Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » समग्र पोर्टल 2023: Samagra Portal ID Download, MP SSSM ID Family Member

समग्र पोर्टल (Samagra Portal) आईडी डाउनलोड PDF प्रिंट करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के सभी लोगो को आईडी प्रदान करने के लिए “समग्र पोर्टल” को शुरू किया है। Samgra Portal 2024 पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ सीधे मिलता है। Samagra Portal – www.samagra.gov.in पर आप अपनी समग्र आईडी (Member SSSM ID), परिवार आईडी (Family ID) डाउनलोड कर सकते है। जिसकी डाइरेक्ट लिंक दी गयी है। समग्र आईडी आप पोर्टल से पता या Download कर सकते है। समग्र परिवार आईडी में सदस्य पंजीकृत करें या समग्र प्रोफाइल आईडी Aadhaar KYC अपडेट करें।

समग्र पोर्टल (Samagra Portal)
samagra id portal

इस लेख के बारे में !

समग्र पोर्टल 2024

Samagra Portal: समग्र पोर्टल सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं के सरलीकरण के लिए यह SSSM ID पोर्टल सुविधा प्रदान करता है।

10 अक्टूबर 2010 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये सुझावों एवं मार्गदशन के आधार पर अनुसार 4 समूहों गठित किये गयेः-

  1. प्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायता
  2. छात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन
  3. पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टि
  4. पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध कराना, हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर, उनके खातों में ई बैंकिंग के माध्यम से राशि पहुंचाने के लिए एक कार्ड तैयार कर प्रदाय करने
यह भी पढ़े :  समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

समग्र पोर्टल पर श्रमिक संवर्ग, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों, वृद्धजनों, कन्याओं, विधवाओं, परित्यक्ताओं और निःशक्तजनों के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।

Samagra Portal डाइरेक्ट लिंक

निचे दी गयी डाइरेक्ट लिंक के माध्यम से आप SSSM ID Samgra Portal से निम्न सेवाओं का लाभ ले सकते है :-

अपना समग्र कार्ड प्रिंट करे

समग्र आईडी डाउनलोड करे

अपनी समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें ऑनलाइन

Samagra Portal महत्वपूर्ण बिंदु

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
Also Known asSamagra Samajik Sureksha Mission (SSSM)
विभागसामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश
समग्र परिवार आईडीAvailable 
डाउनलोड प्रकारऑनलाइन
समग्र सदस्य आईडीउपलब्ध
योजना का उद्देश्यसभी को परिवार आईडी प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के लोग
पोर्टल वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र पोर्टल का उद्देश्य

MP samagra id portal का मुख्य उद्देश्य लोगो तक बहुत आसानी से सरकारी सुविधा जैसे राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, पेंशन, छात्रवत्ति आदि उपलब्ध कराना।

Samgra portal महत्वपूर्ण लिंक 

यह भी पढ़े :  Samagra Parivar id Download 2024: समग्र परिवार आईडी देखे | samagra.gov.in

समग्र पोर्टल की मुख्य बाते

  • Samgra portal पर सभी योजनाए एक ही कार्यक्रम में क्रियान्वित होगी।
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ आसान होगा।
  • एक ही पोर्टल पर 70 योजनाओ का लाभ मिलेगा।
  • एक जैसी सुविधाय एक ही वेबसाइट पर।
  • सरल प्रक्रिया से मिलेगा योजनाओ का लाभ।
  • सामाजिक सहायता के लिए समिति का गठन किया गया।

MP Samagra Portal के मूल बिंदु

  • Samgra id Portal पर मध्यप्रदेश के सभी लोगो का समग्र सदस्य पंजीयन किया जाता है।
  • एक ही दस्तावेज से समग्र आईडी बन जाएगी।
  • सिर्फ एक बार दस्तावेज का सत्यापन किया जायेगा।
  • योजनाओ का लाभ लेने के लिए अलग-अलग दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • न आवेदन न दफ्तर न चक्कर आपकी राशि सीधे आपके बैंक खाते में आएगी।

SSSM ID समग्र पोर्टल पर नागरिको के लिए सेवाएं

अपना नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें समग्र पोर्टल 

MP samagra portal से आप

  1. अपना वार्ड (कालोनी) जाने
  2. वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें
  3. ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें

MP समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें

  1. समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
  2. सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें

समग्र नागरिक सेवा

मध्यप्रदेश समग्र में नामांकित करें
  1. परिवार को पंजीकृत करें
  2. सदस्य पंजीकृत करें
  3. समग्र कार्ड प्रिंट करे

समग्र जनसंख्‍या पंजी

  • परिवार / सदस्य आईडी जानें
  • समग्र आईडी कैसे बनवाए
  • सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें

Samagra Penshion Portal

  • पेंशन योजना
  • अपनी पात्रता जानें
  • पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

शिक्षा पोर्टल

  • स्कूल मे दाखिल छात्रो की सूची
  • छात्रो के लिए स्कोलरशिप योजनाएँ : कक्षा-वार
  • छात्र अपनी पात्रता जानें

खाद्य पोर्टल

विवाह पोर्टल

  • हितग्राहियो की सूची

मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना- सांखिकी रिपोर्ट

  • जिला-वार
  • स्थानीय निकाय वार

प्रमाण पोर्टल

  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति जानें
  • गाँव/वार्ड वार समग्र परिवारों के जाति प्रमाण पत्र की स्थिति
  • प्रमाणपत्र डाउनलोड करे
यह भी पढ़े :  NPCI DBT PDF Form Download - आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने/सीडिंग के लिए आवेदन फार्म

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन की स्थिति

  • जिला वार
  • स्थानीय निकाय वार
  • Sub Division Officer (SDO) वार

बीपीएल पोर्टल

  1. बीपीएल राशन कार्ड डैशबोर्ड
  2. परिवार की बीपीएल स्थिति जानें

श्रमिक पोर्टल

  1. श्रमिक कार्ड संवर्ग में पंजीयन की स्थिति जाने
  2. अपने जिले के समस्त श्रमिकों की सांख्यिकी जानकारी/ सूची देखें

FAQ Samagra Portal

समग्र पोर्टल पर सदस्य आईडी कुल कितने अंको की होती है?

समग्र सदस्य आईडी (Samagra Member SSSM ID) 9 अंको की होती है।

क्या राशन कार्ड के लिए समग्र आईडी जरुरी है?

हाँ समग्र परिवार आईडी में नाम होने पर ही राशन कार्ड जारी किया जाता है।

इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |

अगर आप योजनाओ से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment