MP College Admission epravesh Mponline 2024-25: मध्यप्रदेश कॉलेज एडमिशन ई-प्रवेश कोउन्सेलिंग: बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए और बीसीए जैसे यूजी एवं MSC, MA, MCOM पीजी कोर्स में ई प्रवेश पोर्टल www.epravesh.mponline.gov.in द्वारा एडमिशन और कॉलेज सीट अलॉटमेंट e pravesh की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। छात्रों को उनकी Epravesh Portal MPonline पर मेरिट के अनुसार कॉलेज अलॉट किया जाता है।
Epravesh MPonline Admission 2024-25
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी सत्र 2024-25 की जारी कर दी है। प्रथम चरण स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) के एडमीशन 1 मई से शुरू हो रहे है। प्रथम चरण की सीटो का आवंटन 25 मई को किया जायेगा। MP College Admission Date की समय सारणी PDF इस लेखे में दी गयी है।
यूजी (UG) स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शेड्यूल (कक्षा 12 वीं के बाद)
पहला राउंड:
- 1 मई से 20 जून तक रजिस्ट्रेशन
- 2 मई से 21 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 25 मई को पहली लिस्ट आएगी
- 3 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी
दूसरा राउंड:
- 27 मई से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन
- 28 मई से 14 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 19 जून को लिस्ट आएगी
- 27 जून तक फीस जमा करना होगी
तीसरा राउंड:
- 20 जून से 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
- 21 जून से 8 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 12 जुलाई को लिस्ट आएगी
- 19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी
पीजी (PG) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए शेड्यूल (स्नातक डिग्री होने बाद)
पहला राउंड:
- 2 मई से 21 मई तक रजिस्ट्रेशन
- 3 मई से 24 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 29 को लिस्ट आएगी
- 5 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी
दूसरा राउंड (सीएलसी का पहला राउंड होगा):
- 28 मई से 14 जून तक रजिस्ट्रेशन
- 29 मई से 18 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 22 जून को लिस्ट आएगी
- 29 तक फीस जमा करना होगी
तीसरा राउंड (सीएलसी राउंड होगा):
- 21 जून से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
- 22 जून से 09 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 13 जुलाई को लिस्ट आएगी
- 19 जुलाई तक फौस जमा करना होगी
MPonline UG तथा PG एडमिशन समय-सारणी PDF में डाउनलोड करे
पूरी समय सारणी डाउनलोड करने के लिए – क्लिक करे
सत्र 2024-2025 के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया हेतु नियम/मार्गदर्शी सिद्धात – क्लिक करे
एमपी कॉलेज प्रवेश रजिस्ट्रेशन फ़ीस
क्रमांक | चरण | शुल्क | विशेष |
---|---|---|---|
1 | प्रथम चरण में पंजीयन | 150/- | समस्त छात्राओं को निःशुल्क |
2 | द्वितीय एवं अन्य सी.एल.सी चरणों में पंजीयन | 150/- | समस्त आवेदकों को |
3 | पोर्टल शुल्क | 50/- | स्नातक प्रथम वर्ष / स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए |
कॉलेज में सीट अलॉटमेंट होने पर एडमिशन फ़ीस जमा करना अनिवार्य है।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रवेश रसीद (Admission Slip), मूल टी.सी. एवं अन्य दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति महाविद्यालय में जमा करना होगी।
- विद्यार्थी स्वप्रमाणित छायाप्रति बनाने के लिए, उन्हें प्रत्येक दस्तावेज की एक फोटोकॉपी लेनी होगी और उस पर अपना हस्ताक्षर करना होगा।
- विद्यार्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दें।
Epravesh MPonline MP College Admission 2024-25
- अपग्रेडेशन के अंतर्गत पहले चरण में नाट एलॉटेड आवेदकों को भी सीट अलॉटमेंट को अपडेट किया गया है। छात्र epravesh mponline पोर्टल पर यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करे।
- सीबीएसई बोर्ड के छात्र टर्म वन के प्राप्तांको के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे । इस हेतु आवेदक को अपने संबंधित विद्यालय से प्राप्तांको का विवरण प्रमाणित कराकर ऑनलाइन पोर्टल Epravesh पर अपलोड करना होगा ।
- सभी पंजीकृत छात्र अल्पसंख्यक एवं गैरअल्पसंख्यक कॉलेज के लिए अपनी choice filling epravesh mponline पर कर पाएंगे.
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के पात्र आवेदक प्रवेश शुल्क भुगतान के समय योजना का चयन कर निशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते है| शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के पश्चयात संबन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही योजना का लाभ सुनिश्चित होगा| अपात्र पाये जाने पर महाविद्यालय द्वारा आवेदक से निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा| कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा
अभ्यर्थी ध्यान देवे: आवेदक को अलॉट्मेंट प्राप्त होने पर किसी भी आवेदक को प्रवेश शुल्क जमा करने/ मूल दस्तावेज़ जमा करने के लिए किसी भी महाविद्यालय मे जाने की आवश्यकता नहीं है| प्रवेश शुल्क जमा करने हेतु अलॉट्मेंट लेटर डाउनलोड करते ही https://eprvaesh.mponline.gov.in पोर्टल पर admission fee लिंक से आवेदक स्वयं किसी भी बैंक से ऑनलाइन शुल्क Net Banking/ATM Debit/ Credit Card/ UPI Wallet अथवा अधिकृत किओस्क के माध्यम से जमा करना आवश्यक है| इसके पश्चात ही प्रवेश मान्य होगा। उच्च शिक्षा संचालनालय
प्रिय विद्यार्थी : यदि आपके दस्तावेजों का ऑनलाइन E Pravesh Portal सत्यापन नहीं हुआ है, तो आज ही निकट के शासकीय महाविद्यालय में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराएं । अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें ,दस्तावेजों का शीघ्र सत्यापन कराएं।
सभी स्टूडेंट MP epravesh mponline ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
Mponline Epravesh College Admission Registration 2024
ऑनलाइन कॉलेज एडमिशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद बाद 12 पास – Under Graduate (After 12th) एवं जिन्होंने कॉलेज पास कर रखा है वे – Post Graduate (After Graduation) लिंक पर क्लिक करे।
- आपका रोल नंबर दर्ज करे
- जरुरी जानकारी फॉर्म में भरे
- इसके बाद दस्तावेज अपलोड कर एडमिशन फॉर्म जमा करे।
कॉलेज प्रवेश के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन एमपी ऑनलाइन कीओस्क केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं। MP ऑनलाइन कॉलेज एडमिशन रजिस्ट्रेशन के बाद यदि विद्यार्थी के पंजीयन फार्म पर सत्यापित लिखा आता है तो उसे कॉलेज में उपस्थित होकर सत्यापन कराने की कोई आवश्कता नहीं है।
कॉलेज में उन्ही छात्रों का सत्यापन होगा जिनके पंजीयन फार्म पर असत्यापित लिखा आ रहा है।
ऐसे छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होकर संबंधित प्रवेश समिति के समक्ष सत्यापन निर्धारित तारीख तक कराना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण की सीट आवंटन स्नातक प्रथम वर्ष के लिए तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए जारी किये जायेंगे।
प्रवेश के प्रथम चरण के उपरांत सीएलसी प्रथम चरण व सीएलसी द्वितीय चरण संचालित किये जायेंगे।
Epravesh MPonline अपडेट 2024 NEWS
छात्र स्नातक यूजी UG की फीस कॉलेज में जमा कर सकेंगे, शासकीय व प्राइवेट के साथ ही अनुदान प्राप्त कॉलेजों की सीट अलॉट की जाएगी। कॉलेज लेवल कॉउन्सेल्लिंग (CLC) की समय सारणी दी गयी है।
PG स्नातकोत्तर MA, MCOM, MSC कोर्स का उच्च शिक्षा विभाग की समय सारणी के अनुसार होगा। छात्रों को जो कॉलेज अलॉट होगा और अगर वे उसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन फीस के लिए के लिए समय दिया जाएगा। कॉलेज पसंद नहीं आया तो अगली काउंसलिंग के लिए दोबारा चौंइस फिलिंग करना होगी। यह कॉलेज स्तर पर होगी। इसके लिए छात्रों को कॉलेज में जा कर एडमिशन लेना होगा तथा सत्यापन कॉलेज में ही करवाना होगा। कॉलेज लेवल कॉउन्सेल्लिंग (CLC) प्रवेश के समय सभी जरुरी दस्तावेज होना चाहिए।
- एमपी कॉलेज एडमिशन 2024
- MPTAAS Portal स्कॉलरशिप, आवास रजिस्ट्रेशन 2024
- संबल कार्ड डाउनलोड 2024
- समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़े
- संबल योजना 2.0 पोर्टल
- MP राशन मित्र पोर्टल
- SAMAGRA PORTAL
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड 2024
पहला राउंड सीएलसी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन एवं दूसरे राउंड के ईप्रवेश रजिस्ट्रेशन होगा। दूसरा, तीसरा और चौथा राउंड सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग का होगा। यूजी कोर्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होंगे। नए छात्र जो पंजीयन करवा चुके हैं, वे पसंद का कॉलेज नहीं मिलने की स्थिति में नए सिरे से चाँइस फिलिंग करना होगा।
E Pravesh Mponline प्रवेश
प्रदेश के महाविद्यालय में सीएलसी चरण के लिए mp ऑनलाइन कॉलेज एडमिशन आवेदन होंगे जमा।
➡️मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों में CLC के लिए विद्यार्थी एक से अधिक महाविद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
➡️आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न करने नहीं होंगे।
➡️आवेदक विद्यार्थियों को सीएलसी चौथे चरण के लिए आवेदन का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग के ‘नवीन निर्देश’ एवं एमपी ऑनलाइन के epravesh.mponline.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करे
➡️सीएलसी चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नवीन आवेदकों को epravesh portal पर पंजीयन कराना अनिवार्य है।
➡️पंजीकृत छात्रों के लिए ऑनलाइन सत्यापन, त्रुटि सुधार आदि की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
➡️समस्त महाविद्यालय मेरिट लिस्ट तैयार कर महाविद्यालय की लॉगइन आईडी पर अपलोड तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे।
➡️साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए लिंक भी इनिशिएट करेंगे।
➡️विद्यार्थी शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर प्रवेश ले सकेंगे।
➡️स्नातक (UG) प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर (PG) प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रक्रिया संचालित की जायेगी।
MP College Admission 2024
स्नातक (UG) कोर्स BSC, BA के लिए CLC राउंड के रजिस्ट्रेशन होंगे। साथ में नए छात्र रजिस्ट्रेशन करेंगे। जो छात्र पंजीयन करवा चुके हैं, वे पसंद का कॉलेज नहीं मिलने पर नए सिरे से Choice Filling कर सकेंगे। काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी। पसंद का कॉलेज मिलने पर इसी दिन से फीस ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगी।
स्नातकोत्तर पीजी (PG) कोर्स के लिए CLC राउंड के रजिस्ट्रेशन होंगे। यह नए छात्र करेंगे। वे छात्र जिन्हें पसंद का कॉलेज नहीं मिला, वे दोबारा चाँइस फिलिंग कर सकेंगे। चौथी एडमिशन लिस्ट आएगी। इसी दिन से फीस जमा करना होगी।
Epravesh MPonline Admission प्रक्रिया 2024
हर किसी का सपना होता है की वह कक्षा 12 वीं पास कर कॉलेज में पढ़ाई करना लक्ष्य होता है तो जो भी छात्र कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है वे कॉलेज प्रवेश की ऑनलाइन काउन्सेलिंग में फॉर्म भर कर प्रवेश पा सकते है। मध्यप्रदेश के ई प्रवेश पोर्टल पर सभी जिलों के कॉलेजों के फार्म भरे जाते है।
mp college admission मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी प्राइवेट कॉलेजो में नए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। समय-सारणी निर्देश के अनुसार पहले चरण में विद्यार्थी स्नातक एवं स्नाकोत्तर के लिए प्रवेश लेने के लिए mpOnline पोर्टल से पंजीयन करा सकेंगे।
योजना का नाम | MP College admission 2024 |
सत्र | 2024-25 |
पोर्टल का नाम | Epravesh mponline |
किसके द्वारा शुरू किया गया | शिक्षा विभाग |
आवेदन फॉर्म | Available |
MP college admission Start date | 1 May |
योजना का उद्देश्य | छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन |
लाभार्थी | सभी छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट | epravesh.mponline.gov.in |
Epravesh Mponline कॉलेज एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- कक्षा 12वीं तथा 10वीं की अंकसूची
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र (SLC -TC )
- जाति-प्रमाण पत्र
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- स्कॉलर नंबर
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी | इत्यादि
अतिथि शिक्षक पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2024
सीएलसी शुल्क 150 रुपये विद्यार्थियो को देना होगा
E pravesh 2024 कॉलेज लेवल काउन्सेल्लिंग इस बार कॉलेज सीएलसी फीस 150 रुपये रहेगी। पहले चरण में ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा पाने वाले छात्रों को इसके लिए लेट फीस चुकानी पड़ेगी। कॉलेज में प्रवेश के लिए पहले चरण में रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये देना होगी।
MP College Admission एक लिंक से सभी देखे
Online Admission MP – 2024-25 Under Graduate (After 12th) इस डाइरेक्ट लिंक से आप सभी प्रोसेस देख सकते है – क्लिक करे :
Under Graduate (After 12th)
Registration Non-Minority College
पर क्लिक करे – epravesh.mponline.gov.in/Portal/epravesh/student/index
- कौन सा कॉलेज मिला सीट अलॉटमेंट देखे – आवेदन स्थति
- पासवर्ड पता कर सकते है
- अपना पंजीयन एप्लीकेशन आईडी पता करे
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Epravesh Mponline 2024 आवेदन की स्थिति जांचे
आधिकारिक ई प्रवेश पोर्टल पर आप Epravesh Applicant Status देख सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है:-
- ई प्रवेश पोर्टल वेबसाइट लिंक – epravesh.mponline.gov.in पर क्लिक करे।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक करे
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करे।
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर, View Status पर क्लिक करे।
एमपी कॉलेज Epravesh Mponline 2024 सीट अलॉटमेंट
- मध्यप्रदेश कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र अपना कॉलेज आवंटन देखने के लिए आपको सबसे पहले epravesh.mponline.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद जो छात्र स्नातक में प्रवेश ले रहे है वे Under Graduate पर क्लिक करे।
- तथा जो छात्र स्नातकोतर में प्रवेश ले रहे है वे Post Graduate पर क्लिक करे।
- अब Print Allotment Letter direct Link – पर क्लिक करे।
- अपना आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि तथा पासवर्ड दर्ज करे।
- तथा Answer दे कर View Details पर क्लिक करे।
- कॉलेज अलॉटमेंट होने पर कॉलेज फ़ीस, सब्मिट कर कॉलेज में एडमिशन ले।
Epravesh 2024 आवेदक छात्र आईडी जानें
छात्र यदि कॉलेज प्रवेश का फार्म भरने के बाद अपनी पंजीयन आईडी (Applicant ID) भूल जाता है तो आप आसानी से पोर्टल पर आईडी पता कर सकते है।
– सबसे पहले पोर्टल पर इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे
– इसके बाद सर्च डिटेल में – आपका पूरा नाम, जन्म तिथि, पिता एवं माता का नाम अंकसूची के अनुसार दर्ज करे।
-कॅप्टचा कोड दर्ज कर, सर्च बटन पर क्लिक करे।
-आपकी एप्लीकेशन आईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
MP Epravesh 2024 छात्र अपना पासवर्ड ऐसे पता करे
Epravesh Forgot Password वे छात्र जो रजिस्ट्रेशन के समय का पासवर्ड भूल गए है वे अपना पासवर्ड ऐसे प्राप्त करे –
- सबसे पहले पोर्टल पर फॉरगॉट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करे
- इसके बाद आवेदन क्रमांक, जन्म दिनांक और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
एमपी E Pravesh विश्वविद्यालय लिस्ट
MP University List – मध्यप्रदेश की प्रमुख युनिवर्सिटी
BARKATULLAH UNIVERSITY, BHOPAL |
DEVI AHILYA UNIVERSITY, INDORE |
AWDESH PRATAP SINGH UNIVERSITY, REWA |
MAHARAJA CHHATRASAL BUNDELKHAN UNIVERSITY, CHHATARPUR |
JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR |
VIKRAM UNIVERSITY, UJJAIN |
RANI DURGAVATI UNIVERSITY, JABALPUR |
MAHARSHI PANINI SANSKRIT EVAM VEDIC VISHWAVIDYALAYA, UJJAIN |
ATAL BIHARI VAJPAYEE HINDI VISHWAVIDYALAYA |
CHHINDWARA UNIVERSITY, CHHINDWARA |
इंदौर सरकारी कॉलेज ईप्रवेश लिस्ट
- Govt Holkar Science College, Indore
- Shri Atal Bihari Vajpai Govt Arts and Commerce College
- Govt Mata Jija Bai Girls P G College, Moti Tabela
- Govt M L B Girls P G Colege, Kilabhawan
- Govt Nirbhay Singh Patel Science College, Indore
- Bherulal Patidar Govt P G College
- Govt College, Depalpur
- Govt College, Sawer
- Govt Law College, Indore
- Govt Arts and Commerce College, Rau
12 वीं कक्षा के अनुसार कॉलेज ई प्रवेश पात्रता
BSC BIo ग्रुप के छात्र निम्न ब्रांच के कोर्स में प्रवेश ले सकते है :-
- Agriculture-Political Science-Economics
- Arts
- Economics-Adver.&Sales Prom Political Science
- Journalism and Mass Communication
- Persian -Computer -Economics
- BBA
- BCA
- Commerce
- BSW
- Biochemistry – Botany – Zoology
- Biochemistry – Biotechnology – Chemistry
इसके अलावा कुल 365 विषय और है जिनमे Epravesh admission ले सकते है।
Epravesh MPonline 2024- FAQ Questions
E pravesh क्या है?
epravesh admission योजना का उद्देश्य?
12th e pravesh योजना के लिए पात्रता?
E pravesh योजना में फॉर्म कैसे भरे?
Website: www.epravesh.mponline.gov.in
जो 12वीं पास है वो Under Graduate पर क्लीक करे और जो स्नातक है या जिन्होंने पेहले से कॉलेज कर रखा हे और जो आगे और बड़ी डिग्री लेना चाहते है वे Post Graduate पर क्लीक करे।
Still many students have not enrolled themselves for colleges .
So,there should be one more round i.e.CLC round 4 so the students left for the admissions can enroll themself in a desired college.
contact mp education department
Sir mujhe govt . college me addmission lena hai
रजिस्ट्रेशन करे सीएलसी राउंड चल रहा है