Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 Online Apply, मात्र 1 रु महीना देकर 2 लाख का बीमा पाएं

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 Online Apply: मात्र 1 रु महीना देकर 2 लाख का बीमा पाएं

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 | pradhan mantri suraksha bima yojana | pmsby in hindi | pmsby full form | pmsby scheme details | pmjjby status check online | pradhan mantri bima yojana | pm bima yojana

Pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi : केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ को शुरू किया है। PMSBY योजना में देश के उन लोगो को लाभ दिया जाता है जो बिमा के बारे में नहीं जानते या वे बिमा पॉलिसी खरीदने में असमर्थ होते है। इससे देश के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगो को ज्यादा फायदा मिलेगा। क्योकि इस योजना के तहत बहुत कम रुपये देकर आप अपना बिमा करवा सकते है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

भारत सरकार की PMSBY – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत 1 रुपया महीना यानी की पुरे साल के 12 रुपये जमा करके आपको 2 लाख रुपये तक का सुरक्षा बीमा मिलता है।

प्रत्येक वर्ष 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से बीमे की कवर राशि खुद ही कट जाएगी। तथा आपको 1 जून से 31 मई की के बीच बिमा कवर की राशि मिलेगा।

इस लेख के बारे में !

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024

आकस्मिक मृत्यु हमारे देश में मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है। पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) आम जन के लिए शुरू किया है यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है।

यह भी पढ़े :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (Swasthya Bima Yojana)

यह योजना मूल रूप से एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना है जिसके तहत दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता होने पर योजना में बिमा प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 

pm suraksha bima yojana के तहत म्रत्यु एवं पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये तथा

आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जाती है।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana पात्रता 

  • आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • योजना में शामिल होने के लिए  आपके पास एक बचत बैंक खाता होना चाहिए और
  • पॉलिसी के प्रीमियम की कटौती के लिए खाते को ऑटो डेबिट किया जाना चाहिए।

PMSBY Scheme details

अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बिमा कराना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आर्थिक रूप से गरीब श्रेणी के लोगों के लिए ज्यादा प्रीमियम बिमा भरना बहुत कठिन होता है।

सरकार द्वारा ऐसे लोगों की मदद के लिए  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (pmsby scheme) योजना शुरू की है। जिसमें आप सालाना मात्र 12 रुपए प्रीमियम जमा करके 2 लाख का बिमा क्लेम ले सकते है।

सरकार द्वारा शुरू की गयी एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम अन्य बिमा पॉलिसी के मुकाबले बहुत सस्ती है। सरकार ने कमजोर वर्ग के लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाने एवं उनके न रहने पर परिवार वालों की सहायता के लिए इस योजना को 8 मई 2015 में शुरू किया था।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रतिवर्ष राशि 

pm bima yojana का लाभ 18 से 70 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। इसमें बिमा पॉलिसी धारक के बैंक अकाउंट से प्रति वर्ष अपने आप 12 रुपए बिमा की राशि कट जाती है।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana मुख्यबाते

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
शुरुआत की गयी8 मई 2015
आवेदन फॉर्मAvailable 
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना का उद्देश्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करना
लाभार्थीखाताधारक व परिवार
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jansuraksha.gov.in

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज 

  1.  आधार कार्ड,
  2. आपका व आपकी पत्नी (नॉमिनी) के आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
  3. बैंक अकाउंट की पासबुक,
  4. आयु प्रमाण पत्र के लिए (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मार्कशीट)
  5. मोबाइल नंबर
  6. आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लगाएं एवं
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करे 

  • योजना में पंजीयन सिर्फ आपका जिस बैंक में खाता है वहा ही पंजीयन होगा।
  • pmsby scheme के तहत आवेदन के लिए सेविंग बैंक अकाउंट (बचत खाता) होना चाहिए।
  • बचत बैंक खाते से आधार कार्ड (Aadhar card) लिंक होना अनिवार्य है।
  • विस्तृत जानकारी के लिए आप www.jansuraksha.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana दिशानिर्देश

इसके लिए आपके पास बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है। आप का जिस भी बैंक में बचत खाता है आप उस बैंक में pmsby फॉर्म भरकर योजना में पंजीयन करा है।

बचत बैंक ख़ाता नहीं होने पर नजदीकी बैंक में जा कर खाता खुलवाना होगा।

इसके बाद आप सरकारी मान्यता प्राप्त बैंक या कीओस्क (KIOSK) सेंटर पर जाकर सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भर सकते है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम

pmsby के तहत अगर बीमाधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारवालों व नॉमिनी को 2 लाख रुपए मिलते है। वहीं दुर्घटना के दौरान अगर व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि पूरी तरह से अक्षम होने पर भी उसे पूरे 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

pmsby पंजीयन फॉर्म डाउनलोड करे 

क्लेम फॉर्म डाउनलोड करे 

Pradhan mantri suraksha bima yojana online apply sbi

अगर आपका सेविंग अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपको अपनी होम ब्रांच में जा कर pmsby form भरकर सभी दस्तावेज जमा करना होगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म

आप जन सुरक्षा की अधिकारीक वेबसाइट – www.jansuraksha.gov.in पर जाकर।  फॉर्म (Form) सेक्शन में जाकर क्लेम फार्म डाउनलोड कर सकते है। पोर्टल पर सभी भाषाओ में फॉर्म उपलब्ध है।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana certificate download

योजना के तहत आपको सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं होती है बिमा योजना की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाती है। आपको सिर्फ योजना में पंजीयन करना होता होता है।

यह भी पढ़े :  एनसीसी का इतिहास क्या है? संरचना, उद्देश्य, महत्व

Pradhan mantri suraksha bima yojana toll free number

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का टोल फ्री नंबर: 1800-180-1111 / 1800-110-001

अपने राज्य का टोल फ्री नंबर जाने 

प्रश्न उत्तर – FAQ

प्रश्न 01 : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?

8 मई 2015

प्रश्न 02 : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम कैसे करे?

आपने जिस भी बैंक से योजना में पंजीयन कर रखा है उस बैंक में जाकर क्लेम फॉर्म भरना होगा।

प्रश्न 03 : 12 का बीमा योजना कौन सी है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना

प्रश्न 04 : ₹ 12 वाला कौन सा बीमा है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना।  इस योजना में पुरे साल आप सिर्फ 12 रुपये देकर आप बिमा कवर ले सकते है।

प्रश्न 05 : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्या लाभ है?

इस योजना के तहत सिर्फ आपको 12 रूपये पुरे साल के जमा करने होते है। तथा 2 लाख रूपये का बिमा मिलता है।

प्रश्न 06: PMSBY full form क्या है?

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment