Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » वैद्य आपके द्वार योजना 2023: AyushQure App Download

वैद्य आपके द्वार योजना 2024: AyushQure App Download

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

वैद्य आपके द्वार योजना | Vaidya Aapke Dwar Yojana | आयुष क्योर मोबाईल एप  | आयुष चिकित्सक | Vedh Aapke Dwar yojna | AyushQure App

Vaidya Aapke Dwar Yojana: कोरोना महामारी के संकट काल में आम लोगों के लिए आयुष विभाग की सेवाओं को नये स्वरूप में लाने का प्रयास किया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। ऐसे में उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने एवं अपना उपचार कराने में परेशानी न हो, इसके लिये “आयुष क्योर” मोबाईल एप के माध्यम से लोगों को घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाएँ मिलेंगी। “आयुष क्योर” मोबाइल एप में अपनी सेवाएँ देने के लिए जो आयुष डॉक्टर इसमें जुड़े है, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस एप से अधिक से अधिक आयुष चिकित्सकों को जोड़ा जाये।

वैद्य आपके द्वार योजना

आयुष विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी इस बात की चिंता करें कि आमजन को अच्छी सेवाएँ दे सकें। हम सबको मिलकर इस संकट काल में लोगों का मनोबल बढ़ाना है और आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने का प्रयास करना है।

वैद्य आपके द्वार योजना 2024

प्रदेश में चिकित्सा को टेक्नोलॉजी से जोड़ते हुए ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना शुरू की गई है। इसके लिए आयुष विभाग ने एक आयुष क्योर बनाया है। इस ऐप के माध्यम से लोगो को घर बैठे नि:शुल्क लाइव वीडियो कॉल पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

‘वैद्य आपके द्वार योजना’ मोबाईल एप “आयुष क्योर” के माध्यम से हर घर तक पहुँचेगी। आयुष मंत्री श्री कावरे ने AyushQure मोबाईल एप का शुभारंभ कर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ, वंदना से वीडियो कालिंग के माध्यम से चर्चा की।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री कन्‍या विवाह योजना MP ऑनलाइन आवेदन 2024: PDF फार्म, पात्रता

आयुष क्योर एप को गूगल प्ले स्टोर से कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड कर सकता है। इस एप में अभी 70 आयुर्वेद चिकित्सक जुड़े है और यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी एप से जोड़ा जा रहा है।

एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आयुष चिकित्सक से सम्पर्क कर सकता है। चिकित्सक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से चर्चा कर उसकी बीमारी के बारे में जानकारी ले कर उपचार संबंधी सलाह व परामर्श देंगे। इस एप के माध्यम से मरीज अपनी पैथोलाजी रिपोर्ट एवं अन्य जाँच रिपोर्ट भी अपलोड कर चिकित्सक से उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है। यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है।

वैद्य आपके द्वार योजना का उद्देश्य

कॉरोनकाल में डॉक्टर की सलाह लेने एवं अपना उपचार कराने में परेशानी न हो, इसके लिये “आयुष क्योर” मोबाईल एप के माध्यम से लोगों को घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाएँ मिलेंगी।

इस एप के माध्यम से घर तक पहुँचेंगी आयुष की सेवाएँ। इस एप के माध्यम से मरीज अपनी पैथोलाजी रिपोर्ट एवं अन्य जाँच रिपोर्ट भी अपलोड कर चिकित्सक से उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है। यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है।

वैद्य आपके द्वार योजना की मुख्य बाते

योजना का नामवैद्य आपके द्वार योजना
लॉन्च दिनांक7 मई 2021
किसके द्वारा शुरू किया गयाआयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे
योजना का उद्देश्यआयुष क्योर मोबाईल एप के माध्यम से लोगों को घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाएँ मिलेंगी
लाभार्थीसभी नागरिक
ऐप का नामAyush Qure
विभागआयुष विभाग
आधिकारिक वेबसाइटayush.mp.gov.in

वैद्य आपके द्वार ऐप के लाभ

  • “आयुष क्योर” मोबाईल एप के माध्यम से लोगों को घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाएँ मिलेंगी।
  • इस एप में अभी 70 आयुर्वेद चिकित्सक जुड़े है
  • एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आयुष चिकित्सक से सम्पर्क कर सकता है।
  • चिकित्सक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से चर्चा कर उसकी बीमारी के बारे में जानकारी ले कर उपचार संबंधी सलाह व परामर्श देंगे।
  • इस एप के माध्यम से मरीज अपनी पैथोलाजी रिपोर्ट एवं अन्य जाँच रिपोर्ट भी अपलोड कर चिकित्सक से उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है।
  • यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है।
वैद्य आपके द्वार ऐप के लाभ

वैद्य आपके द्वार योजना के मूल बिंदु 

अपने क्षेत्र के जिलों का भ्रमण करें और आयुष विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखें। जिला आयुष अधिकारी एवं चिकित्सक होम आईसोलेशन वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हर दिन बात करें और उन्हें परामर्श दें। उनका मनोबल बढ़ायें।

आयुष क्योर मोबाइल एप

Download AyushQure App : “आयुष क्योर” मोबाइल एप डाउनलोड करे 

यह भी पढ़े :  Nari Samman Yojana Online Registration: सभी महिलाओ को मिलेंगे 2000 रु

कोरोना के जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हें त्रिकटू चूर्ण या आरोग्य कसायम काढ़ा उपलब्ध कराया जाये। ‘योग से निरोग” कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यह आयुष विभाग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। हमें योग प्रशिक्षकों के कार्यों पर निगरानी रखना है। उन्होंने ग्वालियर एवं झाबुआ जिले में योग से निरोग कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

उन्होंने आयुष महाविद्यालय, जिला कार्यालय एवं औषधालय के भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बताया गया कि प्रदेश के 30 जिलों में जिला आयुष मिशन सोसायटी का गठन कर लिया गया है। शेष जिलों में इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में किये गये 16 प्रकार के औषधीय पौधों के प्लांटेंशन एवं हर्बल गार्डन को सुरक्षित रखने कहा गया।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment