Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP Yuva Swabhiman Yojana 2023 – मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना रजिस्ट्रेशन

MP Yuva Swabhiman Yojana 2024 – मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना रजिस्ट्रेशन

MP Mukhyamantri Yuva Swabhiman Yojana 2024: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना रजिस्ट्रेशन अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्र के युवाओ को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। मध्यप्रदेश में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र की जनसंख्या 2 करोड़ है तथा इनमे 21 से 30 वर्ष के युवाओ की जनसँख्या लगभग 17 प्रतिशत है।

इस अनुपात में देखा जाए तो वर्ष 2019 में रोजगार पाने वाले युवाओ की संख्या 6.50 लाख लगभग है। राज्य के इन युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इनको कौशल प्रशिक्षण देकर इनका कौशल विकास करना आवश्यक है। साथ ही युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने Yuva Swabhiman Schemeशुरू की है।

युवा स्वाभिमान योजना

इस लेख के बारे में !

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना 2024

युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के शहरी तथा नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले 21-30 वर्ष के बेरोजगार युवाओ को एक साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। शहर के पात्र युवाओं को 4,000 रु प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में दिए जाते है। इन 100 दिन के रोजगार में उनकी रूचि अनुसार ऐसे क्षेत्र (Trade) में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जहा भविष्‍य में उन्‍हें स्‍थाई रोजगार प्राप्‍त हो सकें।

यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 | PMMY Application Form Download | PM Mudra Loan, Benefit, Online Apply

Yuva Swabhiman Scheme का उद्देश्य

MP युवा स्वाभिमान योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को 100 दिन का निश्चित रोजगार प्रदान करना है साथ ही इससे युवाओ में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी तथा उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के लाभ

  • योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • युवा को 4,000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।
  • रोजगार के लिए युवा को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • कौशल प्रशिक्षण से युवा आत्मनिर्भर होगा।

Yuva Swabhiman Yojana के लिए पात्रता

  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होना चाहिए।
  • शहरी /नगरीय क्षेत्र के युवक-युवती आवेदन कर सकते है।
  • युवा की आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
  • मनरेगा कार्डधारी न हो।

सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश

स्वाभिमान योजना आवश्यक दस्तावेज

MP Yuva Swabhiman Yojana Online Registration

Yuva Swabhiman Yojana online युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले युवा स्वाभिमान योजना, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश शासन के – yuvaswabhimaan.mp.gov.in आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

Yuva Swabhiman Yojana
  • इसके बाद आवेदन करे पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज खुलेगा
  • उसमे नविन पंजीकरण में – पंजीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • युवा स्वाभिमान फॉर्म पेज खुलेगा।
  • इस फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी भरे।
  • फोटो PNG,GIF,JPG,JPEG फॉर्मेट में अपलोड करे ,
  • आगे बढ़े बटन पर क्लिक करे।
  • पंजीकरण विवरण सेक्शन में सभी जानकारी भरे। और आगे बढ़े।
  • स्व घोषणा पत्र में जानकारी दर्ज कर, चेक बॉक्स पर क्लिक करे।
  • आखरी में आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।
  • OTP को दर्ज कर, आपके द्वारा दी गयी जानकारी को सत्यापित करे।
यह भी पढ़े :  Ayushman App Download: अब घर बैठे परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड PDF में डाउनलोड करे

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की मुख्य बाते

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना
योजना शुरू की गई12 फ़रवरी 2019
राज्यमध्यप्रदेश
कितने दिन का रोजगार100 दिन
विभागनगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश
योजना का उद्देश्य युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थीशहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवा
आधिकारिक वेबसाइटyuvaswabhimaan.mp.gov.in

MP Yuva Swabhiman Yojana आवेदन की स्थिति देखे

  • yuvaswabhimaan.mp.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदन करे पर क्लिक करे।
  • एक नए पेज में अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करें पर क्लिक करे।
  • अपनी युवा आप्लिकेशन आईडी दर्ज कर आवेदन की स्थिति देखे।

युवा स्वाभिमान प्रोफ़ाइल अपडेट कैसे करे?

  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग के yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाए।
  • इसके बाद आवेदन करे पर क्लिक करे।
  • एक नए पेज में प्रोफ़ाइल अपडेट करें पर क्लिक करे।
  • अपनी युवा आप्लिकेशन आईडी दर्ज कर अपनी प्रोफाइल को अपडेट तथा प्रोफाइल को देख सकते है।

Yuva Swabhiman Yojana का क्रियान्‍वयन

  • योजना के संचालन के लिए संबंधित शहरी नगरीय निकाय (नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद्) नोडल एजेन्‍सी के रूप में कार्य करेगी।
  • नगरीय निकाय में पंजीयन के दौरान प्रत्‍येक पात्र युवा से दो तरह के विकल्‍प लिए जाएंगे
    1. निकाय द्वारा चिन्‍हांकित कार्यो में से कार्य हेतु विकल्‍प, जैसे – सम्‍पत्ति कर की वसूली, जल कर की वसूली, सम्‍पत्ति कर हेतु सर्वे, निर्माण कार्यो में श्रमिक के रूप में कार्य
    2. कौशल प्रशिक्षण हेतु क्षेत्र (Trade) का चयन जिसमें करियर बनाने की रूचि हो।
  • युवक/युवती को जो कार्य सौंपा जाएगा, प्रथम 10 दिन में निकाय द्वारा उस कार्य को सुचारू रूप से करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अगले 90 दिन में युवक/युवती द्वारा कार्य किया जाएगा।
  • कार्य के समय के अलावा, प्रात: कालीन अथवा सायंकाल के घण्‍टो में, चयनित क्षेत्र में कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए नोडल विभाग कौशल विकास विभाग होगा।
  • प्रतिमाह 4,000 रूपये युवक/युवती के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • कार्य की अवधि एक माह से कम होने पर सामानुपातिक दर से भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़े :  MP फ्री सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना ऑनलाइन आवेदन फार्म 2024 | कौशल विकास केंद्र की विभिन्न योजनाये

म.प्र. लाड़ली लक्ष्मी योजना

Yuva Swabhiman Yojana चयन प्रक्रिया 

  1. पात्र अभ्यर्थी युवा स्वाभिमान योजना पोर्टल www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर पंजीयन कर अभिस्वीकृति-पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करेंगे। पोर्टल द्वारा उन्हें ‘पहले-आओ, पहले-पाओ‘ FCFS (First Come First Serve) आधारित कार्य आवंटन किया जायेगा।
  2. चयनित नगरीय निकाय पर प्रत्यक्ष रूप से उनकी ऑनबोर्डिंग की जायेगी जिसकी पूर्व सूचना उन्हें उनके मोबाईल पर SMS एवं मोबाईल एप पर दी जायेगी।
  3. ऑनबोर्डिंग के समय नगरीय निकाय के नोडल अधिकरी उनका आधार-आधारित-सत्यापन (e-KYC) करेगें तथा निकाय स्तरीय दस दिवसीय प्रशिक्षण संचालित करेंगे।
  4. इसके बाद 90 दिवस तक 4 घंटे नगरीय द्वारा आंवटित विहित कार्य में नियोजन एवं 4 घंटे कौशल एवं तकनीकी विकास हेतु प्रषिक्षण दिया जायेगा।
  5. कार्य में 33% एवं प्रशिक्षण में 70% न्यूनतम में उपस्थिति होने पर ही अभ्यर्थी स्टाइपेण्ड भुगतान हेतु पात्र होगा।
  6. भुगतान की समस्त सूचनाएं अभ्यर्थी को SMS के द्वारा दी जाएगी।
  7. निकाय के नोडल अधिकारी पोर्टल पर अभ्यार्थियों की ऑनबोर्डिंग, आधार आधारित बायोमेट्रिक e-KYC द्वारा करेगे और अभ्यर्थी को एक सुपरवाइजर से मैप करेगे।

युवा स्वाभिमान कौशल प्रशिक्षण

  • निकाय पर 10 दिवस के प्रशिक्षण के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा 90 कार्य दिवस तक प्रतिदिन 4 घंटे विहित कार्य एवं 4 घंटे कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • कौशल प्रशिक्षण का कार्य मध्यप्रदेश रोजगार निमार्ण एवं कौशल विकास बोर्ड के तत्वाधान में ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर द्वारा मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना या प्रधान मंत्री कौशल संवर्द्धन योजना के पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ कर 90 कार्य दिवसो तक उसके कार्य घंटो के बाहर सामान्यतः प्रातः अथवा संध्या में दिया जायेगा।

युवा स्वाभिमान योजना उपस्थिति 

उपस्थिति दर्ज करने का दायित्व निकाय मे सुपरवाइजर एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पर टेनिंग सर्विस प्रोवाइडर का होगा।

प्रश्न उत्तर : (Question and answer)

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना” क्या है?

शहरी बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना।

यदि युवा शहर में रह रहा है किंतु उसका आधार कार्ड में पता ग्रामीण क्षेत्र का है तो क्या वे योजना का लाभ ले सकते है?

युवा को एक स्वप्रमाणन देना होगा की वह शहरी क्षेत्र का निवासी है।

यदि मेरी ऑनबोडिंग हो गई है और मेरा खाता आधार से लिंक नहीं है तो क्या होगा?

यदि आपकी ऑनबोडिंग हो गई है तो यह सुनिश्चित करें की आपका बैंक खाता आधार से भी लिंक हो।

क्या “मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना“ का लाभ किसी वर्ग विशेष के लिये है?

नहीं, प्रत्येक वर्ग के शहरी बेरोजगार युवा योजना का लाभ ले सकते है।

क्‍या इस योजना का लाभ सिर्फ पढ़े-लिखे लोग ही ले सकेंगे?

ऐसी कोई बाध्यता नहीं है किंतु कौशल प्रशिक्षण के लि ट्रेड अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है।

क्‍या 100 दिन पूरे होने पर उसी वर्ष में दूसरी बार रोजगार के लिए आवेदन किया जा सकता है?

नहीं, एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। किंतु अगले वर्ष दोबारा आवेदन कर सकते है।

क्‍या निकायों में इस योजना के पात्र हितग्राहियों की संख्या निर्धारित होगी?

निकाय में कार्यो तथा काँशल प्रशिक्षण की उपलब्धता के आधार पर संख्या का निर्धारण होगा।

अगर अधिक आवेदन प्राप्त हुए तो सभी को “अवसर कैसे प्राप्त होगा?

पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर।

यह योजना विशेष निकायों तक सीमित है या सम्पूर्ण राज्य में लागू है?

योजना संपूर्ण राज्य में लागू है लेकिन प्रथम चरण में 50 निकायों में पंजीयन कर्ता लाभ ले सकेगा।

प्रथम चरण में निकायों का चयन किस आधार पर किया गया है?

जिन निकायो में प्रधानमंत्री कौशल योजना, मुख्यमंत्री कौशल योजना व प्रशिक्षण पार्टनर माँजूद है वही लागू है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment