Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » एमपी पथ विक्रेता योजना पंजीयन 2023: दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य शहरी आजीविका मिशन

MP Path Vikreta Yojana 2024: दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य शहरी आजीविका मिशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Path Vikreta Yojana 2024: नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल (MP shahri kamgar portal) के द्वारा पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर पथ विक्रेता का पंजीयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार श्रमिक MP Street Vendor Registration Portal mpurban.gov.in नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आदेश द्वारा कामगार एमपी पथ विक्रेता पोर्टल पर PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi) पंजीयन किया जाता है। आईये दोस्तों जानते है Sahri Kamgar Nagriya Asangathit Kamgar Portal mp योजना के बारे में स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी।

एमपी पथ विक्रेता पोर्टल

मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पथ विक्रेता पोर्टल 2024

शहरी असंगठित कामगार पथ विक्रेता पंजीयन पोर्टल नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल के माध्यम से सभी एमपी पथ विक्रताओ का पंजीकरण किया जा सकेगा। जिले के नगरीय निकाय के द्वारा सत्यापन होगा, सही पाए जाने पर आई डी कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश पथ विक्रेता स्वयं भी आपना पंजीयन ऑनलाइन कर सकते है, या वे किसी नजदीकी एमपीऑनलाइन, सीएससी क्योस्क सेंटर में जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य शहरी आजीविका मिशन

दीनदयाल अन्त्योदेय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन केन्द्र प्रवर्तित “स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना” के स्थान पर 12वी पंचवर्षीय योजना में शहरी गरीबों के उत्थान के लिए संशोधित नवीन योजना ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य शहरी आजीविका मिशन योजना’ को अक्टूबर 2013 से लागू की गई थी।

यह भी पढ़े :  MP Board Supplementary Result 2024: 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

पथ विक्रेता पंजीयन योजना का उद्देश्य 

  • भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं नगरीय निकायों के संयुक्त प्रयासों से शहरी गरीबों के उत्थान के लिए “दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य शहरी आजीविका मिशन” योजना को शुरू किया गया है।
  • यह मिशन क्षमता संवर्धन, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक सुरक्षा तथा संस्थागत विकास प्रदान करती है।
  • एमपी पथ विक्रेता पंजीयन पोर्टल योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों को आश्रय प्रदान करती है।
  • पथ विक्रेताओं के लिए लाभ प्रदान करना।
  • इसके साथ ही उन्हें विभिन्न विभागों की सामाजिक सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है।

पथ विक्रेता पंजीयन पोर्टल पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज

  1. समग्र आई डी
  2. आधार नंबर
  3. आधार से लिंक मोबाइल नंबर

एमपी पथ विक्रेता पोर्टल पंजीकरण की प्रक्रिया 

पंजीयन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सम्बंधित नगरीय निकाय द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाएगा, सही पाए गए आवेदन को पथ विक्रेता का पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र नियम अनुसार जारी किये जाएंगे।

शहरी कामगार पथ विक्रेता पोर्टल पंजीकरण करें

MP Street Vendor Registration Portal registration: नगरीय असंगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन हेतु एमपी पथ विक्रेता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण की निम्न प्रक्रिया करनी होगी।

  • Path vikreta registration mp विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – mpurban.gov.in
MP Street Vendor Registration Portal registration
  • अब वेबसाइट पोर्टल पर “मुख्यमंत्री शहरी असंघाधित कामगार एकीकृत पोर्टल” पर क्लिक करे
  • नए पंजीयन के लिए- “पंजीकरण करे” पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर ओ. टी. पी. प्राप्त बटन पर क्लिक करे अपने मोबाइल नंबर एवं स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड की प्रविष्ट करे तथा ओ. टी. पी. प्राप्त करे।
  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल पर ओ. टी. पी प्राप्त होगा। स्क्रीन पर ओ.टी.पी ,जिला नगरीय निकाय एवं रोज़गार में – पथ विक्रेता का चयन करे। और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • नीचे आये स्क्रीन पर अपना आधार नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर, चेकबॉक्स पर टिक करें , अपना इ-के-वाय- सी सत्यापित करें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अथवा बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा अपना इ-के-वाय- सी सत्यापित कर सकते है स्क्रीन पर आपके आधार का पूर्ण विवरण आएगा, विवरण की पुष्टि कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
  • नीचे स्क्रीन पर समग्र आई डी डालकर ,”गेट मेंबर्स” पर क्लिक करे, यहआपके परिवार की पूरी जानकारी नीचे दिखा देगा
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और व्ययसाय विवरण डालें : आप ड्राप डाउन से अपने ऑप्शन का चयन कर , अपने व्यवसाय का विवरण डाले।
  • अपनी भरी हुई जानकारी की समीक्षा कर पुष्टि के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • मैसेज में आये रिफरेन्स न. को सुरक्षित रखे । इसका आपको एक एस. एम. एस. (SMS) भी प्राप्त होगा
यह भी पढ़े :  रोजगार सेतु योजना 2024: मध्यप्रदेश प्रवासी श्रमिक योजना - Rojgar Setu Yojana

पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड

शहरी असंगठित कामगार पोर्टल नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश शासन पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लिंक भेजी जाएगी।

एमपी पथ विक्रेता के रूप में पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र जारी करने की सूचना आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से दी जाएगी एवं दोनों प्रमाणपत्रो का डाउनलोड लिंक भी भेजा जाएगा। जिससे पथ विक्रेता स्वयं प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

संपर्क करे 

एमपी पथ विक्रेता पोर्टल हेल्प लाइन नंबर : 0755-2700800

FAQ – लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

क्या ग्रामीण कामगारों के लिए भी पथ विक्रेता योजना चलायी गयी है?

मध्यप्रदेश शहरी पथ विक्रेताओं की तरह प्रदेश के ग्रामीण कामगारों के लिए भी पथ विक्रेता योजना चलायी गयी है।

क्या यह योजना पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत चलायी जा रही है?

जी हाँ एमपी पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि योजना का स्वरुप है।

पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना में कितने तक लोन मिल सकता है?

योजना में पहली बार आवेदन करने पर 10 हजार का लोन दिया जाता है। इस लोन को चूका देने पर 20 हजार का लोन ले सकते है। पथ विक्रेता द्वारा इस 20 हजार के लोन को चूका देने पर, वेंडर आवेदक 50 हजार का लोन लेने के लिए पात्र हो जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment