एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ग्राम उद्योग विकास योजना (Gram Udyog Vikas Yojana MSME) को शुरू किया गया है। योजना के तहत गांव के उन्नत कौशल कारीगरों, बेरोजगार युवा और स्वयं सहायता समूह को सरकार द्वारा नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना Gramodyog Vikas Yojana Scheme Online, खादी ग्राम उद्योग लोन।
खादी ग्राम उद्योग विकास योजना 2024
हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग है जो किसी न किसी कार्य में कुशल होते है। कुशल कारीगर होने के साथ भी कई लोग बेरोजगार होते है। सरकार द्वारा ऐसे कुशल कारीगरों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सहायता लोन दिया जाता है। सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बहुत से लोग को विभिन्न क्षेत्रों में मदद की जाती है। ग्राम उद्योग विकास योजना (gramodyog vikas yojana) के तहत भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के द्वारा नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण/लोन दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- मधुमक्खी पालन योजना
- एमएसएमई उद्यम पंजीकरण
- आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस
- चेक आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस
- पशुपालन अवसंरचना विकास कोष लोन
- उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन
- उमंग एप के फायदे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Gramodyog Vikas Yojana पात्रता
योजना में लक्षित लाभार्थी:
- कौशल कारीगर,
- बेरोजगार युवा
- स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
ग्राम उद्योग विकास योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
Gram Udyog Vikas Yojana के तहत कोई भी पारंपरिक कारीगर, कला और शिल्प में कौशल अनुभव का ज्ञान होने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
खादी और ग्रामोद्योग द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों को सहायता
- खनिज आधारित उद्योग में- विद्युत चलित कुम्हार का पहिया
- पॉलीमर और केमिकल इंडस्ट्री में- जूतों की मरम्मत के लिए लेदर टूल किट
- वन आधारित उद्योग में- मधुमक्खी के बक्से
- कृषि और खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों में –
- ग्राम तेल उद्योग पोर्टेबल कच्ची घानी
- बागवानी आदि की जुताई के लिए छोटी किट।
- हाथ से बने कागज, गुड़ और ग्रामीण इंजीनियरिंग में टूल किट भी दिए जाते हैं
मधुमक्खी पालन योजना मिशन के तहत केवीआईसी द्वारा हनी बी बॉक्स भी वितरित किए जाते हैं। (प्रत्येक लाभार्थी के लिए 10 मधुमक्खी के छत्ते और मधुमक्खी कालोनियों)
ग्राम उद्योग विकास योजना में आवेदन कैसे करे
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC-Khadi and Village Industries Commission) के द्वारा स्थानीय क्षेत्र में अपनी सूक्ष्म / लघु इकाइयों को शुरू करने के लिए एक विशेष कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वसहायता समूहों एवं पंचायतो के माध्यम से करता है।
- Gramodyog vikas yojana में कुशल कारीगरों एवं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले लोग को चुना जाता है।
- केवीआईसी के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा संभावित लाभार्थियों/कारीगरों की पहचान की जाती है।
- इसके बाद लाभार्थियों को कौशल विकास प्रक्षिक्षण प्रदान किया जाता है।
- ग्रामोद्योग विकास योजना में प्रक्षिक्षण के बाद उपकरणों और किटों का वितरण किया जाता है।
संपर्क करे
अधिक जानकारी के लिए कृपया www.champions.gov.in पर जाएं या
ईमेल लिखें: [email protected]
[su_table responsive=”yes”]
चैंपियन वेबसाइट | क्लिक करे |
Yojanahindime Home | क्लिक करे |
[/su_table]
योजना ओके तहेत लोन मिलना ये जानकारी हर जगह पे मिल जाती है लेकिन रियालिटी मे ये लोन फाईल नही हो पाते जिनके पास ऑलरेडी बिजनेस चल रहा है ऐसेही लोगो को बँक लोन देती है नये उद्योजक या फिर युवा को लाभ नही मिलता कोई मार्गदर्शक हो जो युवा वो को ये लोन फाईल करने के लिए मदत करे…..
आपको दमदार बिजनेस आइडिया बैंक के सामने रखना होगा, जिसमे बैंक को लाभ दीखता हो। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।