मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें – Samagra Portal

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Samagra id by Mobile number – मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत समग्र पोर्टल को शुरू किया गया है। पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी से जुड़े बहुत से कार्य किये जाते है। Samgra id का इस्तेमाल सरकार के द्वारा शुरू की गयी विभिन्न सरकारी योजनाओ में लाभ प्रदान करने के लिए किया जाता है। आज हम इस लेख में मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे जाने (Samagra id by Mobile no) के बारे में जानेगे। इस लेख में समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची आसानी से मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें निकाल सकते है, साथ ही mobile number se samagra id kaise nikale 2024 समग्र आईडी निकालना इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

Samagra id by Mobile no

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें

Mobile se samagra id kaise nikale: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें इस आर्टिकल में दी गयी है। मध्यप्रदेश राज्य सरकार के समग्र मिशन के अंतर्गत राज्य में श्रमिक संवर्ग, वृद्धजनों, कन्याओं, विधवाओं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और निःशक्तजनों के लाभ से संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए समग्र आईडी प्रदान की जाती है। Samagra id सरकार की विभिन्न योजनाओ के लाभ प्रदान के लिए उपयोग की जा रही है।  समग्र परिवार आईडी 8 अंको की तथा समग्र सदस्य आईडी 9 अंको की प्रदानकी जाती है।

समग्र आईडी निकालना मोबाइल नंबर से

योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके, इसी लिए मध्यप्रदेश शासन ने समग्र आईडी कार्ड लोगो को प्रदान किया है।

Mobile number se samagra id nikale

मध्यप्रदेश में समग्र पोर्टल पर प्रदेश मे निवास करने वाले सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया हैं । योजना में सभी लोग पात्र है।

Key Highlights of samagra id mobile number se kaise nikale

सेवा का नाममोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें
पोर्टल का नामSamagra Portal
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्यसरकारी सेवाओं का क्रियान्वयन करना
लाभार्थीराज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें ऑनलाइन 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करे- समग्र आईडी मोबाइल नंबर से जानने के लिए आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ध्यान देने योग्य बात यह है की आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी या परिवार आईडी से जुड़ा हुआ होना जरुरी है। तभी आप समग्र आईडी निकाल सकते है।

  1. समग्र पोर्टल- samagra.gov.in पर जाए।
  2. इसके बाद “समग्र आईडी जाने” कॉलम में जाए।
  3. “मोबाइल नंबर से समग्र आईडी” पर क्लिक करे।
  4. समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें, एक नया पेज खुलेगा।
  5. उसमे सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर आदि जानकारी प्रविष्ट करे।
  6. दिखाया गया कॅप्टचा कोड एंटर करे।
  7. तथा देखे बटन पर क्लिक करे।
  8. समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची आप पीडीफ में डाउनलोड कर सकते है।
  9. आप परिवार समग्र आईडी देखे मोबाइल नंबर से।

इस तरह से आप समग्र आईडी मोबाइल नंबर से आसानी से देख सकते है।

समग्र आईडी योजना के लाभ

  • समग्र पोर्टल के नियमानुसार समग्र आईडी कार्डधारी को विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्रदान किया जायेगा।
  • हितग्राही समग्र आईडी देखना है सत्यापन एवं योजनाओं के फॉर्म दोबारा भरने से बच सकेगा।
  • नाम तथा जन्म तारीख का सत्यापन जल्दी हो सकेगा

लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ 

प्रश्न: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें?

आधिकारिक समग्र पोर्टल पर, समग्र आईडी जाने लिंक पर क्लिक करे। अपना परिवार मोबाइल नंबर दर्ज करे।

प्रश्न: समग्र परिवार आईडी कितने अंको की होती है?

8 अंक

प्रश्न: समग्र सदस्य आईडी कितने अंको की होती है?

9 अंक

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

3 thoughts on “मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें – Samagra Portal”

    • दी गयी जानकारी के अनुसार अप्लाई करे या अपनी ग्राम पंचायत या वार्ड से संपर्क करे

      Reply

Leave a Comment