यदि आप सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार (MSME) की किसी भी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है इसके लिए आपके पास एमएसएमई उद्यम प्रमाण पत्र का होना आवशयक होता है। इस लेख में MSME Udyam Registration – एमएसएमई उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी दी गयी है। इसके लिए इस लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरुर पढ़े। जिससे आप एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इसके बारे में जानकरी प्राप्त कर सके।
MSME Udyam Registration 2024
नए उद्यमियों के लिए जो अभी तक एमएसएमई के रूप में पंजीकृत नहीं हैं। उद्यमी! अपने सपनों का उद्यम/व्यवसाय शुरू करने के लिए बस कुछ आसान कदम के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अगर आप एमएसएमई के अंतर्गत कोई भी योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहते है या योजना का लाभ लेना चाहते है। इसके लिए आपके पास एमएसएमई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का होना जरुरी है।
- चेक आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस
- पशुपालन अवसंरचना विकास कोष लोन
- उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- स्टैंडअप इंडिया लोन
एमएसएमई उद्यम प्रमाण पत्र क्या है (Udyam certificate kya hota hai)
उद्यम सर्टिफिकेट, UAM प्रमाण पत्र एक प्रकार से किसी भी उद्यमी व्यवसायकर्ता को एक विशिष्ट उद्यमी पहचान प्रदान करता है। इस सर्टिफिकेट में एक यूनिक उद्यमी नंबर होता है। जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकरी होती है। उद्यमी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर एक ई-प्रमाण पत्र, अर्थात् ‘उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र’ जारी किया जाएगा। इस यूनिक नंबर प्रमाण पत्र के द्वारा नए उद्योग शुरू करने वाले उद्यमी कोई भी एमएसएमई योजना में आवेदन कर सकते है। इस सर्टिफिकेट से उद्यम शुरू करने के लिए बैंक से लोन जल्दी मिलता है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन के फायदे
- बैंकों से प्राथमिकता वाले क्षेत्र को ऋण के लिए पात्र बनाता है।
- एमएसएमई योजनाओ में लोन आसानी से मिलता है
- यह एक स्थायी पंजीकरण होगा तथा यह किसी उद्यम की आधारभूत पहचान होगा।
- एमएसएमई पंजीकरण कागज रहित और स्व-घोषणा पर आधारित है।
- पंजीकरण के नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
- विनिर्माण या सेवा अथवा दोनों से जुड़े किन्हीं भी कार्यकलापों को एक पंजीकरण में विनर्दिष्ट अथवा जोड़ा जा सकता है।
- उद्यम पंजीकरण के साथ उद्यम स्वयं को जेम तथा समाधान पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं
- पंजीकरण एमएसएमई (MSME Udyam Registration) मंत्रालय की योजनाओं जैसे क्रेडिट गारंटी स्कीम, सार्वजनिक खरीद नीति, सरकारी निविदाओं में अतिरिक्त बढ़त और विलंबित भुगतानों के खिलाफ सुरक्षा आदि का लाभ उठाने में भी एमएसएमई की सहायता कर सकता है।
उद्यम सर्टिफिकेट पंजीकरण कौन कर सकता है
इस उद्यम प्रमाण पत्र (udyog aadhaar registration certificate) के लिए कोई भी व्यक्ति जो एक सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम स्थापित करना चाहता है, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन (msme registration) कर सकता है। जो भी नया उद्यम/व्यवसाय शुरू कर रहा है या जिसने पहले से उद्यम शुरू कर रखा, पंजीकरण कर सकता है। उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है।
एमएसएमई प्रमाण पत्र के मुख्यबिंदु
- प्रमाण पत्र के द्वारा एक उद्यम को उद्यम के रूप में जाना जाएगा
- इसकी पंजीकरण प्रक्रिया को ‘उद्यम पंजीकरण’ कहते है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक स्थायी विशिष्ट पंजीकरण संख्या दी जाती है।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
- इस प्रमाणपत्र में एक क्यूआर कोड होता है जिसके द्वारा पोर्टल पर वेब पेज और उद्यम के बारे में विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
- पंजीकरण के बाद नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
- उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है। किसी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
उद्यम प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन के निर्देश
- एमएसएमई उधोग आधार पंजीकरण (udyog aadhar registration) प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
- MSME को पंजीकृत करने के लिए किसी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
- रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ आधार कार्ड नंबर ही काफी है।
- निवेश और उद्यमों के कारोबार पर पैन और जीएसटी से जुड़े विवरण सरकारी डेटाबेस से लिए जाएंगे।
- पुराने उद्यमियों को 01.04.2021 से उद्यम पंजीकरण के लिए पैन और जीएसटीआईएन होना आवश्यक है।
एमएसएमई उद्यम सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता जानकरी, IFS कोड
- पासपोर्ट फोटो
उद्यम सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MSME Udyam Registration Process)
MSME Portal Udyam Registration Online: एमएसएमई उद्यम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल udyamregistration.gov.in पर जाना होगा।
- MSME / Udyam Registration Process लिंक पर क्लिक करे
- आपना आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करे
- validate and generate ओटीपी पर क्लिक करे
- ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करे
- पैन कार्ड दर्ज करे
- सभी व्यक्तिगत जानकारी भरे
- submit & Get final otp बटन पर क्लिक करे
- आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- उसे दर्ज कर फॉर्म को सब्मिट करे
सफल एमएसएमई उद्यम पंजीकरण (msme udyam registration) के बाद संदर्भ संख्या के साथ “धन्यवाद” संदेश के साथ रेफ़्रेन्स नंबर दिखाई देगा। थोड़े दिन बाद आपका उद्यमी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा।
PRINT UDYAM REGISTRATION CERTIFICATE
Udyog Aadhar Download: Udyam registration certificate उद्यमी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर जाना होगा।
- इसके print/verify मेनू बटन पर क्लिक करे
- Print Udyam Certificate लिंक पर क्लिक करे
- उद्यम पंजीकरण संख्या (Udyam Registration Number) दर्ज करे
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे
- ईमेल या मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करे, ऑप्शन को चुने
- Generate Otp बटन पर क्लिक करे
- ओटीपी इंटर करे
- Download Udyam certificate लिंक पर क्लिक करे
- उद्यम सर्टिफिकेट पीडीफ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
एमएसएमई योजना
MSME Udyam Registration: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई के अंतर्गत विभिन्न योजनाओ को शुरू किया है। इन सभी योजनाओ में भारत सरकार के सहयोग से सहायता प्रदान की जाती है। एमएसएमई योजना में विभिन्न प्रकार के उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्योगों में वर्गीकृत किया जाता है। योजनाओ को भी इन्ही के आधार पर शुरू किया जाता है।
MSME सूक्ष्म उद्योग
एक सूक्ष्म उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपए से अधिक नहीं है और कारोबार पांच करोड़ रुपए से अधिक नहीं है।
एमएसएमई लघु उद्योग
एक छोटा उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।
एमएसएमई माध्यम उद्योग
एक मध्यम उद्यम, जहां संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।