प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन 2024: Registration, KYC PDF Form Download

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Pradhan Mantri Ujjwala gas Yojana 2024: प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना हमारा देश गांवो का देश है। अधिकतर गांवो के लोग घर पर पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन जैसे : कोयला, गोबर के उपले, लकड़ी आदि का उपयोग करते है। इन ईंधनों के उपयोग से ग्रामीण महिलाओ के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिससे उनको कई गंभीर बीमारियों होने का खतरा रहता है। तथा इन ईंधनों को जलाने से हानिकारक धुँवा निकलता है, जिससे वातवरण में वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। जिससे लोगो को साँस लेने में तकलीफ तथा ऑक्सीजन की कमी आज के समय सबसे बड़ी समस्या है। वातावरण में जहरीली गैसों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 PM Sarkari ujjwala com yojana दूसरे चरण को शुरू किया है। इस लेख में उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Pradhan Mantri ujjwala yojana online apply के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

pm ujjwala yojana

इस लेख के बारे में !

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana 2.0: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्र बीपीएल परिवारों को गैस एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। PMUY योजना के तहत गैस कनेक्शन परिवार के महिला मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है। इसमें सरकार ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (pradhan mantri ujjwala yojana) के दूसरे चरण प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 (PM Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत की। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देंगे।

PM Ujjwala Gas Yojana 2024

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) भारत सरकार ने 1 मई 2016 में ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ (PMYU) को एक प्रमुख योजना के रूप में प्रस्तुत किया। उज्जवला योजना का नारा “स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन” के द्वारा ग्रामीण परिवारों को रसोई गैस से स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 को शुरू किया है। योजना के तहत 1 करोड़ LPG कनेक्शन, जो लोग पहले चरण में शामिल नहीं हो सके, उन्हें उज्जवला योजना गैस कनेक्शन फ्री प्रदान किये जायेगे।

इसलिए हमें इन ईंधनों का इस्तेमाल न करते हुए एलपीजी गैस (LPG ujala GAS ) का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि वातावरण में वायु प्रदूषण मुक्त रहे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कुल कनेक्शन 

उज्ज्वला योजना अंतर्गत वर्ष 2016 से 30 जुलाई 2021 तक कुल 7,99,95022 फ्री गैस कनेक्शन (ujjwala yojana free gas cylinder) दिए गए। लगभग 8 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किये गए। देश के सभी राज्यों के गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कनेक्शन दिए गए। इससे देश की महिलाये एक स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ खाना बनाएगी 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना क्या है? 

PM Ujjwala Yojana 2.0 : उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत लाभार्थी महिला को गैस कनेक्शन के साथ स्टोव और भरा हुआ सिलेंडर फ्री दिया जायेगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार (Central Government) इस वित्तीय वर्ष 2021- 22 में लगभग एक करोड़ गैस कनेक्शन गरीबों को मुफ्त में बांटेगी। योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजी काम को भी कम कर दिया गया है।

एड्रेस प्रूफ जमा नहीं करना पड़ेगा 

उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासी परिवार को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन भर कर के इस योजना का लाभ उठा सकता है।

जो पहले चरण में शामिल नहीं, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी 

my lpg ujjwala yojana list: वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत 1 करोड़ pm ujjwala yojana LPG कनेक्शन बांटने के लिए अलग से सरकार ने फंड जारी किया है। sarkari ujjala.com कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में शामिल नहीं हो सके थे।

उज्ज्वला योजना 2016 में हुई थी शुरू 

उज्ज्वला योजना 1.0 को वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन फ्री देना का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद वर्ष 2018 में इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सात और श्रेणी की महिलाओं को इसका लाभ देना शुरू किया गया था। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बगान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोगों को भी शामिल कर लिया गया था।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना – पात्रता, रजिस्ट्रेशन

Key Highlights Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

योजना का नामप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0
योजना शुरू की गयी10 अगस्त 2021
किसके द्वारा शुरू किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योजना का उद्देश्यफ्री गैस कनेक्शन प्रदान करना
लाभार्थीसभी पात्र व्यक्ति
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन फॉर्मउपलब्ध है 
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmuy.gov.in

Ujjwala Gas Yojana के मूल बिंदु 

  • उज्ज्वला योजना के तहत मार्च 2020 तक वंचित परिवारों को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य था।
  • इस योजना के तहत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने से एलपीजी कवरेज को 1 मई 2016 को 62% से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2021 को 99.8% करने में मदद मिली है।
  • वित्त वर्ष 21-22 के केंद्रीय बजट के तहत, पीएमयूवाई योजना 2.0 के तहत अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का प्रावधान किया गया है। इस चरण में प्रवासी मजदुर परिवारों को विशेष ध्यान दिया जायेगा।

उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए पात्रता 

  1. निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी से संबंधित वयस्क महिला।
    • अनुसूचित जाति परिवार
    • अनुसूचित जनजाति परिवार
    • Pradhan Mantri Awas Yojana (Gramin)
    • चाय और पूर्व- चाय बागान जनजातियाँ
    • वनवासी
    • सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग
    • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
    • द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
    • एसईसीसी परिवार (एएचएल टिन)
    • 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. एक ही घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

पीएम उज्ज्वला योजना आवश्यक दस्तावेज़

  1. उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC अनिवार्य है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
  2. जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है/ राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
  3. प्रवासी आवेदकों के लिए : पारिवारिक संरचना/स्व-घोषणा प्रमाण करने वाला दस्तावेज़/खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन भर कर जमा करना होगा।
  4. उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासी परिवार को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
  5. दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार। 
  6. पते का प्रमाण – आधार कार्ड  को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लिया जाएगा यदि उसी पते पर कनेक्शन की आवश्यकता है। ऐसे में सिर्फ आधार ही काफी है।
  7. गैस सब्सिडी लेने के लिए :  बैंक खाता संख्या और IFSC

(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)

उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

Pradhan mantri ujjwala yojana online apply 2024 : उज्ज्वला 2.0 गैस कनेक्शन, Ujjwala 2.0 Apply लेने के लिए आपको Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पीएमयूवाई पर जाना होगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0
  • ऊपर मेनू सेक्शन में “Apply for Ujjwala 2.0 connection” पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर Eligibility criteria to avail connection under Ujjwala 2.0 तथा Ujjwala 2.0 Connection Documents required की जानकारी दिखेगी।
  • Click Here to apply for New Ujjwala 2.0 Connection‘ पर क्लिक करे।
  • एक पॉपअप बॉक्स में गैस वितरक कपनियों के नाम दिखेंगे।
  • आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक को या तो वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनुरोध प्रस्तुत करके आवेदन कर सकते हैं।
  • ‘Click here to Apply’ पर क्लिक करे।
  • Ujjwala 2.0 connection फॉर्म खुलेगा। उसमे सभी जरुरी जानकारी भर के जमा करे।
  • इसके बाद pradhanmantri ujjwala yojana list ऑनलाइन देख सकते है।

Ration Card On Mobile : मेरा राशन ऐप्प योजना

उज्जवला योजना 2.0 फॉर्म कैसे भरे 

  • Apply for New Ujjwala 2.0 Connection‘ फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से ओपन करे।
  • फॉर्म में अपना राज्य ओशन ऑप्शन में से चुने।
  • अपना जिला तथा पिन कोड दर्ज करे।
  • गैस डिस्ट्रीब्यूटर चुने।
  • आपका नाम जैसा की आधार कार्ड में है, फॉर्म में दर्ज करे।
  • एड्रेस दर्ज करे
  • मोबाइल नंबर इंटर करे।
  • कॅप्टचा कोड लिखे।
  • ‘Generate OTP’ पर क्लिक करे।
  • ओटीपी के द्वारा गैस कनेक्शन फॉर्म को सत्यापित करे।
  • इस तरह से आप Ujjwala 2.0 Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी जरुरी PDF फार्म हिंदी में डाउनलोड करे

lpg gas free connection registration form: ऑफलाइन आवेदन PDF फॉर्म दस्तावेज़, जिन्हें आपके निकटतम एलपीजी वितरक के पास जमा किया जाना है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे
PMUY केवाईसी फॉर्मडाउनलोड करे
पूरक केवाईसी दस्तावेज और घोषणा पत्रडाउनलोड करे
प्रवासियों के लिए स्व घोषणा पत्र (अनुलग्नक – I )डाउनलोड
स्थापना पूर्व जांच (अनुलग्नक II)डाउनलोड करे
नए एलपीजी कनेक्शन के लिए केवाईसी फॉर्मडाउनलोड Now
पहल से जुड़ने के लिए फॉर्मफार्म डाउनलोड

PM Ujjwala Gas Yojana अन्य फार्म

एलपीजी कनेक्शन के हस्तांतरण/नियमन के लिए एकीकृत प्रपत्रडाउनलोड
एलपीजी कनेक्शन को फिर से चालू करने के लिए प्रारूपडाउनलोड करे
बैंक के साथ आधार लिंकिंग के लिए एनपीसीआई प्रपत्र (बैंक में जमा किया जाए)डाउनलोड PDF
टर्मिनेशन वाउचर के तहत नए कनेक्शन या कनेक्शन के लिए घोषणाडाउनलोड
अंशदान/टर्मिनेशन वाउचर खो जाने पर घोषणाडाउनलोड
एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए सहमति प्रपत्र (एलपीजी वितरक को प्रस्तुत किया जाए)डाउनलोड
पहल (डीबीटीएल) योजना के लिए शिकायत निवारण प्रपत्रडाउनलोड

पीएमयूवाई योजना लाभ

PMUY कनेक्शन के लिए नकद सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है –

  • सिलेंडर की सुरक्षा जमा –  14.2 किलो सिलेंडर के लिए रु 1250  तथा  5 किलो के सिलेंडर के लिए रु 800
  • प्रेशर रेगुलेटर – रु. 150
  • एलपीजी नली – रु 100
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – रु. 25
  • निरीक्षण / स्थापना / प्रदर्शन शुल्क – रु 75

इसके अतिरिक्त, सभी ujjwala yojana लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा उनके जमा मुक्त कनेक्शन के साथ पहली एलपीजी रिफिल और स्टोव (हॉटप्लेट) दोनों मुफ्त प्रदान किए जाते है। 

Ujjwala Gas Yojana FAQ 

प्रश्न: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का पहला चरण कब शुरू हुआ था?

पीएम उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को शुरू की गयी थी।

प्रश्न: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 दूसरा चरण कब शुरू हुआ था?

उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण 10 अगस्त 2021 को शुरू हुआ।

प्रश्न: क्या प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत फ्री में गैस कनेक्शन मिलेगा?

जी हाँ उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में भी फ्री में गैस कनेक्शन दिया जायेगा। इसमें गैस की टंकी के साथ गैस चूल्हा और रेगुलेटर भी फ्री में दिया जायेगा।

प्रश्न: उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन पत्र में सभी जरुरी जानकारी भर कर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट फोटो के साथ नजदीकी एलपीजी वितरण कंपनी में फॉर्म जमा करना होगा। इसमें आपको स्पष्ट करना होगा की आपको 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर चाहिए या फिर 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर चाहिए। आप आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आधार eKyc के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment