MP Scholarship Portal: मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

नमस्कार साथियो, आज हम मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना mp scholarship 2.0 MPTAAS Scholarship Portal एवं post matric scholarship mp track आवेदन करने के लिए mp task scholarship या आधिकारिक एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल कॉलेज स्कालरशिप mp के बारे में जानकारी दी गयी है। अगर आप mp state scholarship योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो MP Scholarship Portal लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल योजना (MP Scholarship 2024) मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।

MP Scholarship Portal
scholarshipportal.mp.nic.in

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के सभी अवसर प्रदान करने के लिये हमेशा से प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रयास लगातार किये जा रहे है। पिछले 15 सालो में सरकारी और निजी कॉलेजों की संख्या में लगातार आर्थिक वृद्धि हुई है। सरकारी महाविद्यालयों का विस्तार सुदूर आदिवासी अंचलों तक हो गया है। इसके लिये तहसील एवं ग्राम स्तर के महाविद्यालयों में भी अधोसंरचना विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभतापूर्वक विधार्थियो को प्राप्त हो सके।

कई बार पूरी जानकारी या सूचना नही होने के कारण हमारे विद्यार्थी मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। अतः इस लेख के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को बताया गया है।

इस लेख के बारे में !

एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल योजना क्या है?

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कॉलेज छात्रों के लिए एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल (Madhya Pradesh State scholarship Portal 2.0) को लॉन्च किया है। mp scholarship portal के माध्यम से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना  के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना), पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी (MMVY) योजना, श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना, आवास सहायता योजना तथा उच्च शिक्षा विभाग की योजनाएं का संचालन क्रिन्यावित किया जाता है।

हमारे युवा छात्र बहुत प्रतिभाशाली हैं। परन्तु, कई बार छात्र अपनी आर्थिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों के कारण वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के द्वारा अनेकों योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी इन योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्टूडेंट कॉर्नर (Student Corner) से छात्र और कई जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकता है जैसे संस्थान, पाठ्यक्रम और शुल्क, छात्र रिकॉर्ड, रिकवर पासवर्ड, एप्लिकेशन स्थिति देखे, हॉस्टल की जानकारी आदि।

MPTAAS Scholarship Portal

अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जन जनजाति (ST) के छात्रों के लिए सरकार ने अलग से जनजातीय स्कॉलरशिप पोर्टल (tribal.mp.gov.in) शुरू किया है। इन सभी छात्रों को एमपीटास (MPTAAS) के माध्यम से प्रोफाइल पंजीकरण कर मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और आवास छात्रवृति के लिए आवेदन करना होगा। एमपीटास पोर्टल छात्रवृत्ति के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करे 

मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

MP scholarship portal 2.0: मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रों को आसानी से छात्रवृत्ति आवेदन भरना, छात्रवृत्ति स्थति देखना और पारदर्शी तरीके से तेज छात्रवृत्ति का क्रियान्वयन करना एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता 

मध्यप्रदेश के वे सभी कॉलेज छात्र जो नियमित रूप से कॉलेज में अध्यनरत है। वे एमपी छात्रवृत्ति पोर्टल (mp scholarship 2.0) पर आवेदन के पात्र है।

मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे भरे 

College Scholarship Portal MP: वे सभी छात्र जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते है सरकार एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर हर साल स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन करती है। और जो छात्र प्रवेश ले चुके है और स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन कर चुके है वह छात्र अपना छात्रवृत्ति एप्लीकेशन फॉर्म लॉगिन कर रेन्यु अपडेट कर सकता है। इसके लिए छात्र को फिर से दोबारा स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया प्रतिवर्ष जुलाई माह से लेकर नवम्बर माह तक आयोजित होती है। लेकिन, किसी विशेष योजना के लिये निर्धारित तिथियों की जानकारी विद्यार्थी को आवेदन आमंत्रित किये जाने वाले विज्ञापन या छात्रवृत्ति के पोर्टल से पता होगी। अतः विद्यार्थी पोर्टल पर जाकर योजना में आवेदन कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थियों को अपनी संस्था के प्रमुख या योजना संचालित करने वाले जिला नोडल विभाग से संपर्क करना होगा।

मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना लिस्ट

मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना)

इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों के माता/पिता का मध्यप्रदेश शासन के श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन है, ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक /पॉलीटेकनिक डिप्लोमा/आईटीआई पाठयक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के अंतर्गत स्नातक/पॉलीटेकनिक डिप्लोमा/आईटीआई पाठयक्रमों हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड़कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निधौरित
किया गया हैं, की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना [ओबीसी छात्र], मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति आय सीमा

अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों हेतु छात्रवृत्ति सभी विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 300000 रुपए तक है वे विद्यार्थी 100% छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे |

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना [एससी छात्र]

अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले कॉलेज छात्रों हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल अपना पंजीकरण करें एवं लॉग इन करके आप पात्रानुसार योजना का लाभ के सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना [एसटी छात्र]

अ. ज.जाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों हेतु छात्रवृत्ति सभी विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 500000 रुपए तक है वे 100% छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे,एवं जिन विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 500001-600000 रुपए तक है वे 50% छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी (MMVY) योजना

MP Scholarship योजना के अंतर्गत जिन छात्रों ने माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों एवं मध्ययप्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ उनके पिता/पालक की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम हो, ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य् शासन द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा मध्यप्रदेश निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा।

श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना

यह योजना म.प्र.श्रम कल्याण मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना होगी। श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना प्रदेश के उन संस्थानों/स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिको/कर्मचारियों पर लागू होगी जो म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अन्तर्गत आते है तथा उनसे नियमित रूप से मंडल को अभिदाय प्राप्त होता है।

आवास सहायता योजना (Scholarship Portal MP Awas Yojana)

आवास सहायता योजना [एससी छात्र]

अनुसूचित जाति के छात्र जो अध्ययन हेतु किराये मकान पर निवास कर रहे हैं,उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। विद्यार्थी अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता हो एवं किराये पर रह कर संस्था में अध्ययन कर रहा/रही हो। छात्र को आर्थिक सहायता के रूप में 1000-2000 प्रतिमाह के दर से नियमानुसार आवास भत्ता प्रदान करने का प्रावधान है।

आवास सहायता योजना [एसटी छात्र]

अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थी जो अध्ययन हेतु किराये मकान में निवास कर रहे हैं,उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। विद्यार्थी अनुसूचित जन जाति के अंतर्गत आता हो एवं किराये पर रह कर संस्था में अध्ययन कर रहा/रही हो।

उच्च शिक्षा विभाग की योजनाएं

गांव की बेटी योजना

इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना

प्रदेश की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले शहरी परिवार की बालिका कक्षा 12वीं  में 60% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर मध्यप्रदेश शासन की प्रतिभा किरण योजना हेतु पात्र होगी।

विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना

मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा गरीबों में भेदभाव को समाप्त करते हुए सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विकास और कल्याण की दिशा में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग गठित कर आयोग की अनुशंसा पर विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करना है। योजना में निर्धन वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो अभिभावकों की वार्षिक आय 120000(उच्च शिक्षा हेतु) या 54000(स्नातक हेतु ) हो।

अन्य योजनाएं

निशक्त जन छात्रवृत्ति योजना (सामाजिक न्याय) (विभाग)

यह योजना सभी वर्ग के विद्यार्थी के लिए है। म.प्र. का मूल निवासी हो,  40 प्रतिशत से या अधिक नि:शक्त/ता हो। प्रदेश में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत होना आवश्यक हैं।

पीएचडी अनुसंधान के लिए छात्रवृत्ति [केवल उच्च शिक्षा विभाग]

अनुसूचित जाति/जनजाति के पीएच-डी अध्‍ययन करने वाले विद्यार्थियों को राशि रूपये 16000/- प्रतिमाह प्रावधान किया गया है तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय राशि रूपये 3.00 लाख्‍ की गयी है। वर्ष 2015-16 में अनुसूचित जनजाति के विद्याथियों के लिये राशि रूपये 40.00 लाख तथा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु राशि रूपये 300.00 लाख का प्रावधान किया गया है।

छात्राओं हेतु आवागमन आर्थिक सहायता योजना 

राज्‍य शासन, उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक छात्राओं को शिक्षित करने के लिये वचनबद्ध है। इस उद्देश्‍य से शासकीय महाविद्यालयों में अध्‍ययन करने वाली ऐसी छात्राऐं जो महाविद्यालय से 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर निवास करती है उन्‍हें आवागमन की सुविधा देने हेतु योजना प्रारंभ की गई है। योजना अन्‍तर्गत अधिकतम 200 शैक्षणिक दिवस के लिये राशि रूपये 5/- प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है।

महर्षि वाल्मीकि योजना

आईटीआई सामान्य/ओबीसी छात्र छात्रवृत्ति योजना

मेरिट छात्रवृत्ति योजना

पीईटीसी नि:शुल्क प्रशिक्षण योजना

मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. कॉलेज चॉइस फिलिंग रसीद
  2. रजिस्ट्रेशन रसीद
  3. कॉलेज एडमिशन रसीद
  4. 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  5. 12वीं  कक्षा की मार्कशीट
  6. बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  7. आधार कार्ड
  8. Bank अकाउंट आधार लिंक कॉपी /aadhar bank mapper
  9. समग्र आईडी क्रमांक
  10. मोबाइल नंबर
  11. ईमेल आईडी
  12. आय प्रमाण पत्र
  13. जाति प्रमाण पत्र
  14. मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  15. पासपोर्ट साइज फोटो

MP Scholarship पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की मुख्य बाते 

योजना का नामएमपी स्कॉलरशिप पोर्टल (Madhya Pradesh State scholarship Portal 2.0)
विभागउच्च शिक्षा विभाग
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का समयप्रतिवर्ष जुलाई माह से लेकर नवम्बर माह तक
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्यपारदर्शी तरीके से तेज छात्रवृत्ति का क्रियान्वयन करना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के छात्र
ऑफिसियल वेबसाइटwww.scholarshipportal.mp.nic.in

छात्रवृत्ति पोर्टल मध्य प्रदेश योजना के लाभ 

  • पोर्टल से छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन करना आसान है।
  • छात्रों को पारदर्शी तरीके से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा।
  • विद्यार्थी को दस्तावेज सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति की राशि उसके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

स्कालरशिप जानकारी MP पोर्टल योजना के बारे में

कॉलेज स्कालरशिप MP 2024- 25 योजना मध्यप्रदेश सरकार की छात्र हितेषी योजना है।

MP Scholarship helpline number

अनुसूचित जाति विभाग –    0755-2661949

अनुसूचित जन जाति विभाग – 0755-2551552

ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग – 0755-2556629

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment