Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » मसाला क्षेत्र विस्तार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

राज्य में किसानो को मसाले की खेती में योगदान एवं प्रोत्साहित करने के लिए उद्यानिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मसाला क्षेत्र विस्तार योजना शुरू की है। Masala Shetra Vistar Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने तथा पात्रता सम्बंधित जानकारी इस लेख में दी गयी है।

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना

उद्यानिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन (midh) के अंतर्गत संचालित मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत प्रदेश के किसानो को संकर मसाले की खेती करने पर प्रति हेक्टयर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) दिया जायेगा। जिसमे बीज वाली मसाला फसल के लिए अधिकतम 10,000 रुपए प्रति हेक्टेयर तथा जड़ एवं कंद/प्रंकंद वाली व्यावसायिक फसल लहसुन, हल्दी एवं अदरक फसल उत्पादन के लिए अधिकतम 50,000 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा। किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि भूमि पर योजना का लाभ ले सकता है।

Masala Shetra Vistar Yojana के बारे में विस्तार से

उदाहरण के तोर पर यदि किसान 1 हेक्टेयर में बीज वाली मसाला फसल लगाता है, जिसकी लागत 20 हजार रु है, 50 प्रतिशत अनुदान देने पर किसान को 10000 रु मिलेंगे। लेकिन यदि किसान की प्रति हेक्टेयर लागत कीमत 10 हजार है तो किसान को 5 हजार रुपये अनुदान मिलेगा।

यह भी पढ़े :  DAVV Student Information System Mponline form - (Forgot Password)-छात्र सूचना प्रणाली

इसी तरह से जड़ एवं कंद/प्रंकंद मसाला फसल जिसकी लागत कीमत 1 लाख रु प्रति हेक्टेयर है, सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान देने पर किसान को 50 हजार रूपये मिलेंगे। लेकिन यदि किसान की लागत कीमत 50,000 हजार रुपये है तो कृषक को 25,000 रूपये का अनुदान मिलेगा।

MP Masala Shetra Vistar Yojana उद्देश्य

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों के मसाले की खेती के लिए अनुदान प्रदान करना है, सब्सिडी मिलने से अधिक से अधिक किसान मासले की खेती के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे उन्नत मसालो के उत्पादन में वृद्धि होगी।

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना मुख्यबिंदु

योजना का नाममसाला क्षेत्र विस्तार योजना
विभागउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
राज्यमध्यप्रदेश
योजना प्रारंभ की गयी01अप्रैल 2011
मूल योजनाMission for Integrated Development of Horticulture (MIDH)
आवेदन फॉर्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mpfsts.mp.gov.in

Masala Shetra Vistar Yojana MP पात्रता

  • कार्यक्षेत्र – योजना प्रदेश के संपूर्ण जिलो में लागु।
  • योजनान्तर्गत केवल उन्हीं किसानो को मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा जो वर्तमान में मसालों की खेती नहीं कर रहे है।
  • इस योजना में सभी वर्गों सामान्‍य, अजजा, अजा व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन एवं वरिष्‍ठ नागरिको को समान अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
  • वनाधिकार प्रमाण-पत्र प्राप्त किसान भी इस योजना का लाभ लेने के लिये पात्र होगे।
  • योजना में अनुदान एक कृषक को केवल एक ही बार देय होगा।
  • किसान पहली बार जितने क्षेत्रफल में चाहे खेती कर सकता है परंतु अनुदान (सब्सडी) न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिये देय होगा।

मसालों के नाम

मिर्ची की खेती, लहसुन की खेती, हल्दी, अदरक, धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी, अजवाईन, सोआ, कलौंजी, अजमोद , विलायती सौंफ , एंव स्‍याह जीरा

MP मसाला विस्तार योजना दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज

  1. किसान की पासपोर्ट फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. खाता-खसरा नंबर/8/वन पट्टे की प्रति,
  4. बैंक पासबुक
  5. जाति प्रमाण पत्र
यह भी पढ़े :  Bakri Palan Yojana MP 2024: बकरी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन । पात्रता जानकारी

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना ऑनलाइन आवेदन

Masala Kshetra Vistar Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mpfsts.mp.gov.in/mphd/ पर जाना होगा।

  • इसके बाद कृषक नविन पंजीयन लिंक पर क्लिक करे। जिन किसानो ने mpfsts पोर्टल पर पंजीयन कर रखा है वे लॉगिन करे
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP भेजे बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी दर्ज कर, सभी जानकारी दर्ज कर फार्म सब्मिट करे।

Masala Shetra Vistar Yojana में हितग्राही की प्रक्रिया चयन

  • किसान को आधार कार्ड नम्बर सहित ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है।
  • कृषक की निजी भूमि में योजना का क्रियान्वयन किया जावेगा।
  • हितग्राही किसान के पास सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध होना चाहिए।
  • योजना में सामान्य, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के हितग्राहियों हेत पृथक- पृथक लक्ष्यों का निर्धाण किया जाता है।
  • किसान ऑनलाईन mpfsts पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
  • वनाधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त आदिवासियों को भी अनुदान की पात्रता होगी।

संपर्क करे

जिले के उप/सहायक संचालक उद्यान, विकासखण्ड स्तर पर व.उ.वि.अधि./ग्रामीण उद्यानिकी विकास अधिकारी से संपर्क करे।

टोल फ्री नंबर 0755-4059242 कृपया कार्य दिवस में ही सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क करे।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न -FAQ

मसाले की खेती के लिए अधिकतम कितना अनुदान मिलता है?

बीज वाली मसाला फसल के लिए अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा जड़ एवं कंद/प्रंकंद वाली व्यावसायिक फसल के लिए अधिकतम 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलता है।

मध्यप्रदेश में मसाले की खेती योजना किस विभाग द्वारा संचालित की जाती है?

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा mpfsts पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment