Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Gaon Ki Beti Yojana: मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन

Gaon Ki Beti Yojana: मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश सरकार की और से गांव की बेटी योजना (Gaon ki beti yojana) के तहत छात्राओं को कॉलेज जाने पर 5000 रु तथा मेडिकल व इंजिनयरिंग की छात्राओं को 7500 रु प्रतिवर्ष दिए जाते है।

गांव की बेटी योजना

प्रिय हमारे मध्यप्रदेश वासियो आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की हमारे राज्य में हमारी गांव की बेटियों के लिए सरकार गांव की बेटी योजना लेकर आयी है, इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के प्रतियेक गांव की लड़की जिसने भी कक्षा 12 वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है, सरकार के द्वारा उसे छात्रवत्ति प्रदान की जाएगी।

इस योजना में छात्रा को प्रतिवर्ष 5000 रु राशि दी जाएगी, कॉलेज के आखरी वर्ष तक, बाकायदा लड़की को कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। बिना कॉलेज में प्रवेश के इस योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता।

योजना में प्रतिमाह 500 रु के हिसाब से 10 महीने की राशि 5000 तथा मेडिकल व इंजिनयरिंग की छात्राओं को 750 रु प्रतिमाह के हिसाब से 7500 रु दिए जाते है।

प्रतिभा किरण योजना शहरी क्षेत्र की छात्राओं के लिए

Gaon Ki Beti Yojana का उद्देश्य 

गांव की बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर अग्रसर करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई है। आज भी हम देखते है की गांव की छात्राओं को पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। छात्राओं को पढ़ने की सामग्री के लिए पैसो की जरुरत पड़ती है, यह योजना सहायता करती है।

यह भी पढ़े :  रोजगार सेतु योजना 2024: मध्यप्रदेश प्रवासी श्रमिक योजना - Rojgar Setu Yojana

MP Gaon ki Beti Yojana के लिए पात्रता 

  • योजना की शर्त यह है की इसमें बालिका को कक्षा 12 वी में प्रथम श्रेणी में पास होना अनिवार्य होता है।
  • प्रथम श्रेणी 60 %  या उससे ज्यादा प्रतिशत होने चाहिए।
  • बालिका ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हो।
  • छात्रा को शासकीय संस्था से 5 कि.मी. की दुरी होने पर पात्रता होगी।
  • जिस वर्ष कक्षा 12 वी उत्तीर्ण की, उसी वर्ष कॉलेज में छात्रा को प्रवेश लेना होगा।
  • सभी वर्ग (SC, ST, OBC, General) की छात्राए योजना के पात्र है।

गांव की बेटी योजना की प्रक्रिया 

 जिले का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर गांव की बेटी योजना का प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिसमे प्राप्तांक, गांव, ब्लॉक व जिले की जानकारी का उल्लेख होगा।

Gaon Ki Beti Yojana योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गांव की बेटी योजना प्रमाण प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 का प्रथम श्रेणी रिजल्ट
  • कॉलेज का प्रवेश फॉर्म, (एड्मिशन फॉर्म)
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान फोटो जो की छ: महीने पुराना नहीं होना चाहिए
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र

गांव की बेटी योजना फॉर्म ऑनलाइन

  • गांव की बेटी योजना (Gaon Ki Beti Yojana) में ऑनलाइन फॉर्म को भरने की लिए आपको MP स्कालरशिप पोर्टल (www.scholarshipportal.mp.nic.in) पर आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आप एमपी ऑनलाइन, कीओस्क के माध्यम से फॉर्म भर सकते है।
  • छात्रायें पोर्टल पर अपना पंजीयन करें।
  • इसके पश्चात पोर्टल पर पंजीयन आई डी से लॉग इन करके योजना के लाभ के लिए आवेदन करे।
  • सभी दस्तावेज की सही जानकारी फॉर्म में भरे।

गांव की बेटी योजना की मुख्य बाते 

योजना का नामगांव की बेटी योजना
लॉन्च दिनांक2005
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
योजना का उद्देश्यउच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करना
लाभार्थीकक्षा 12 की प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्राए
ऑफिसियल वेबसाइटwww.scholarshipportal.mp.nic.in

गांव की बेटी योजना के लाभ 

  • छात्रा को प्रतिवर्ष 5000 रु की सहयता प्रदान की जाती है।
  • इससे छात्रा को आर्थिक सहायता मिलती है।
  • परिवार को भी आर्थिक मदद मिलती है।
  • वह जरुरत के हिसाब से नई किताबे, स्टेशनरी सामान खरीदने में सक्षम होगी।
यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2024: Matritva Vandana Yojana Registration

Gaon Ki Beti Yojana के मूल बिंदु 

  • गांव की बेटी योजना के तहत कक्षा 12 की प्रथम श्रेणी में पास छात्राओं को लाभ मिलता है।
  • प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष 5000 रु दी जाती है।
  • जो की कॉलेज में पड़ने वाली छात्राओं के लिए है।
  • योजना में सभी वर्ग की बालिकाए आवेदन कर सकती है।
  • गांव की बेटी योजना प्रमाण पत्र, छात्रा के पास होना अनिवार्य है।

योजना की प्रगति 

गांव की बेटी योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कक्षा 12 की छात्राओं को कॉलेज प्रवेश पर 5000 रु की सहायता प्रदान की जा रही है | जो की हर महीने रु 500 के हिसाब से प्रदान की जा रही है।

गांव की बेटी योजना के बारे में 

योजना मुख्य रूप से उन गरीब परिवारों की छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए चलाई गयी है, जो अपनी गरीबी के कारण, आर्थिक कमजोरी के कारण कॉलेज तक की पढ़ाई करने में डरती थी। और जो परिवार अपनी लड़की को कॉलेज तक की पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं था। आज इस योजना के कारण राज्य की लाखो बालिकाओ को लाभ मिल रहा है।

गांव की बेटी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2005 में की गई।

यह भी पढ़े 

इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |

अगर आप योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे | 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment