शौचालय ऑनलाइन फॉर्म 2024 | Free shauchalay Online sbm registration | स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट | शौचालय आवेदन की स्थिति जांचे | स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म | सामुदायिक शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें | PM Sauchalay Yojana Online Apply Today registration | शौचालय लिस्ट 2024 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें | Swachh Bharat Abhiyan toilet online list 2024 | ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2024 देखे | Swachh Bharat Mission Phase-2
भारत सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म (shauchalay list) को शिरू किया गया है। इस योजना के द्वारा पुरे देश में हर घर शौचालय निर्माण किये जा रहे है। शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे इस लेख में पूरी जानकारी दी गयी है। इसलिए शौचालय पंजीकरण ऑनलाइन योजना शुरू से लेकर आखरी तक जरूर पढ़े। भारत सरकार ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से को खुले में शौच मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म को शुरू किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी शौचालय योजना 2024
पुरे विश्व में हर जगह स्वच्छता के लिए संगठन आयोजन हो रहे, इन प्रयासों को और मजबूत और तेज करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया था। Shauchalay योजना का पुरे देश में 2014 से 2019 के बीच जन आंदोलन के रूप में शुरू किया गया। योजना के तहत बड़े पैमान पर रोजाना क्रियाकलाप में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इस मिशन के अंतर्गत भारत के सभी गांव, ग्राम पंचायत, जिला, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सभी ने ग्रामीण भारत में लगभग 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चूका है। तथा देश को महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती, 2 अक्टूबर 2019 को “खुले में शौच से मुक्त” (ओडीएफ) घोषित किया गया है।
Swachh bharat Sauchalay Yojana अभियान शौचालय योजना में सामुदायिक और घरेलु स्वामित्व वाले शौचालयों का निर्माण किया गया है। Shauchalay का उपयोग कैसे किया जाये, उसके लिए लोगो के लिए समझाईश समूह बनाये गए है। खुले में शौच करने की प्रथा को खत्म करने के लिए, अब मिशन दूसरे चरण अर्थात ओडीएफ-प्लस को शुरू किया गया है। इस दूसरे चरण के अंतर्गत गांवो में ठोस एवं तरल कचरे को सुरक्षित प्रबंधन करना है।
- खेलो इंडिया रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- पीएम दक्ष योजना
- MPPSC Notification
- Anganwadi Bharti 2024
प्रधानमंत्री शौचालय योजना का उद्देश्य
Swachh bharat shauchalay mission Yojana: शौचालय ऑनलाइन फॉर्म का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच करने की प्रथा को खत्म करना है।
- लम्बे समय तक गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों और राज्यों को खुले में शौच मुक्त स्थिति को बनाए रखना है।
- 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करना है।
- Swachh bharat मिशन द्वारा यह सुनिश्चित करना कि लोग शौचालयों का रोजाना उपयोग करते रहें
- तथा व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता (swachh bharat swasth bharat) का पालन करते रहें।
- गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था उपलब्ध हो।
- Sauchalay Yojana Bharat abhiyan में ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन-यापन क्रिया की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाना।
स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | स्वच्छ भारत मिशन शौचालय योजना |
Scheme | Swachh Bharat Abhiyan toilet online list 2024 |
शुरू की गयी | 2 अक्टूबर 2014 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | खुले में शौच करने की प्रथा को खत्म करना |
विभाग | आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.swachhbharaturban.gov.in |
शौचालय फॉर्म Sbm registration ऑनलाइन के लाभ कौन-कौन से है
स्वच्छ भारत अभियान : swachh bharat shauchalay abhiyan 12000 रुपये की राशि शौचालय निर्माण के लिए प्रदान की जाती है। यह राशि दो किस्तों में दी जाती है। पहली क़िस्त 7200 रू केंद्र सरकार की और से तथा दूसरी क़िस्त 4800 रू राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है।
- आस-पास स्वच्छता रहने से बच्चो में हैजा, उल्टी-दस्त, बुखार जैसी बीमारिया नहीं होगी।
- मिशन से देश के गांव तथा शहर स्वच्छ होंगे।
- लोगो के रहन-सहन में सुधार होगा।
- मल से होने वाली गंदगी से कई बीमारिया उत्पन्न होती है। वे बीमारिया नहीं होगी।
- इससे अस्पताल का खर्च कम होगा।
- तथा लोगो की आय में वृद्धि होगी।
- परिवार के लोग रोग से मुक्त और स्वस्थ रहेंगे।
शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म पात्रता
SBM Sauchalay Yojana Registration List: ग्रामीण तथा शहरी लोग जो गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर है, स्वच्छ भारत योजना के पात्र है। सरकार के द्वारा उन्हें शौचालय निर्माण के लिए अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक के पासपोर्ट फोटो की स्कैनड कॉपी
- राशन कार्ड या परिवार आईडी
- बैंक खाते की पासबुक
- पासबुक की पहले पृष्ट की स्कैनड कॉपी
- यदि आवेदक के पास आधार नंबर नहीं है तो फिर आधार नामांकन पर्ची की फोटो कॉपी।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
SBM shauchalay Registration 2024: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न है:-
- स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index पर क्लिक करे।
- इसके बाद Application Form For IHHL लिंक पर क्लिक करे।
- Citizen Registration पर क्लिक करे।
- Swachh Bharat Mission (Gramin) – Phase II फार्म ओपन होगा।
- फार्म में मोबाइल नंबर, नाम, पता, राज्य तथा कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
Swachh Bharat Abhiyan toilet online list 2024
SBM Login Phase 2 Sauchalay PDF List Download: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न है:-
- आधिकारिक पोर्टल swachhbharatmission.gov.in पर जाए।
- इसके बाद Know your Swachh Bharat data लिंक पर क्लिक करे।
- SBM 2.0 IMIS App Reports पेज पर सभी जरुरी Phase – I एवं Phase – II रिपोर्ट की जानकारी मिलेगी।
- साइड में दिए Login बटन पर क्लिक करे।
- यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे।
- Phase – I (Report) पर क्लिक करे।
- SBM Home Page Report में Report Card – Village लिंक पर क्लिक करे।
- Select Report Card में Village level को चुने।
- आपका जिला, ग्राम पंचायत, गांव को चुन कर Submit बटन पर क्लिक करे।
- SBM Gramin Report Card Data पेज में कुल लोगो की संख्या प्रदर्शित होगी।
- Total Shauchalay Details Entered संख्या पर क्लिक करे।
- HH’s Toilet Reported में सभी गांव के लोगो की लिस्ट दिखेगी।
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट – Shauchalay List आप Excel, Print या PDF में डाउनलोड कर सकते है।
PM Sauchalay Yojana online registration
Swachh bharat shauchalay urban online registration 2024: शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म, स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म, शौचालय पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको swachh bharat mission urban ऑफिसियल वेबसाइट – swachhbharaturban.gov.in/ihhl/Index पर जाना होगा। इसके बाद आप swachh bharat mission toilet application form in hindi में अप्लाई कर सकते है।
- होमपेज खुलने के बाद “नए आवेदक यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करे।
- “आवेदक पंजीकरण” फॉर्म खुलेगा।
- उसमे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, राज्य तथा पहचान पत्र की जानकारी दर्ज करे।
- पंजीकरण बटन पर क्लिक करे।
ऑनलाइन शौचालय पंजीयन होने पर आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेंगे। इन्हे आप संभाल कर रखे।
- दीनदयाल अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन
- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
- राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना
- सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश
Sauchalay Yojana फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की स्थिति लिस्ट देखे
- शौचालय पंजीयन आवेदन स्थिति लिस्ट देखने के लिए INDIVIDUAL HOUSEHOLD LATRINE(IHHL) वेबसाइट पर जाना होगा।
- “आवेदक लॉगिन” फॉर्म में लॉगिन आईडी और पासवर्ड इंटर करे।
- प्रदर्शित कैप्चा कोड डाले
- सबमिट बटन पर क्लिक करे।
इस तरह से आप अपने शौचालय आवेदन स्थति देख सकते है।
Shauchalay आवेदक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करें
अगर आवेदक अपना पासवर्ड भूल गया है या उसे फॉर्म लॉगिन करने में समस्या आ रही है तो उसे शौचालय निर्माण (आईएचएचएल) वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद “आवेदक एक टाइम पासवर्ड प्राप्त करें” पर क्लिक करे।
- आपकी लॉगिन आईडी और ईमेल इंटर करे।
- इसके बाद कॅप्टचा कोड डाले।
- “वन टाइम पासवर्ड भेजे” बटन पर क्लिक करे।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेज दिए जायेंगे।
सामुदायिक शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें
सामुदायिक शौचालय में भर्ती form के लिए आपको जिला नगर परिषद कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा।
SBM Sauchalay Yojana registration सम्पर्क करें
आप अधिक जानकारी के लिए आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को ईमेल : sbm-mud[at]nic[dot]in कर सकते है। या 1969 पर कॉल कर सकते है।