Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MPTAAS Awas Yojana Scholarship 2023: एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना ऑनलाइन आवेदन,

MPTAAS Awas Yojana Scholarship 2024: एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना ऑनलाइन आवेदन,

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्यप्रदेश आवास सहायता छात्रवृति: नमस्कार साथियो आज लेख में MP आवास भत्ता स्कालरशिप से जुडी सभी जानकारी दी जाएगी। MP Scholarship awas bhatta तथा MPTAAS Awas Yojana Scholarship 2024 छात्रवृत्ति आवास योजना आदि की जानकारी दी गयी है।

scholarship portal mp awas yojana
mptaas portal

मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना 2024

एमपी सरकार ने कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को आवास सहायता (college awas yojana) प्रदान करने के लिए आवास भत्ता सहायता योजना  (MPtaas scholarship portal mp awas yojana ) शुरू की है। प्रदेश में ऐसे बहुत से कॉलेज है जहा पर छात्र अपने घर से बहुत दूर पढ़ने जाते है। छात्रों को घर से कॉलेज जाने की दुरी बहुत ज्यादा होने से, बहुत से छात्र किराये के कमरे से रहते है। किराये का कमरे का खर्च उठाना छात्रों के लिए बहुत कठिन होता है। इसलिए सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए आवास भत्ता दिया जाता है। छात्रों को कॉलेज छात्रवृति के अलावा आवास भत्ता सहायता छात्रवृति भी दी जाती है।

MPTAAS Portal आवास सहायता छात्रवृति योजना का उद्देश्य

राज्य में बहुत से छात्र ऐसे भी है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। ऐसे में वे छात्र को घर से दूर पढ़ने के लिए भेजने में और कमरे के किराये का खर्च उठाने में असमर्थ होते है। ऐसे में एक होनहार विद्यार्थी का भविष्य नहीं बन पता है। राज्य शासन द्वारा इसी को ध्यान में रखते आवास छात्रवृति (college awas yojana) प्रदान की जाती है। तथा योजना का मुख्य उद्देश्य भी यही है की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार के छात्रों को सहायता प्रदान करना।

यह भी पढ़े :  मध्य प्रदेश: कॉलेज एडमिशन के लिए विशेष अवसर, 22 से 31 अगस्त तक सीधे कॉलेज जाकर लें प्रवेश

एमपी आवास स्कॉलरशिप पात्रता 

  • आवेदक अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जन जाति (ST) वर्ग का हो।
  • शासकीय (Government) अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों (Private) में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया हो।
  • किसी शासकीय छात्रावास (हॉस्टल) में प्रवेश न लिया हो ।
  • छात्र किसी कमरे के किराये से रह रहा हो या प्राइवेट हॉस्टल में रहा रहा हो।
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship Scheme) में निर्धारित आय सीमा के अनुसार होगी, जो वर्तमान में रूपये 6 लाख प्रतिवर्ष है। इससे कम होना चाहिए।
  • एक ही स्थानीय निकाय (नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत) की भौगोलिक सीमा में महाविद्यालय या विद्यार्थी का मूल निवास स्थित नहीं होना चाहिए।

मध्यप्रदेश आवास छात्रवृति योजना लाभ 

  • ऐसे छात्र जो भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन नगरों में रहते है उनको प्रतिमाह रू 2000 की दर से रूम रेंट स्कालरशिप राशि प्रदान की जाती है।
  • जिले में रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को रू 1250 प्रतिमाह दिए जाते है।
  • तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर रहकर पढ़ने वाले छात्रों को रू 1000 प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह दिए जाते है।

आवास छात्रवृति योजना के मूलबिंदु

योजना का नामआवास भत्ता सहायता योजना
विभागउच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन
राज्यमध्यप्रदेश
पोर्टल का नामMPTAAS MP scholarship Portal 2.0
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन /ऑफलाइन
योजना का उद्देश्यरूम पर रहकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को कमरे का किराया प्रदान करना
लाभार्थीकॉलेज में नियमित अध्ययन करने वाले छात्र
आधिकारिक वेबसाइटwww.tribal.mp.gov.in/mptaas

मध्यप्रदेश आवास सहायता योजना महत्वपूर्ण जानकारी 

Madhya Pradesh State Scholarship Portal 2.0 की सुचना के अनुसार 

Note: “सूचित किया जाता है की म.प्र. अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति/अनुसूचित जनजाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति/पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इस पोर्टल पर आवेदन नहीं करे सम्बंधित विभाग द्वारा पृथक से सूचना प्रदाय की जावेगी।”

इस सुचना के अनुसार अब Scholarship Portal 2.0 पर पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के छात्रों को स्कालरशिप के लिए आवेदन नहीं करना है। अब छात्र अपने विभागीय पोर्टल से छात्रवृत्ति आवेदन करेंगे।

यह भी पढ़े :  Sambal ID Card Download By Mobile - संबल आईडी कार्ड मोबाइल से डाउनलोड करे

एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल MP Scholarship

MPTAAS portal Awas scholarship 2024-25

मध्यप्रदेश जनजातीय कार्यविभाग के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए mptaas पोर्टल वेबसाइट – www.tribal.mp.gov.in/mptaas को शुरू किया है। एमपी टास पोर्टल पर आपको सिर्फ एक बार प्रोफाइल पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद आप पोर्टल की सभी योजनाओ प्रतिभा योजना, UPSC कोचिंग योजना, आकांक्षा योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, हॉस्टल प्रबंधन प्रणाली, आवास सहायता में आवेदन कर सकते है।

MPTAAS Awas Yojana Scholarship 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

MPTAAS awas yojana registration 2024 में आवेदन करने के लिए Portal Login के बाद आवास सहायता योजना में निम्न प्रकार से आवेदन करे:-

आवास सहायता योजना MP (MPTAAS awas sahayta) के लिए मकान मालिक का बिजली बिल तथा आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

  • MPTAAS Awas Scholarship Portal पर लॉगिन www.tribal.mp.gov.in/mptaas के बाद Aawaas में Application Apply लिंक पर क्लिक करे।
  • Aawaas Application फॉर्म में प्रवेश वर्ष, आवेदन का प्रकार, शैक्षणिक वर्ष, किश्त संख्या चुने
  • आवास आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करे।
  • फॉर्म में मकान मालिक के दस्तावेज बिजली बिल, आधार कार्ड अपलोड करे।
  • आखरी में MP Awas Scholarship फॉर्म को सब्मिट करे।

MPTASS Portal Awas Yojana आवश्यक दस्तावेज

दस्तावेज जो आवास फॉर्म के साथ कॉलेज में जमा करने है:-

  1. पोस्ट मेट्रिक आवास सहायता ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फोटो कॉपी
  2. एडमिशन स्लिप
  3. आधार कार्ड
  4. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  5. मकान मालिक का आधार कार्ड
  6. मकान मालिक का बिजली बिल
  7. बैंक पासबुक
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. जाति प्रमाण पत्र
  10. कक्षा 10 वीं मार्कशीट
  11. कक्षा 12 वीं मार्कशीट

MPTAAS Awas Yojana Status

एमपीटास पोर्टल पर login करने के बाद Aawaas ऑप्शन में जाकर Application status पर क्लिक कर, आवास छात्रवृति राशि देख सकते है।

Scholarship Portal 2.0 आवेदन करने की प्रक्रिया 

मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग, कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी आवास सहायता (college awas yojana) के लिए Scholarship Portal 2.0 पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लॉक करने के बाद विद्यार्थी को आवेदन की हार्ड कॉपी अपने संस्थान में जमा कराना होगा,कॉलेज संस्था पोर्टल के माध्यम से आवेदन पर सत्यापन सम्बन्धी कार्यवाही करेगी।

  • एमपी छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित तिथि में आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद विद्यार्थी के बैंक खाते आवास स्कालरशिप की राशि सीधे भेजी जाएगी।
  • प्रदेश के शासकीय संस्थाओं के प्राचार्य अपनी संस्था के स्वीकृतकर्ता अधिकारी होंगे।
  • अशासकीय संस्था (Private College) हेतु शासकीय संस्था के प्राचार्य संबंद्ध अशासकीय संस्थाओं के स्वीकृतकर्ता अधिकारी होंगे।
  • निर्धारित आवास सहायता से अधिक रूम किराये की राशि का वहन छात्र द्वारा स्वयं करना होगा।
  • कॉलेज में अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा परिणाम स्थगित होने पर आगामी वर्ष में विद्यार्थी इस योजना के लिए अपात्र हो जायेंगे।
यह भी पढ़े :  Ladli Behna ₹ 250 Gift 🎁: एमपी सरकार का लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट 1अगस्त को 1500 रु खातों जमा होंगे

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

13 thoughts on “MPTAAS Awas Yojana Scholarship 2024: एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना ऑनलाइन आवेदन,”

  1. एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना भक्ता अप्लाई करने हेतु आखरी अंतिम तिथि क्या है 2022 सेशन

    Reply
    • आखरी तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है, आप आवास सहायता के लिए आवेदन कर सकते है।

      Reply
          • 2016 का आवास भत्ता स्कॉलरशिप नहीं आया है मैं बहुत परेशान हो गया सभी जगह गया श्री माननीय से निवेदन है मेरी परेशानी दूर की जाए तो आपकी अति कृपा होगी

          • छात्रवृति सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्ट्रट कार्यालय में सम्पर्क करे या सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट करे साथ ही अपने कॉलेज से सम्पर्क कर जानकारी ले

  2. आवास भत्ता मात्र 8750/- ही आया है जबकि मै शहडोल जिले से बेलोंग करता हूं और भोपाल में रहकर स्टडी कर रहा हूं प्लीज जानकारी दें क्या रूल एंड रेगुलेशन है आवास भत्ता का न्यू 2021-22 का

    Reply

Leave a Comment