Silai Training Center Near me | silai machine yojana 2024 | Silai training center in bhopal | government silai center in bhopal | government silai center near me | government silai course mp | government silai center in indore | free silai machine yojana
राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की ग्रामीण और शहरी युवतियों और महिलाओ को सरकार द्वारा फ्री सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण दिया जाता है। आज हम इस लेख में सिलाई प्रक्षिक्षण से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जैसे सिलाई मशीन का प्रक्षिक्षण कोर्स कहा करे, सिलाई प्रक्षिक्षण आवेदन फॉर्म कैसे भरे, आवेदन फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे। आइये जानते है इस योजना के बारे में।
Free Silai Machine Yojana 2024: सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15,000 रुपये!
MP फ्री सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना 2024
मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों, महिलाओ को सरकार की मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत फ्री में सिलाई प्रक्षिक्षण का कोर्स कराया जाता है। यह कोर्स पूर्णतः निशुल्क होता है। सिलाई ट्रेनिंग सेण्टर (silai training center) पर सिलाई प्रक्षिक्षण 1 महीना का होता है। जिसमे सिलाई से सम्बंधित सभी जानकारी सिखाई जाती है। फ्री सिलाई प्रक्षिक्षण के बाद महिला अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अच्छी आमदनी कर सकती है। इससे महिला को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलेगा।
- अगरबत्ती उद्योग योजना आवेदन फार्म
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड mp
- पीएमईजीपी लोन योजना
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार योजना
MPSSDEGB मध्यप्रदेश राज्य में सभी कौशल विकास योजनाओ की देकरेख करता है। सरकार द्वारा कामकाजी उम्र की बड़ी आबादी को लाभ प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना (एमएमकेएसवाई) शुरू की है।
एमएमकेएसवाई का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को रोजगार योग्य व्यवसायों का प्रक्षिक्षण प्रदान करना एवं युवाओ के कौशल को बढ़ाना है। इसी तरह की एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री कौशल्य योजना‘ (एमएमकेवाई) भी विशेष रूप से महिलाओ के लिए शुरू की गयी है।
MMKSY और MMKY योजनाओ के द्वारा कौशल प्रदान करना है। जिससे व्यक्ति नियोजित तरीके से अपना खुद का स्वरोजगार शुरू कर सके।
सिलाई प्रक्षिक्षण योजना पात्रता
- आर्थिक रूप से कमजोर शहरी एवं ग्रामीण परिवार
- सभी महिलाये जो सिलाई प्रक्षिक्षण लेना चाहती है
- सभी युवा एवं युवतिया
- BPL परिवार
- राशनकार्डधारी परिवार इत्यादि
कौशल विकास केंद्र की विभिन्न योजनाये
» सिलाई प्रक्षिक्षण कोर्स |
» मेहंदी डिजाइन कोर्स |
» ब्यूटी पार्लर कोर्स |
» एग्रीकल्चर गार्डरनिंग कोर्स |
» फैशन डिजाइनिंग कोर्स |
» हैंड मेड आइटम कोर्स |
» कार मैकेनिक कोर्स |
» एलेक्ट्रिसिअन कोर्स |
» आचार बनाने का कोर्स |
» आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन कोर्स |
» आईटी हेल्पडेस्क और डाटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स |
» कस्टमर केयर कोर्स |
» खाद्य वेटरिंग कोर्स |
» GST एकाउंटिंग कोर्स |
» कोरियरी डिलवरी एक्सेक्यूटिव कोर्स |
सिलाई प्रक्षिक्षण योजना रजिस्ट्रेशन आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- अंकसूची यदि हो तो
- मोबाइल नंबर
MP सिलाई प्रक्षिक्षण योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे
इसके लिए आपको अपने जिले के सिलाई सेंटर ढूंढने होंगे। अपने जिले के सिलाई सेंटर ऐसे ढूंढे।
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए – ssdm.mp.gov.in/mpssdegbhome
- इसके बाद MPSSDEGB वेबसाइट पोर्टल पर मेन्यू में LOCATE CENTERS पर क्लिक करे।
- इसमें अपना जिला चुने
- Apparel madeups को चुने
- self trailer को चुने
- और submit बटन पर क्लिक करे
आपके जिले की सिलाई सेंटर ट्रेनिंग लिस्ट ओपन हो जाएगी। आप सिलाई सेंटर पर जा कर योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सिलाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कौशल विकास केंद्र की विभिन्न योजनाओ (सिलाई, मेहंदी डिजाइन कोर्स आदि) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड वेबसाइट ssdm.mp.gov.in/mpssdegbhome पर जाना होगा। या https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाए।
- इसके बाद CANDIDATE REGISTRATION लिंक पर क्लिक करे
- Candidate Login पेज खुलेगा।
- Not a register profile yet ? click here to Register us पर क्लिक करे
- Candidate Profile रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा
- आधार कार्ड के अनुसार अपनी जानकारी दर्ज करे
- Register बटन पर क्लिक करे
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- ओटीपी के द्वारा सत्यापित करे
- आपना आधार नंबर दर्ज कर फाइनल फॉर्म सब्मिट करे
आपके लेख की जानकारी अच्छी है
Me iss yojna ka labh Kese le sakti hu
अपने जिला सहकारी सिलाई केंद्र से या टीसीपीसी केंद्र से संपर्क करे