Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » नया फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023: New Free Gas Connection Online Registration

नया फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024: New Free Gas Connection Online Registration

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

अगर आप नया फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 (new gas connection online) लेना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे आप आसानी से गैस कनक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आपको कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी और कौन सी और दूसरी जानकारी की आवश्यकता होगी। इस लेख में आपको नया गैस कनेक्शन की कीमत, नया गैस कनेक्शन कैसे ले जरुरी जानकारी दी जाएगी। आप घर बैठे LPG New Free Gas Connection Registration कर सकते है।

New Gas Connection Registration

नया गैस कनेक्शन कैसे ले 2024 

New Gas Connection Online 2024: अब आप कोई भी कंपनी का नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ले सकते है। गैस प्रदाता कंपनियों ने नई गैस कनेक्शन प्रक्रिया को बहुत सरल कर दिया है। चाहे भारत गैस हो या इंडने सभी कम्पनिया गैस कनेक्शन बहुत आसानी से मिल जाता है। उज्ज्वला योजना के तहत पात्र आवेंदनकर्ता फ्री गैस कनेक्शन भी ले सकता है। इसका भी आवेदन ऑनलाइन होता है। इस लेख में कैसे नए एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करे के बारे में बताया गया है।

योजना का नामफ्री एलपीजी कनेक्शन, नया गैस कनेक्शन, उज्ज्वला योजना 2.0 
विभाग ऊर्जा मंत्रालय 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन /ऑफलाइन 
योजना का उद्देश्यगैस कनेक्शन प्रदान करना 
लाभार्थीसभी 
आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in/

देश की प्रमुख एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदाता कंपनिया

हमारे देश में मुख्य रूप से तीन नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अग्रणी कंपनिया नया गैस कनेक्शन प्रदान करती है।

यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस, जरुरी दस्तावेज, पात्रता
नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20221. इंडने गैस        2. भारत गैस      3. एचपी गैस 

एलपीजी गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करे

हम आपको यहाँ पर तीनो कम्पनियो में नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे के बारे में एक-एक करके बताएँगे। इसके लिए अपने पास जरुरी दस्तावेज पास रखे। नया गैस कनेक्शन कैसे अप्लाई करें? इसके बारे में जानकारी दी गयी है।

इंडेन गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

Indane Gas New Connection Online: इंडेन नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाना होगा।

indane gas new connection
  • इसके बाद न्यू कनेक्शन लिंक पर क्लिक करे। 
  • कस्टमर लॉगिन पेज ओपन होगा उसमे रजिस्टर नाउ बटन पर क्लिक करे 
  • रजिस्टर फॉर्म में सभी जानकारी भरे के सब्मिट करे 
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज कर सत्यापित करे 
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सब्मिट करे। 

भारत नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

Bharat gas Free new connection : भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन इसके लिए आपको आधिकारिक भारत गैस वेबसाइट पर जाना होगा। my.ebharatgas.com लिंक पर क्लिक करे

bharat gas new connection
  • इसके बाद रजिस्टर फॉर एलपीजी कनेक्शन लिंक पर क्लिक करे।
  • एक नए पेज में रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी निर्देश दिए जायेंगे। केवाईसी दस्तावेज के बारे में जानकारी दी जाएगी
भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन
  • आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड दस्तावेज केवाईसी के लिए उपलब्ध होना चाहिए।
  • इसके बाद टाइप ऑफ़ कनेक्शन में कोई एक चुने।
  • आप उज्ज्वला 2.0 या रेगुलर कनेक्शन में से कोई एक चुने।
  • अब आपका राज्य और जिला चुन कर शो लिस्ट पर क्लिक करे
  • अपना नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर चुने। और कंटीन्यू बटन पर क्लिक करे
भारत गैस कनेक्शन
  • फॉर्म में सभी जानकारी भर कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे

एचपी गैस कनेक्शन ऑनलाइन फॉर्म

HP Gas New Connection: आप एचपीगैस कनेक्शन का आवेदन ऑनलाइन www.myhpgas.in पर क्लिक करे

hp gas new connection
  • इसके बाद कनेक्शन का प्रकार – नियमित कनेक्शन पंजीकरण या उज्ज्वला योजना लाभार्थी कनेक्शन चुने
  • अपने राज्य और जिले को चुने
  • अपने जिले के डिस्ट्रीब्यूटर को चुने
  • नया गैस कनेक्शन फॉर्म भर कर सब्मिट करे।
यह भी पढ़े :  Cowin Child Registration 2024: 15 से 18 आयु वर्ग टीकाकरण कोविन पोर्टल पर ऐसे रजिस्ट्रेशन करे

नया फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट फोटो
  4. राशन कार्ड

नया गैस कनेक्शन की कीमत 2024

New Gas connection price: इंडियन गैस कनेक्शन price – पूर्वोत्तर राज्यों में नई गैस कनेक्शन कीमत 1,150 रुपये है।

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने पर फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है। इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

न्यू गैस कनेक्शन चेक स्टेटस 

नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन स्टेटस लिए आपको एचपी, इंडेन या भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

न्यू गैस कनेक्शन चेक स्टेटस 
  • इसके बाद चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करे।
  • फॉर्म में रेफ़्रेन्स नंबर दर्ज करे
  • डेट ऑफ़ बर्थ और कॅप्टचा कोड इंटर करे
  • इसके बाद चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करे

प्रश्न -उत्तर New Gas Connection Online

प्रश्न : नया गैस कनेक्शन कैसे ले?

फ्री गैस कनेक्शन के लिए आपको पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in/ujjwala2 पर जा कर आवेदन करना होगा।

प्रश्न : गैस कनेक्शन का फॉर्म कैसे भरें?

आधिकारिक एचपी, इंडेन या भारत गैस की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

3 thoughts on “नया फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024: New Free Gas Connection Online Registration”

Leave a Comment