना का उद्देश्य सभी को पक्का घर देना
लाभार्थी राज्य के ग्रामीण लोग
आधिकारिक वेबसाइट www.prd.mp.gov.in/

[/su_table]

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभ 

  • समतल इलाकों की भूमि के लिए रु 1 लाख 20 हजार
  • पहाड़ी इलाकों के लिए रु 1 लाख 30 हजार

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची madhya pradesh दस्तावेज 

PMAY Gramin List MP 2024 Document

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक – खाता संख्या, IFSC कोड, बक का नाम
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. राशनकार्ड
  5. मोबाइल नंबर

मध्यप्रदेश पीएम आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Madhya Pradesh 2024 online: पीएम आवास योजना ग्रामीण में पंजीयन करने के लिए आपको आपकी ग्राम पंचायत मकान सर्वे होने पर नाम जुड़वाना होगा। जिससे आपका का पंजीयन आवास योजना में हो जायेगा। इसके लिए आपसे आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता संख्या माँगा जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची madhya pradesh

यदि आप आवास सहायता सर्वे में नाम नहीं जुड़वाँ पाते है तो आपको ग्राम पंचायत में जाकर आवास सहायता के लिए आवेदन करना होगा। आप सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ आवास आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची madhya pradesh में आपका नाम आ जायेगा।

मुख्यमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें MP?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची madhya pradesh देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट Official Portal of Panchayat & Rural Development Department Mp – www.prd.mp.gov.in/PMAYG/ पर जाना होगा। आप आपने जिले, पंचायत एवं गांव के आधार पर सूचि देख सकते है।

आपने जिले को चुने

इसके बाद गांव को चुने।

  1. Summary of Request for Houses under PMAYG in a District (जिलेवार लिस्ट)
  2. List of Request for Houses under PMAYG in a Localbody (ब्लॉकवार लिस्ट )
  3. Summary of Request for Houses under PMAYG in a Panchayat (ग्रामपंचायत वार लिस्ट )
  4. Summary of Request for Houses under PMAYG in a Village (गांव लिस्ट)
  5. List of Requests for Houses under PMAYG

आप केंद्र सरकार के PMAYG पोर्टल पर भी सूचि देख सकते है। इसके लिए http://mmgam.mp.nic.in/AnalysisAndReports/Public/List_Of_Beneficiaries लिंक पर क्लिक करे आपका जिला, ब्लॉक और पंचायत को चुने। आवास लिस्ट में आपका नाम देखे।

पीएम आवास योजना में पहली किश्त में कितनी राशि मिलती है?

मुख्यमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट MP के तहत PM Awas लाभार्थी पहली किश्त के रूप में 25 हजार रुपये मिलते है।

एमपी आवास लिस्ट लिंकक्लिक करे
PMAYG पोर्टल आवास सूचिक्लिक करे
Yojanahindime Homeक्लिक करे 

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment