Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023: Caste Certificate Rajasthan Online Apply

Rajasthan Caste Certificate Online Apply 2024: राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Rajasthan Jati Praman Patra online form 2024: जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो यह सत्यापित करता है की आप किस जाति विशेष के व्यक्ति है। आपका कोन सा समुदाय है एवं आपके धर्म को भी दर्शाता है। जाति प्रमाण पत्र राजस्थान (edistrict Emitra Rajasthan Caste Certificate) आपको बहुत सी जगहों पर जरुरी होता है। जैसे छात्रवृति और प्रवेश प्रक्रिया लेते समय जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इस लेख में राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरे, E District Rajasthan Caste Certificate चेक राजस्थान इसके ऊपर पूरी जानकारी दी गयी है।

Rajasthan Caste Certificate

Rajasthan Caste Certificate 2024

E district Emitra Rajasthan caste certificate online application राजस्थान जाति प्रमाण पत्र (Jati Praman Patra Rajasthan) एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। सरकारी योजनाओ से लेकर परिवार के व्यक्ति को अनेक योजनाओ की पात्रता के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। नोकरियो में, राशन कार्ड बनवाने के लिए, छात्रों के स्कुल प्रवेश के समय आदि जगह जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। योजनाओ की पत्रता के लिए जाति प्रमाण पत्र (Rajasthan Caste Certificate) बहुत उपयोगी होता है।

यह भी पढ़े :  Kalibai Scooty Yojana 2024: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र पात्रता 

Caste Certificate Rajasthan ऐसी सभी श्रेणियों के लोगो को प्रदान किये जाते है। जिनको सविंधान के अंतर्गत विशेष जातियों की श्रेणी में रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, ओबीसी, सामान्य निर्धन वर्ग के लोग जाति प्रमाण पत्र (RJ Caste Certificate) की पात्रता रखते है।

जाति प्रमाण पत्र कब जरुरी होता है 

  • राशन कार्ड बनवाते समय जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है
  • स्कुल में प्रवेश के समय
  • छात्रवृति लेने के लिए
  • नौकरी के समय
  • सरकारी योजनाओ में सब्सिडी के लिए

Caste Certificate Rajasthan Key Point 

योजना का नामराजस्थान जाति प्रमाण पत्र (Rajasthan Caste Certificate)
विभागग्रामीण विकास विभाग
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइटeMitra

जाति प्रमाण पत्र के लाभ 

  • सरकारी नौकरी में लाभ मिलता है
  • छात्रवृति का लाभ
  • सरकारी योजनाओ में पात्रता

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज राजस्थान 

  1. पासपोर्ट फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. भामाशाह कार्ड
  4. जन आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. राशन कार्ड
  7. भूमि की जमाबंदी

Caste Certificate Rajasthan Online Apply 

Jati praman patra Rajasthan online apply: जाति प्रमाण पत्र (Rajasthan Caste Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ई मित्र की आधिकारिक जाति प्रमाण पत्र वेबसाइट rajasthan emitra.rajasthan.gov.in पर जान होगा।

  • इसके बाद ई मित्र पोर्टल पर Login बटन पर क्लिक करे
  • sso.rajasthan.gov.in पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे।
  • अपना SSO ID और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे
  • ई मित्र सेवाएं को चुने
  • ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र को चुने
  • अपनी सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे
  • और फॉर्म में दस्तावेज अपलोड करे
  • आखरी में फॉर्म को सब्मिट करे

Emitra Cast Certificate token status

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करने के लिए emitra token status check आधिकारिक वेबसाइट से कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन check कर सकते है।

Emitra Cast Certificate token status

Download caste certificate rajasthan by token no: इसके लिए emitra.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट – लिंक पर क्लिक करे

ईमित्र ऑनलाइन फॉर्म की ट्रांसेक्शन आईडी या आवेदन क्रमांक दर्ज करे। सर्च बटन पर क्लिक कर जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति देख सकते है।

यह भी पढ़े :  PMFME Scheme 2024: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक राजस्थान

Rajasthan caste certificate जाति प्रमाण पत्र देखे: ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपको SSO ID और Password दर्ज करना होगा।
  • आपको जाति प्रमाण पत्र की लिंक दिखेगी
  • इस पर क्लिक करे
  • आपको obc certificate rajasthan, st sc जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस दिख जाएगा।

जाति प्रमाण पत्र राजस्थान डाउनलोड 2024

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र PDF डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा। आपने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था उस लिंक पर क्लिक करे। जाति प्रमाण पत्र राजस्थान डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे।

आपके पास राजस्थान जाति प्रमाण पत्र PDF में डाउनलोड हो जायेगा।

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र pdf

जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान pdf फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ई मित्र वेबसाइट पर जाए। या इस लिंक पर क्लिक कर जाति प्रमाण पत्र फार्म PDF फॉर्म डाउनलोड करे।

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र pdf

ST SC जाति प्रमाण पत्र पीडीऍफ़- फॉर्म डाउनलोड 

जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान pdf obc certificate rajasthan

सामान्य ओबीसी वर्ग जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान डाउनलोड करने के लिए – क्लिक करे 

लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक rajasthan के लिए आपको Rajasthan Single Sign On (SSO) पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आप चेक कर सकते है। या आप Emitra Kiosk Cast Certificate token status की डाइरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है।

जाति प्रमाण पत्र को अपडेट कैसे करें?

इसके लिए आपको ई मित्र कीओस्क केंद्र पर जाना होगा।

राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?

जाति प्रमाण पत्र एक ही बार बनवाने की आवश्यकता होती है।

राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

जाती प्रमाण तहसीलदार/ नायब तहसीलदार के द्वारा जारी किया जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment