Rajasthan SSO ID Portal Login Registration 2024: राजस्थान राज्य में अब नागरिक कोई भी सरकारी सेवा, प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकता है। इसके लिए सरकार ने राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल (Rajasthan Single Sign On Portal) को शुरू किया है।
पोर्टल सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉग इन (One Digital Identity for all Applications) होगा। यानि की Rajasthan sso id registration, राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के बाद एक ही आईडी के द्वारा आप कोई भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको दूसरी आईडी बनाने की जरूरत नहीं होगी।
राजस्थान एसएसओ आईडी 2024
SSO ID Rajasthan राजस्थान एसएसओ आईडी एक ऐसी यूनिक आईडी है जिसके द्वारा आप सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ एक ही पोर्टल पर ले सकते है। सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉग इन के द्वारा आप पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले SSO ID Rajasthan Registration Online राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसकी पूरी जानकरी निचे दी गयी है। ई मित्र एसएसओ की सहायता से (emitra sso) लॉगिन कर सकते है।
एसएसओ आईडी का उद्देश्य
राजस्थान एसएसओ आईडी का मूल उद्देश्य राज्य के सभी आवेदन पत्र के लिए एक लॉगिन आईडी के साथ एक पोर्टल प्रदान करना। जिससे आवेदनकर्ता आसानी से एसएसओ आईडी से लॉगिन (SSO Id Login) कर आवेदन कर सकता है।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
- राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन
Key Highlights Rajasthan SSO ID
सेवा का नाम | राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन |
सेवा का प्रकार | ऑनलाइन |
किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्थान सरकार |
योजना का उद्देश्य | सभी एप्लीकेशन के लिए एकल लॉग इन पोर्टल |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
आधिकारिक वेबसाइट | www.sso.rajasthan.gov.in |
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Rajasthan single sign on registration: Rajasthan SSO ID Registration, sso id registration rajasthan इसके लिए आपको आधिकारिक एसएसओ आईडी के पोर्टल Rajasthan SSO राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल – Rajasthan SSO ID Portal पर जाना होगा। इसके बाद आपको सभी जरुरी जानकारी के साथ राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न है :-
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे – sso.rajasthan.gov.in/signin
- इसके बाद पोर्टल पर पंजीकरण बटन पर क्लिक करे।
- यहाँ आप पंजीकरण जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड और गूगल आईडी के द्वारा कर सकते है।
- आप इन्ही में से कोई एक चुने।
- में यहाँ पर गूगल से पंजीकरण की प्रॉसेस बताऊंगा।
- इसके बाद गूगल पर क्लिक करे।
- अपना गूगल का ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे।
- इसके बाद आपको गूगल रिडाइरेक्ट करेगा और एक लिंक देगा। इस पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी राजस्थान एसएसओ आईडी बन जाएगी।
- अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
- इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मेसेज आएगा।
- और इसकी सूचना आपके जीमेल आकउंट पर भी भेज दी जाती है।
Rajasthan SSO Id Login
एसएसओ आईडी लॉगिन: राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID Rajasthan) लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक राजस्थान एकल लॉग इन पोर्टल (Rajasthan SSO ID Portal) पर जाना होगा।
आपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।
कॅप्टचा कोड दर्ज कर – लॉग इन बटन पर क्लिक करे।
एसएसओ आईडी कस्टमर केयर नंबर
हेल्पडेस्क (कार्य दिवस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)
SSO helpdesk email ID पोर्टल पर इस लिंक पर क्लिक करे – हेल्पडेस्क विवरण
प्रश्न -उत्तर – FAQ
Q . राजस्थान एसएसओ आईडी नाम भूल गए हैं, क्या करे?
Q . एसएसओ आईडी पासवर्ड भूल गये क्या करे?
पासवर्ड को रिकवर/रीसेट करने के लिए आप 9223166166 पर एसएमएस भेज सकते हैं। यानी RJ SSO PASSWORD टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 पर भेज दें।