Sharmik Card Yojna Rajasthan: प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कर्मकार श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ सीधे प्रदान करने के लिए ‘राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ (rajasthan shramik card registration) प्रक्रिया को शुरू किया है। आज e shramik card rajasthan लेख में श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan इसके बार में जानकारी दी गयी है। जिससे आप राजस्थान श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना का लाभ उठा सके।
Shramik Card Rajasthan 2024
श्रमिकों के उत्थान और सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan (rajasthan shramik card registration) करना आवश्यक है। इस श्रमिक कार्ड के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है। इससे सीधे केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ श्रमिक को मिलता है। इसलिए सभी मजदुर, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आदि को श्रमिक पंजीयन करना आवश्यक है।
- ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन
- राजस्थान श्रमिक कार्ड डाउनलोड
- श्रमिक कार्ड के फायदे
- ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड
- आई स्टार्टअप राजस्थान योजना ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना
ई श्रमिक कार्ड राजस्थान का उद्देश्य
श्रमिक कार्ड पंजीयन (e shramik card rajasthan registration) का मूल उद्देश्य सभी श्रमिकों को रजिस्टर करके यूनिक श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान करना। जिससे श्रमिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे और जल्दी मिल सके।
E Shramik Card Rajasthan के फायदे
- इससे श्रमिक को यूनिक आईडी मिलती है
- जिससे योजनाओ का लाभ सीधे मिलता है
- श्रमिकों को अलग से योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी
- श्रमिक आईडी कार्ड से श्रमिक का सत्यापन जल्दी हो जायेगा।
- देश एवं प्रदेश में कार्ड को मान्यता मिलती
- प्रदेश के सभी असंगठित श्रमिकों का डेटाबेस तैयार किया जायेगा।
- shramik card rajasthan पात्र सभी जनकल्याण योजनाओ का लाभ सीधे मिलेगा।
श्रमिक कार्ड राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
- SSO ID लॉगिन आईडी , पासवर्ड
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता संख्या
Shramik Card Rajasthan Online Registration
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan 2024: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- पोर्टल पर बाद Labour Department Management System (Online Application) लिंक पर क्लिक करे।
- आप SSO पोर्टल पर री डायरेक्ट हो जायेंगे।
- अपनी SSO ID और Password दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करे।
- Labour Department Application रेगिस्ट्रशन लिंक पर क्लिक करे।
- फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करे।
- श्रमिक फॉर्म को सब्मिट करे।
- आप्लिकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
या आप ई मित्र की सहायता से भी रजिस्ट्रेशन (rajasthan shramik card registration) करा सकते है।
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड राजस्थान
राजस्थान ई श्रमिक कार्ड आप आधिकारिक वेबसाइट पर Verify Registration No./License No./Application Status की मदद से देख सकते है। या नजदीकी ई मित्र कीओस्क सेंटर से श्रमिक कार्ड डाउनलोड प्रिंट ले।