Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » (Registration) राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता

(Registration) राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। Mukhyamantri laghu Udyog Protsahan Yojana Rajasthan apply online मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना उद्योग विभाग राजस्थान सरकार की एक महत्पूर्ण मुख्य योजना सूचि में शामिल है। मुख्यमंत्री लोन योजना राजस्थान, लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत कम ब्याज पर ऋण दिया जाता है। इस पोस्ट में Mukhyamantri laghu Udyog Yojana से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी है। आइये जानते है laghu Udyog Rajasthan के बारे में और जरुरी बाते।

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

इस लेख के बारे में !

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2024

Mukhyamantri laghu Udyog Protsahan Yojana के तहत 25 लाख से 10 करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत लोन की प्रकृति समग्र ऋण, सावधि ऋण तथा कार्यशील पूंजी ऋण हो सकती है। 10 लाख तक के लोन के लिए कोई भी कॉलेटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ेगी। योजना में 25 लाख के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दर, 25 लाख से 5 करोड़ के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दर, 5 करोड़ से 10 करोड़ के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दर लगती है।

राज्य में उद्योग धंदो, व्यवसायों की सरल स्थापना के लिए एवं सभी वर्गो के लोगो को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से कम ब्याज पर अनुदान युक्‍त ऋण/लोन उपलब्ध कराया जाता है। इससे युवाओ को अपना स्वयं का उद्यम स्थापना में आसानी होगीऔर आस-पास के व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़े :  Stand up India Yojana 2024: स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता | लाभ

लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

Mukhyamantri laghu Udyog Protsahan Yojana का प्रमुख उद्देश्य स्वयं के उद्यम की स्थापना या पहले से स्थापित उद्यम का विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिए कम लगत ब्याज पर ऋण प्रदान करना है। ऐसा करने से राज्य में रोजगार के नवीन अवसरों में बढ़ोतरी होगी। इससे न केवल उद्यम व रोजगार के लिए आसान ऋण की उपलब्धता संभव हो सकेगी, बल्कि इसके बाद उन्‍हें उद्यम के अन्य चरणों हेतु केन्द्रीय या राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का बेहतर लाभ भी मिलेगा।

Key highlights of Mukhyamantri laghu udyog protsahan yojana

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
योजना कब शुरू की गई17 दिसंबर 2019
किसके द्वारा शुरू किया गयाराज्य सरकार वित्त पोषित 
आवेदन फॉर्म Available 
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 
योजना का उद्देश्यउद्यम स्थापना के लिए ऋण प्रदान करना 
लाभार्थीराज्य के लोग 
आधिकारिक वेबसाइट industries.rajasthan.gov.in
योजना का प्रकारपारिवारिक, व्यक्तिगत
योजना अवधी 31 मार्च 2024

Mukhyamantri laghu Udyog Protsahan Yojana पात्रता 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना आवश्यक होगी।
  • स्वयं सहायता समूह या इन समूहों के समूह का राज्य सरकार के किसी विभाग के अन्तर्गत रेजिस्टर्ड होना तथा भागीदारी फर्म, एल.एल.पी.फर्म एवं कम्पनी की स्थिति में उनका नियमानुसार पंजीकृत होना जरुरी है।

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में ये बैंक ऋण प्रदान करेगी 

मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना अन्तर्गत निम्नलिखित वित्तीय संस्थाएं बैंक ऋण उपलब्ध करा सकेंगी:-

  • राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राधिकृत निजी क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक तथा अनुसूचित स्मॉल फाईनेंस बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • राजस्थान वित्त निगम
  • सिडबी

Mukhyamantri laghu Udyog Yojana का लाभ 

» योजना का प्रकार – अनुदान
» अनुदान प्रदान करने का माध्यम – डीबीटी ऑनलाइन
» भुगतान विवरण की विधि- ONLINE
» भुगतान किया जायेगा –  20 त्रैमासिक किश्तों में 60 महीनों तक देय।

लघु उद्योग लोन योजना योजना कियान्वयन एजेन्सी

मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना का कियान्वयन उद्योग विभाग के अधीन जिलों में कार्यरत जिला उद्योग केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यालय आयुक्त उद्योग राज्य स्तर पर योजना के कियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल एजेन्सी होगा।

यह भी पढ़े :  {पथ विक्रेता योजना 10 हजार रु} Pradhan Mantri Path Vikreta Yojana 2024: पीएम स्वनिधि योजना रजिस्ट्रेशन

योजना ऋण समय सीमा

Mukhyamantri laghu Udyog Protsahan Yojana के अन्तर्गत बैंकों द्वारा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार आधारित उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण के उद्देश्य हेतु संयत्र एवं मशीन, वर्क शेड भवन, फर्नीचर, उपकरण, कच्चे माल इत्यादि के लिए अधिकतम 10 करोड़ रू तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की ऋण राशि एवं ब्याज दर 

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना अधिकतम ऋण राशि एवं  ब्याज दर

mukhyamantri laghu udyog protsahan yojana intrest rate
अधिकतम ऋण राशिब्याज अनुदान दर 
25 लाख रु8 प्रतिशत
25 लाख रु से 5 करोड़ तक6 प्रतिशत
5 करोड़ से 10 करोड़ तक5 प्रतिशत

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन दस्तावेज 

Mukhyamantri laghu Udyog Protsahan Yojana के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा :-

Mukhyamantri laghu udyog protsahan yojana rajasthan apply online: योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन जमा किये जायेंगे। 10 लाख रुपये तक के ऋण आवेदन बिना किसी साक्षात्कार के सीधे बैंकों को अग्रेषित किए जा सकते हैं, और रुपये से ऊपर के ऋण जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा जांच के बाद बैंक को अग्रेषित किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in लिंक पर जाना होगा। और सिटीजन ऐप पर जाकर एमएलयूपीवाई आइकन पर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े :  Devnarayan Scooty Yojana 2024 List: देवनारायण स्कूटी योजना
SSO वेबसाइट लिंक क्लिक करे
कमिश्‍नर इंडस्‍ट्री लिंकक्लिक करे 

प्रश्न – उत्तर 

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना ऋण अवधी कितनी होगी?

Mukhyamantri laghu udyog protsahan yojana में बैंकों द्वारा दिए गए ऋण/लोन पर ब्याज अनुदान की अधिकतम अवधि 5 वर्ष होगी। बैंक ऋण की कुल अवधि 5 वर्ष से अधिक हो सकती है, ऐसी स्थिति में ब्याज अनुदान मात्र 5 वर्ष तक ही देय होगा। बैंकों द्वारा ऋणी को अधिकतम 6 माह की अवधि तक ऋण अदायगी में शिथिलता प्रदान की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कब शुरू की गई?

17 दिसंबर 2019

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment