Baal Aadhaar Card 2024: हमारे भारत देश के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड बनवाना जरुरी है। देश के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। यहां तक कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का भी बाल आधार कार्ड (baal aadhar) बनाया जाता है, जिसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है। बाल आधार कार्ड छोटे बच्चे के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जिसके द्वारा उसे बहुत सी सरकारी सेवाओं का लाभ सीधे मिलता है।
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों को आधार कार्ड जारी करने के तरीके में बदलाव किया है। इस लेख में बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, baal aadhaar online, बाल आधार रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, baal aadhaar card sample, baal aadhaar, baal aadhaar card, baal aadhaar card online registration, baal aadhaar card apply online, documents required for baal aadhaar card, baal aadhaar card online के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सके।
Baal Aadhaar – बाल आधार कार्ड क्या होता है
भारत सरकार द्वारा UIDAI के सहयोग से 5 साल से कम उम्र (baal aadhaar card minimum age) के बच्चो का बाल आधार कार्ड बनाया जाता हैं, इसमें बच्चो का रेटिना और पांच उंगलियों के निशान देने की जरूरत नहीं होगी। यूआईडीएआई के मुताबिक अब नये कानून के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक्स की जरूरत नहीं है। बच्चे के पांच साल की उम्र पूरी होने पर बायोमेट्रिक की जरूरत होगी। 5 वर्ष बाद बाल आधार कार्ड के स्थान पर मुख्य आधार कार्ड जारी किया जाता है।
- आधार कार्ड स्टेटस नाम, जन्म तिथि
- Standup India Loan स्टैंडअप इंडिया लोन
- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
- जननी शिशु सुरक्षा योजना
- MP श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना 2024
बाल आधार कार्ड नीले रंग का होता है या सामान्य आधार कार्ड की तरह भी हो सकता है। इसमें वे सभी जानकरी होती है जो व्यस्क आधार कार्ड में होती है बस इसमें बच्चे का हाथ तथा आंख का ब्योमेट्रिक ऑथेंटिकेशन नहीं किया जाता।
माता-पिता अब अपने बच्चे के बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए बस बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल पर्ची की जरूरत पड़ेगी।
अब जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड बनेगा
UIDAI (यूआईडीएआई) जल्द ही अस्पतालों में नवजात शिशुओं को बर्थ सर्टिफिकेट से पहले आधार कार्ड नंबर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अस्पतालों में जल्द ही एनरोलमेंट शुरू किए जाएंगे। जिससे बच्चे को जन्म के साथ ही आधार नंबर मिल जाएगा। भारत सरकर के नये कानून के तहत अब बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड बना दिया जायेगा। जिसके तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में किसी बच्चे का जन्म होता है तो अस्पताल द्वारा जन्म आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट किया जायेगा। इसके लिए माता-पिता के पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।
Baal aadhaar card minimum age
भारत में प्रतिवर्ष 2 से ढाई करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं। उन सभी बच्चो का आधार कार्ड में चाइल्ड आधार एनरोल (Child Aadhaar Enrolment) किया जायेगा। वर्तमान में बच्चे के जन्म के समय ही उसकी फोटो क्लिक कर आधार कार्ड बना दिया जाता है। 5 साल की उम्र पार करने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक्स हाथ की उंगलियों के निशान लिए जाते है।
वोटर आईडी कार्ड से भी जुड़ेगा आधार
आने वाले समय में आधार कार्ड को वोटर आईडी से भी जोड़ा जाएगा। 15 दिसम्बर को हुई कैबिनेट मीटिंग में इसके बिल को मंजूरी दी गई है। इसका मकसद चुनाव प्रक्रिया में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकना है। सरकार ने चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर ही यह फैसला किया है।
बाल आधार कार्ड पंजीकरण 2024
- आवेदक शिशु भारतीय मूल निवासी होना चाहिए।
- शिशु की आयु रजिस्ट्रेशन के समय 5 वर्ष से कम होनी चाहिए
- माता या पिता का निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन के समय जरुरी है।
- माता पिता का आधार कार्ड नंबर
- शिशु की पासपोर्ट साइज फोटो
बाल आधार कार्ड की आवश्यकता कहा-कहा होती है
- स्कूल में एडमिशन के समय – लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलो में नर्सरी में एडमिशन (Nursery Addmission) के समय बाल आधार कार्ड जरुरी होता है।
- सरकारी स्कूलों में छात्रवृति के लिए आधार अनिवार्य होता है।
मूल बिंदु बाल आधार कार्ड
योजना का नाम | बाल आधार कार्ड / Baal Aadhaar Enrolment |
पोर्टल का नाम | UIDAI Portal |
किसका बनेगा बाल आधार | 5 साल से कम उम्र के बच्चो का |
योजना का उद्देश्य | छोटे बच्चो को आधार कार्ड योजना में शामिल करना |
लाभार्थी | 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे |
आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents required for baal aadhaar card: बच्चे के बाल आधार कार्ड के लिए माता-पिता के पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और फोटो की जरूत होती है। निम्न दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइवर का लाइसेंस
- राशन कार्ड
- पिता का आधार कार्ड
ऑनलाइन आवेदन – Baal Aadhaar card apply online
Baal aadhaar card online registration बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको uidai.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद baal aadhaar card online registration link पर क्लिक करे। आप आधार वेबसाइट से शिशु का खुद एनरोलमेंट, रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर (Aadhar Enrolment Update center) पर जाना होगा। आप UIDAI आधार पोर्टल वेबसाइट से बाल आधार स्टेटस (baal aadhar status) एवं बाल ई आधार कार्ड डाउनलोड (baal e aadhar card download) कर सकते है।
बच्चों के आधार कार्ड Form
आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर बाल आधार कार्ड फॉर्म (baal aadhar card form) को डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म की लिंक दी गयी है।
बाल आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड लिंक: क्लिक करे