Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करे ऑनलाइन? PDF आवेदन फॉर्म

समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करे ऑनलाइन? PDF आवेदन फॉर्म

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Samagra ID Me Naam Update Sudhar kaise kare online 2023: समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करे? मध्यप्रदेश नागरिक सेवा समग्र पोर्टल पर राज्य के सभी लोगो का पंजीयन किया जाता है। यह समग्र परिवार आईडी विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए उपयोग में ली जाती है। लेकिन कभी-कभी बहुत से लोगो को योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता है, इसका मुख्य कारण है समग्र आईडी में नाम गलत होना। आज हम इस लेख में बताएँगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम अपडेट कर सकते (samagra id name change) है। इसलिए इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े।

Samagra ID Me Naam Update Sudhar

समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करे 2023

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश (Samagra Samajik Sureksha Mission, Govt of Madhya Pradesh) के द्वारा समग्र पोर्टल के द्वारा राज्य के सभी लोगो को प्रोफाइल आईडी दी जाती है। इस पंजीयन समग्र आईडी के माध्यम से लोग सरकारी योजनाओ का लाभ ले पाते है। समग्र परिवार आईडी छात्रवृति, सरकारी सब्सिडी, प्रधानमंत्री आवास, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं शौचालय जैसी प्रमुख योजनाओ में जरुरी कर दिया है। जिन लोगो के पास समग्र आईडी नहीं है वे लोग इन योजनाओ का लाभ लेने से वंचित हो सकते है।

यह भी पढ़े :  MP E bus Yojana: मध्य प्रदेश में 6 शहरों में 552 ई-बसें दौड़ेंगी, पीएम ई-बस योजना का लाभ मिलेगा

यदि समग्र आईडी में परिवार के किसी सदस्य का नाम गलत है तो उसे सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकता। समग्र आईडी में आधार कार्ड के अनुसार ही नाम अपडेट (Samagra ID Me Naam Update) होना चाहिए। तभी योजना का लाभ व्यक्ति को मिल सकेगा।

Samagra ID Naam Update का मुख्य उदेश्य

समग्र आईडी में नाम अपडेट करना का मुख्य उद्देश्य सही नाम के पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान करना है।

Samagra id name changeके मुख्य बिंदु

लेख का नामSamagra ID Me Naam Update kaise kare 2023
राज्यमध्यप्रदेश
पोर्टलसमग्र पोर्टल
पात्रराज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन Samagra Portal पर नाम अपडेट अनुरोध दर्ज करने के लिए आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर लिंक करने की आवश्यकता होगी। समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए इस लेख को पढ़े क्लिक करेसमग्र आईडी में मोबाइल नंबर तभी लिंक होगा जब आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होगा।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आप अपना नाम सही कर सकते है। नाम अपडेट अनुरोध सबमिट करने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP पिन प्राप्त होगा। यह ओटीपी आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए जरुरी है। इनमें से कोई एक दस्तावेज़ अपलोड करें। (दस्तावेज़ की साइज 100KB या इससे कम होना चाहिए)

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • शासकीय परिचय पत्र
  • सावजनिक क्षेत्र की ईकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र
यह भी पढ़े :  Ladli Behna Yojana 2024: लाडली बहनो को 450 रु में गैस सिलेंडर और 1500 रु इस तारीख को मिलेंगे

समग्र आईडी में नाम अपडेट करे ऑनलाइन

नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर क्लिक करे।

इसके बाद पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करे पर क्लिक करे

Samagra ID Me Naam Update kaise kare

व्यक्तिगत जानकारी को अपडेट करने हेतु अपनी 9 अंको की समग्र आईडी दर्ज करे। कॅप्टचा कोड दर्ज कर सत्यापित बटन पर क्लिक करे।

समग्र आईडी के साथ रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। यदि मोबाइल नंबर नहीं दीखता तो ekyc के माध्यम से मोबाइल नंबर लिंक करे। इसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
ओटीपी जनरेट करे बटन पर क्लिक करे।

मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जायेगा, OTP दर्ज कर सत्यापित करे।

इसके बाद आपकी प्रोफाइल आईडी में पूरी जानकारी दिखेगी आप, नाम अपडेट करे लिंक पर क्लिक करे।

Samagra ID Naam Update

ध्यान रहे नाम अपडेट करते समय आधार कार्ड के अनुसार ही नाम हिंदी एवं इग्लिश में दर्ज करे। इस्पेलिंग का ध्यान रखे। सही नाम प्रविष्ट करे।

दस्तावेज़ अपलोड करें- दस्तावेज का शीर्षक Aadhaar card लिखे, साइज 100 kb से कम होना चाहिए, जारीकर्ता में Government of india लिखे, जारी दिनांक में आधार कार्ड किस वर्ष बना वो लिखे।

इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज कर – Request Change of Name बटन पर क्लिक करे।

आपके द्वारा की गयी नाम अपडेट रिक्वेस्ट जनपद स्तर पर भेज दी जाएगी। अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेज जाँच कर नाम अपडेट कर दिया जायेगा।

ग्राम पंचायत से समग्र आईडी में नाम अपडेट करे

आप ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय से भी समग्र आईडी में नाम अपडेट करा सकते सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए आवेदन form को सही भरकर, आधार कार्ड एवं परिवार आईडी की फोटो कॉपी ग्राम पंचयत में जमा करनी होगी।

समग्र नाम अपडेट आवेदन PDF फॉर्म डाउनलोड करे – क्लिक करे

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम अपडेट होने में कितना समय लगता है?

नाम अपडेट होने में 72 घंटे या 3 दिन का समय लगता है।

ग्राम पंचायत पर समग्र आईडी में नाम अपडेट होने में कितना समय लगता है?

यदि आप ग्राम पंचायत पर सचिव द्वारा SPR समग्र पोर्टल पर नाम अपडेट किया जाता है तो 2 दिन में नाम अपडेट हो जाता है।

समग्र में नाम अपडेट करने के लिए ग्राम पंचायत में दस्तावेज कौन से जमा करने होंगे?

आपको आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड एवं परिवार आईडी की फोटो कॉपी जमा करनी होगी।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment