Samgra Portal Register New Families 2024: आज हम इस लेख में समग्र पोर्टल पर नया परिवार पंजीकृत कैसे करें के बारे में जानकारी देंगे। आप घर बैठे समग्र पोर्टल पर परिवार को रजिस्टर कर सकते है। आप समग्र पोर्टल पर नया परिवार जोड़े लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरुरु पढ़े। नई समग्र परिवार आईडी कैसे समग्र पोर्टल पर जोड़े लेख में आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। आइए जानते है कैसे समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें, समग्र पोर्टल पर नया परिवार जोड़े।
Register new family samagra portal पर परिवार के सदस्यों और नया परिवार समग्र पोर्टल पर परिवार का नाम कैसे जोड़े पूरी प्रॉसेस पढ़े। समग्र पोर्टल नए परिवार को रजिस्टर करें एवं नई समग्र परिवार आईडी कैसे बनाये? परिवार आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, स्कुल में प्रवेश लेने पर, सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए नई समग्र परिवार आईडी कैसे समग्र पोर्टल पर जोड़े। समग्र पोर्टल पर नया परिवार जोड़े जिसके लिए परिवार के लोगो को samgra portal register new families के साथ समग्र पोर्टल पर नया परिवार कैसे पंजीकृत करें? की जानकारी दी गयी है।
समग्र पोर्टल मिशन 2024
समग्र मिशन पोर्टल के अंतर्गत राज्य में श्रमिक संवर्ग, वृद्धजनों, कन्याओं, विधवाओं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और निःशक्तजनों को जल्दी से लाभ प्रदान करने तथा संबंधित विभिन्न योजनाएं सुगम संचालित करने के लिए समग्र आईडी दी जाती है। यह आईडी राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओ के सीधे लाभ प्रदान के लिए उपयोग की जाती है। समग्र परिवार आईडी 8 अंको की तथा समग्र सदस्य आईडी 9 अंको की होती है। समग्र आईडी द्वारा लोगो को योजना का लाभ देने के लिए सीधे और कम समय में सत्यापन हो जाता है।
- Samagra आईडी क्या होती है
- समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF
- समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें
- Samgra परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे
- समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे
- समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें
Samgra Parivar ID का उद्देश्य
समग्र आईडी का मुख्य उद्देश्य लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके, तथा पात्र सभी व्यक्तियो को सीधे योजना में जोड़ा जा सके, इसीलिए मध्यप्रदेश शासन ने समग्र आईडी कार्ड लोगो को उपलब्ध कराया गया है।
समग्र पोर्टल की मुख्य बाते
आईडी का नाम | समग्र परिवार आईडी |
पोर्टल का नाम | समग्र पोर्टल |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश शासन |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
योजना का उद्देश्य | योजनाओ का लाभ आसानी से देना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | samagra.gov.in (वेबसाइट पर जाए) |
समग्र परिवार आईडी पात्रता
मध्यप्रदेश मे निवास करने वाले सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों को पंजीकृत किया गया हैं । समग्र आईडी के लिए राज्य के सभी लोग पात्र है। समग्र आईडी क्रमांक से आपका नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि सत्यापन आसानी से हो जाता है।
MP एम राशन मित्र पोर्टल नवीन प्रारूप पात्रता पर्ची
समग्र पोर्टल पर नया परिवार पंजीकृत कैसे करें आवश्यक दस्तावेज
आप निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज़ अपलोड कर सकते है। तथा दस्तावेज JPEG फॉर्मेट की साइज 600KB से कम होना चाहिये।
- कक्षा 10वीं अंकसूची
- आधार कार्ड नंबर मुख्या तथा परिवार के सभी सदस्यों का
- मतदाता परिचय पत्र
- ड्राईविंग लाइसेंस
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- कार्यालीन सूचना आदेश
- सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण-पत्र
समग्र पोर्टल पर नया परिवार जोड़े इसके लिए आवश्यक निर्देश
- सदस्य पंजीकृत करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
- जब आप समग्र परिवार रजिस्टर के लिए अनुरोध करते हैं तो कृपया सावधानी और ध्यान से सभी जानकारी भरे।
- आपका फॉर्म जमा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP पिन प्राप्त होगा। इस ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करना होगा।
समग्र पोर्टल पर नया परिवार कैसे पंजीकृत करें?
register new family samagra portal: समग्र पोर्टल पर नया परिवार रजिस्टर करने के लिए आपको परिवार के मुख्या की जानकारी दस्तावेज तथा परिवार के सदस्यों के दस्तावेज होना जरुरी है।
- समग्र पोर्टल पर नया परिवार जोड़ने के लिए आपको मध्यप्रदेश शासन के समग्र नागरिक सेवा पोर्टल – samagra.gov.in जाना होगा।
- इसके बाद “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” कॉलम में जाए।
- “परिवार को पंजीकृत करें” पर क्लिक करे।
- नया पेज “Add New Family! नया परिवार जोड़ें ” फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में पता संबंधित विवरण के लिए आपको जिला, कॉलोनी, घर क्रमांक, जाति सम्बन्धी जानकारी फॉर्म में भरना होगा।
- परिवार के मुखिया का विवरण के लिए परिवार का मुखिया नाम अंग्रेजी तथा हिंदी में भरना होगा। जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि का विवरण फॉर्म में भरना होगा।
- दस्तावेज़ अपलोड करें सेक्शन में ऊपर दिए गए दस्तवेज सूचि में से कोई एक दस्तावेज अपलोड करे।
- परिवार के सदस्यों को जोड़ें में ‘Add Member’ के पास लोगो पर क्लिक करे।
‘DETAIL OF FAMILY MEMBER’ फॉर्म खुलेगा
- एक – एक कर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी फॉर्म में भरे।
- परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरने के बाद कोड इंटर करे।
- इसके बाद “Register Application” बटन पर क्लिक करे।
- OTP मोबाइल पर आएगा उसे फॉर्म में इंटर कर सत्यापित करे।
इस तरह से आप समग्र पोर्टल पर नया परिवार रजिस्टर सकते है।
समग्र पोर्टल पर नवीन पंजीयन ऑफलाइन
नवीन पंजीयन हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्न तरीके से ऑफलाइन पंजीकरण किया जा सकता है
ग्रामीण क्षेत्र में :- ग्राम पंचायत लेवल पर, ग्राम पंचायत सचिव नया परिवार समग्र पोर्टल पर पंजीयन कर सकता है। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख के साथ आधार कार्ड परिचय पत्र होना चाहिए।
शहरी क्षेत्र में:– वार्ड लेवल पर, वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए है आप कार्यलय पर जा कर नवीन समग्र कार्ड पंजीयन करा सकते है।
आपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नोट:- यदि ग्राम पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी आपका पंजीयन करने से मना करता है तो उसे आदेश की प्रति दिखावें एवं लिखित में हस्ताक्षर युक्त पंजीयन नहीं करने का कारण ले। तथा जिला कलेक्टर या जिला जनपद से सम्पर्क करे।
- समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें
- खेलो इंडिया रजिस्ट्रेशन
- समग्र आईडी में जन्मतिथि देखे
- समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
समग्र परिवार आईडी के लाभ
- समग्र परिवार आईडी द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे प्रदान किया जायेगा।
- हितग्राही सत्यापन एवं योजना के फॉर्म दोबारा भरने से बच सकेगा।
- नाम तथा जन्म तारीख, माता-पिता का नाम सत्यापन आसान व जल्द होगा।