समग्र पोर्टल पर समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे, आपको इस लेख में जानकारी दी गयी है। आप घर बैठे अपना Samagra parivar id download 2024 कर सकते है। आप समग्र पोर्टल परिवार आईडी को डाउनलोड कैसे करे,लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरुरु पढ़े। Samagra family ID Card प्रिंट कैसे करे? (samagra id ka print kaise nikale) लेख में आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। आइए जानते है कैसे परिवार आईडी डाउनलोड कैसे करे samagra id print kare।
Samagra Portal Parivar id Download 2024
Online Samagra id ka print kaise nikale: मध्यप्रदेश राज्य सरकार के समग्र मिशन के अंतर्गत राज्य में श्रमिक संवर्ग, विधवाओं,कन्याओ, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और निःशक्तजनों को योजनाओ के द्वारा जल्दी निराकरण तथा लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए समग्र परिवार आईडी प्रदान की जाती है। यह आईडी राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओ के सीधे लाभ प्रदान के लिए प्रदान की गयी है। समग्र परिवार आईडी (sssm id) 8 अंको की राज्य के सभी परिवारों की बनाई गयी है।
- समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF
- समग्र आईडी क्या होती है
- जन्म तिथि अपडेट कैसे करें समग्र आईडी में
- समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट
समग्र आईडी पात्रता
Samagra portal पर मध्यप्रदेश मे निवास करने वाले सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों को पंजीकृत किया गया हैं । समग्र आईडी के लिए सभी परिवार पात्र है। क्योकि परिवार आईडी से आपका नाम, माता-पिता का नाम, परिवार मुख्या का नाम ,जन्म तिथि आदि सत्यापन आसानी से हो जाता है।
समग्र परिवार आईडी प्रिंट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Samagra id print kare: कार्ड प्रिंट या डाउनलोड करने के लिए आपको परिवार आईडी क्रमांक (sssmid) की जरूरत पड़ेगी।
- अपना समग्र आईडी क्रमांक नाम से पता करे
- समग्र में जन्मतिथि देखे
- समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- Mpsos Mponline Portal राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024
- MPTAAS कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवास
- एमपी आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति
Samagra ID का उद्देश्य
समग्र परिवार आईडी का मुख्य उद्देश्य परिवार को सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी सके तथा सरकार द्वारा संचालित योजना के पात्र परिवार को सीधे योजना में जोड़ा जा सके, इसीलिए मध्यप्रदेश शासन ने समग्र परिवार कार्ड लोगो को दिया है। इस परिवार कार्ड से सरकार द्वारा संचालित योजना में सत्यापन जल्दी हो जाता है।
Samagra Parivar id Download मुख्य बाते
आईडी का नाम | समग्र परिवार आईडी मध्यप्रदेश |
पोर्टल का नाम | samagra portal |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश शासन |
समग्र आईडी प्रिंट | ऑनलाइन |
योजना का उद्देश्य | योजनाओ का लाभ आसानी से देना |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | samagra.gov.in |
राज्य | मध्यप्रदेश |
Samagra parivar id download 2024
MP Samagra family ID print onlineआप आसानी से समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। समग्र पोर्टल परिवार आईडी कार्ड कैसे प्रिंट करते है। इसकी पूरी प्रॉसेस के बारे में निचे बिंदुवार जानकारी दी गयी है।
- परिवार कार्ड प्रिंट करने के लिए, आपको मध्यप्रदेश शासन के समग्र नागरिक सेवा पोर्टल – samagra.gov.in जाना होगा।
- इसके बाद “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” कॉलम में जाए।
- “समग्र कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे।
- नए पेज ‘समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे’ फॉर्म ओपन होगा ।
- इस फॉर्म में “समग्र परिवार आई डी ” इंटर करे।
- तथा कैप्चा कोड डाल कर – “देखे ” बटन पर क्लिक करे।
- समग्र परिवार आईडी कार्ड एक नयी विंडो में खुल जायेगा।
- Samagra parivar id PDF डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
- परिवार आईडी नंबर बहुत ही जरुरी नंबर होता है।
इस तरह से आप अपना print Samagra parivar id download कर सकते है।
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी क्रमांक जाने
Samagra family id के लाभ
- समग्र पोर्टल परिवार आईडी कार्डधारी को विभिन्न योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
- हितग्राही सत्यापन एवं योजना के फॉर्म दोबारा भरने से बच सकेगा।
- परिवार आईडी नंबर से परिवार को पहचाना मिलती है।
- नाम तथा जन्म तारीख, माता-पिता का नाम सत्यापन समग्र आईडी से जल्दी हो जाता है।