Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Delhi Govt Scheme » Ration Card Delhi Status Check 2023: दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड

Ration Card Delhi Status Check 2024: दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Ration Card Delhi Online Apply 2024: दिल्ली  खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, राज्य के नागरिको के लिए राशन वितरण तथा प्रबंधन का कार्य करता है। इस विभाग के द्वारा सभी राशन कार्ड पात्र लोगो को राशन प्रदान करना तथा उनको राशन कार्ड सम्बन्धी सभी कार्य का निराकरण करने का दायित्व होता है। आज हम इस लेख में दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2024, Ration Card Delhi status check दिल्ली राशन कार्ड आवेदन कैसे करे, डाउनलोड कैसे करे जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी दी गयी है।

Ration Card Delhi

इस लेख के बारे में !

Ration Card Delhi 2024

दिल्ली सरकार ने एनएफएसए 2013 और पीएमजीकेएवाई के तहत पीडीसी कार्डधार को मुफ्त राशन (Ration) देने के लिए वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है।

अब दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के लोग जो दिल्ली में रह रहे हैं, वो भी वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन ले सकते हैं। अब सभी लाभार्थियों को राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर ई-पीओएस के जरिए चरणबद्द तरीके से मुफ्त राशन दिया जायेगा। तथा राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी के तहत राशन कार्ड वाले लाभार्थियों और जिनकी पहचान मूल राज्य में एनएफएसए के तहत दी गई है। उन्हें भी nfs delhi ration card योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़े :  झारखंड राशन कार्ड नई सूची खोजें 2024 - Jharkhand Ration Card List Status

दिल्ली राशन कार्ड योजना 2024

खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की स्थापना 1962 में हुई। इस विभाग का मुख्य दायित्व आवश्यक वस्तु खाद्यान्नों की आपूर्ति करके या आवश्यकतानुसार आपूर्ति बढ़़ाते हुये बाजार में उचित मूल्य पर इनकी उपलब्धता के माध्यम से सार्वजनिक वितरण, व्यापार एवं वाणिज्य का प्रबन्धन करना तथा ऐसे लोगो को राशन कार्ड उपलब्ध करना जो आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब श्रेणी में आते है।

Ration Card Delhi योजना के तहत विभाग द्वारा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (epds delhi) को क्रियान्वित करता है। जिसमे प्रत्येक माह पात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवारों को अधिनियम में उल्लिखित खाद्यान्न अत्यधिक कम दरों पर प्रदान किये जाते है।

दिल्ली राशन कार्ड योजना का उद्देश्य

Ration Card Delhi योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब परिवारों को उचित मूल्य राशन की दुकान से कम मूल्य पर राशन प्रदान करना है। तथा ऐसे लोगो की सूचि तैयार करना है जो अत्यंत गरीबी श्रेणी में आते है। ऐसे लोगो का चयन कर उन्हें सरकार द्वारा संचालित राशन योजनाओ का लाभ फ्री राशन स्कीम के तहत खाद्यान्न प्रदान करना है।

Online Ration Card Apply Delhi के लाभ

  • पीआर (PR) और पीआरएस (PRS) श्रेणी में आने वाले ration card delhi online apply 2024 एनएफएस लाभार्थियों को हर महीने 5 किलों खाद्यान्न दिया जाता है। इसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल शामिल हैं।
  • वही एएवाई (AAY) श्रेणी में आने वाले पात्र परिवार को 25 किलों गेहूं, 10 किलो चावल और 1 किलो चीनी प्रदान की जाती है।
  • योजना के तहत राशन कार्डधारी को बहुत ही कम दर पर राशन खाद्यान्न दिया जाता है।
  • इससे लोगो को हर महीने खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।
  • लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • लोगो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का सीधे लाभ मिलेगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

Delhi ration card apply के लिए पात्रता

व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर तथा खाद्यान्न पूर्ति में असमर्थ, गरीब वर्ग श्रेणी में आता हो Ration Card Delhi योजना का पात्र है।

यह भी पढ़े :  Haryana Ration Card List 2024: पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड epds haryana

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करता है अब देश का व्यक्ति कहीं भी किसी भी राज्य की उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से खाद्यान्न ले सकता है।

Ration Card Delhi list Download Online

दिल्ली नई राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए E- खाद्य सुरक्षा, दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट (nfs.delhigovt.nic.in) पर जाना होगा।

  • पोर्टल पर “Citizen’s Corner” कॉलम में “e-Ration Card Downloaded” पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज ‘e-Ration Card Downloaded Report’ खुलेगा।
  • इसमें अपना सर्कल चुने और ‘No. of Cards Downloaded’ लिंक पर क्लिक करे।
  • नए पेज में ‘राशन कार्ड की सूची जिनके ई-राशन कार्ड डाउनलोड किए गए हैं’ खुलेगी।
  • इसमें आपका सर्कल ‘आपका नाम’ सहित जानकारी देख सकते है।
  • इस तरह से आप दिल्ली ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है।

Ration Card Delhi आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
  • बैंक पासबुक, अकाउंट नंबर, ifsc कोड।
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई आवश्यक निर्देश 

Ration Card Delhi 2024 ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक वैध मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।किसी भी गलत जानकारी के कारण पंजीकरण रद्द कर दिया जाता है।रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर पर एक्सेस कोड और पासवर्ड भेजा जाता है।ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली वेबसाइट पर एक्सेस कोड और पासवर्ड भर करके पंजीकरण को 72 घंटों के अंदर पूरा करे, अन्यथा पंजीकरण पूरा नहीं होगा और नागरिक को पंजीकरण विवरण पुनः प्रदान करने की जरूरत पड़ेगी।यदि आपके पास आधार संख्या या मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो कृपया तहसील/उप-मंडल कार्यालय के किसी भी विभागीय काउंटर पर राशन कार्ड आवेदन करें।

 मेरा राशन ऐप्प योजना

Ration Card Delhi 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Ration Card Delhi Online Apply: दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए E- खाद्य सुरक्षा, दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (nfs.delhigovt.nic.in) पर जाना होगा।

Ration Card Delhi Online Apply 2023
  • इसके बाद “Citizen’s Corner” कॉलम में “Apply Online for Food Security” पर क्लिक करे।
  • E district दिल्ली राशन कार्ड वेबसाइट ‘Citizen Registration Form’ पेज खुलेगा।
  • इसमें ‘Register ‘ बटन पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Select Document Type में अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी चुने।
  • Enter Document No. में आधार या वोटर आईडी नंबर इंटर करे।
  • कोड नंबर डाले।
  • ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक्सेस कोड और पासवर्ड भेजा जायेगा।
  • इसे लॉगिन कर राशन कार्ड ऑनलाइन सेवा चुने।
  • सभी जरुरी जानकारी फॉर्म में भर कर ‘submit’ बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  Tamilnadu Ration Card (ரேஷன் கார்டு) 2024 | Download Print Smart Card

राशन कार्ड योजना की मुख्य बाते

योजना का नामRation Card Delhi
विभागखाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
राज्यदिल्ली (New Delhi)
आवेदनऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटnfs.delhigovt.nic.in

दिल्ली ई-राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे

Delhi Ration Card Download: राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए E- खाद्य सुरक्षा, दिल्ली सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल (nfs.delhigovt.nic.in) पर जाए।

Delhi Ration Card Download
  • इसके बाद “Citizen’s Corner” कॉलम में “Get e-Ration Card” पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना राशन कार्ड नंबर प्रविष्ट करे।
  • और कॅप्टचा कोड इंटर करे।
  • तथा ‘Get e-Ration’ बटन पर क्लिक करे।
  • इसे आप PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट आउट ले सकते है।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ration Card Delhi status check

Check ration card status delhi ऑनलाइन विवरण देखने के लिए E- खाद्य सुरक्षा, दिल्ली सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल (nfs.delhigovt.nic.in) पर जाए।

Ration Card Delhi status check
  • इसके बाद nfs delhi ration card “Citizen’s Corner” कॉलम में “View Your Ration Card Details” पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • आप अपने राशन – कार्ड का विस्तृत विवरण निम्न में से कोई एक विवरण दर्ज कर प्राप्त कर सकते हैं.
  1. परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर
  2. एनएफएस आवेदन आईडी
  3. नया राशन कार्ड नंबर
  4. पुराना राशन कार्ड नंबर
  • इन में से कोई एक जानकारी भर कर ‘Search’बटन पर क्लिक करे।

नाम से दिल्ली राशन विवरण कैसे देखे

Ration card application status delhi नाम से देखे

  • ‘search’ बटन के निचे ‘पिता/पति का नाम, मकान नंबर, मोबाइल नंबर के नाम से खोजने के लिए यहां क्लिक करें।’
  • आप निम्नलिखित जानकारी प्रदान करके अपने राशन कार्ड का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। पेज खुलेगा
  • कोई भी एक जानकारी लाभार्थी का नाम, पिता/पति का नाम, मकान नंबर या  मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • तथा ‘Search’ बटन पर क्लिक करे।

Ration Card Delhi 2024 मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

दिल्ली सरकार राशन कार्ड कूपन में मोबाइल नंबर जुड़वाने या नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए E- खाद्य सुरक्षा, दिल्ली सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल (nfs.delhigovt.nic.in) पर जाए।

दिल्ली राशन कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर
  • इसके बाद “Citizen’s Corner” कॉलम में “Register/Change of Mobile No” पर क्लिक करे।
  • नया पेज ‘Update Your Registered Mobile Number’ खुलेगा।
  • निम्न जानकारी फॉर्म में दर्ज करे।
  1. परिवार के मुखिया का आधार नंबर/एनएफएस आईडी
  2. राशन कार्ड संख्या
  3. घर के मुखिया का नाम
  4. नया मोबाइल नंबर
  • इसके बाद ‘Save’ बटन पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार से आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

राशन कार्ड आवेदन पत्र PDF डाउनलोड करे 

राशन कार्ड आवेदन पत्र PDF
1.नागरिक चार्टर PDF फॉर्म 
2.राशन कार्ड में विवरण संशोधित करने के लिए प्रपत्र PDF फॉर्म 
3.एनएफएसए 2013 के लिए आवेदन पत्र PDF फॉर्म 

सम्पर्क करे  

व्हाट्सएप पर +918800950480 पर संपर्क करें

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करे 

Ration card helpline number delhi

दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री) – 1967

FAQ – Ration Card Delhi

प्रश्न: दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in पर Update Your Registered Mobile Number लिंक पर क्लिक करे।

प्रश्न: दिल्ली राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम nfs.delhigovt.nic.in है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment