Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » SSO ID Login Rajasthan: SSO Portal ID Registration कैसे करें?

SSO ID Login Rajasthan: SSO Portal ID Registration कैसे करें?

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Rajasthan SSO ID Portal Login Registration 2024: राजस्थान राज्य में अब नागरिक कोई भी सरकारी सेवा, प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकता है। इसके लिए सरकार ने राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल (Rajasthan Single Sign On Portal) को शुरू किया है।

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

पोर्टल सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉग इन (One Digital Identity for all Applications) होगा। यानि की Rajasthan sso id registration, राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के बाद एक ही आईडी के द्वारा आप कोई भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको दूसरी आईडी बनाने की जरूरत नहीं होगी।

राजस्थान एसएसओ आईडी 2024

SSO ID Rajasthan राजस्थान एसएसओ आईडी एक ऐसी यूनिक आईडी है जिसके द्वारा आप सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ एक ही पोर्टल पर ले सकते है। सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉग इन के द्वारा आप पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले SSO ID Rajasthan Registration Online राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसकी पूरी जानकरी निचे दी गयी है। ई मित्र एसएसओ की सहायता से (emitra sso) लॉगिन कर सकते है।

एसएसओ आईडी का उद्देश्य 

राजस्थान एसएसओ आईडी का मूल उद्देश्य राज्य के सभी आवेदन पत्र के लिए एक लॉगिन आईडी के साथ एक पोर्टल प्रदान करना। जिससे आवेदनकर्ता आसानी से एसएसओ आईडी से लॉगिन (SSO Id Login) कर आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़े :  Rajasthan Ration Card 2024: राजस्थान नई राशन कार्ड सूची डाउनलोड, ऑनलाइन आवेदन

Key Highlights Rajasthan SSO ID

सेवा का नामराजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
सेवा का प्रकारऑनलाइन
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार
योजना का उद्देश्यसभी एप्लीकेशन के लिए एकल लॉग इन पोर्टल
लाभार्थीराज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइटwww.sso.rajasthan.gov.in

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Rajasthan single sign on registration: Rajasthan SSO ID Registration, sso id registration rajasthan इसके लिए आपको आधिकारिक एसएसओ आईडी के पोर्टल Rajasthan SSO राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल – Rajasthan SSO ID Portal पर जाना होगा। इसके बाद आपको सभी जरुरी जानकारी के साथ राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न है :-

  • इसके बाद पोर्टल पर पंजीकरण बटन पर क्लिक करे।
  • यहाँ आप पंजीकरण जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड और गूगल आईडी के द्वारा कर सकते है।
  • आप इन्ही में से कोई एक चुने।
  • में यहाँ पर गूगल से पंजीकरण की प्रॉसेस बताऊंगा।
  • इसके बाद गूगल पर क्लिक करे।
  • अपना गूगल का ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे।
  • इसके बाद आपको गूगल रिडाइरेक्ट करेगा और एक लिंक देगा। इस पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी राजस्थान एसएसओ आईडी बन जाएगी। 
  • अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मेसेज आएगा।
  • और इसकी सूचना आपके जीमेल आकउंट पर भी भेज दी जाती है।

Rajasthan SSO Id Login

एसएसओ आईडी लॉगिन: राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID Rajasthan) लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल (Rajasthan SSO ID Portal) पर जाना होगा।

Rajasthan SSO Id Login

आपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।

कॅप्टचा कोड दर्ज कर – लॉग इन बटन पर क्लिक करे।

एसएसओ आईडी कस्टमर केयर नंबर

हेल्पडेस्क (कार्य दिवस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)

SSO helpdesk email ID पोर्टल पर इस लिंक पर क्लिक करे – हेल्पडेस्क विवरण

यह भी पढ़े :  Chiranjeevi Yojana Registration 2024: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन

प्रश्न -उत्तर – FAQ

Q . राजस्थान एसएसओ आईडी नाम भूल गए हैं, क्या करे?

Ans – यदि आप डिजिटल पहचान (SSOID/ उपयोगकर्ता नाम) एसएसओ आईडी भूल गए है तो आपको राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल पर जाना होगा। SSOID नाम भूल गए हैं लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद आप अपनी जन आधार, भामाशाह, आधार नंबर या जीमेल आईडी के द्वारा अपना एसएसओ आईडी पता कर सकते है।

Q . एसएसओ आईडी पासवर्ड भूल गये क्या करे?

Ans – इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर पासवर्ड भूल गए हैं ?लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद अपनी एसएसओ आईडी दर्ज करे। मोबाइल नंबर दर्ज कर, सब्मिट बटन पर क्लिक करे। आपके पासवर्ड आपके रेजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
पासवर्ड को रिकवर/रीसेट करने के लिए आप 9223166166 पर एसएमएस भेज सकते हैं। यानी RJ SSO PASSWORD टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 पर भेज दें।

Q . एसएसओ आईडी क्या होता है? ️

Ans – यह एक यूनिक आईडी होती है जिसके द्वारा राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल पर राज्य सरकार की योजनाओ का ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।

Q . एसएसओ आईडी से क्या-क्या कर सकते हैं?

Ans – SSO ID के द्वारा आप किसी भी योजना का ऑनलाइन आवेदन स्वयं भर सकते है।

Q . SSO ID कैसे खोलें?

Ans – आप राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी SSO ID बनवा सकते है।

Q . एसएसओ के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?

Ans – नागरिक जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड और जीमेल की सहयता से एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है।

Q . मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

Ans – आप SSO Raj – Single Sign On (Rajasthan SSO) मोबाइल एप अपने मोबाइल में इंसटाल कर, रजिस्ट्रेशन करके एसएसओ आईडी बना सकते है। SSO App link download

Q . Rajasthan SSO ID लॉगिन कैसे करे?

Ans – इसके लिए आपको राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल पर जा कर लॉगिन करना होगा।

Q . एसएसओ आईडी बनानी है क्या करे?

Ans – आपके पास जन आधार नंबर या भामाशाह नंबर या जीमेल आईडी होनी चाहिए। इनमे से किसी एक की सहायता से आप एसएसओ आईडी बना सकते है।

Q . एसएसओ आईडी न्यू अकाउंट कैसे बनाये?

Ans – Rajasthan Single Sign On पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप एसएसओ आईडी न्यू अकाउंट बना सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment