Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Himachal Pradesh Govt Scheme » Epds HP Ration Card 2023: हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड

Epds HP Ration Card 2024: हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश ने आमजन की सुविधा के लिए ePDS ration card hp Transparency Portal Himachal Pradesh पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल के माध्यम से हिमाचलप्रदेश राशन कार्ड सूची, राशन कार्ड स्टेटस तथा राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान  की गयी है। जिससे की राज्य के आम नागरिक आसानी से पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। ePDS HP Ration card Himachal Pradesh लेख में हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची 2024 कैसे देखे राशन कार्ड लेन-देन की जानकारी तथा राशन कार्ड की स्थिति HP Ration Card 2024 डाउनलोड कैसे करे, जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी दी जाएगी।

epds hp ration card himachal pradesh download

इस लेख के बारे में !

ePDS HP Ration Card 2024

राज्य सरकार तथा भारत सरकार के सामजस्य से खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश का गठन कर, राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत, आर्थिक कमजोर तथा गरीब वर्ग के लोगो को खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। खाद्यान तथा राशन वितरण की पारदर्शी जानकारी के लिए सरकार ने ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh (epds.co.in) पोर्टल शुरू किया है। एनएफएसए (National Food Security Act) दिशानिर्देशों के तहत आधार आधारित राशन कार्ड फॉर्म तैयार कर खाद्य आपूर्ति विभागीय पोर्टल से लोगो का राशन डिजिटिलीकरण कर, आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। उचित मूल्य की दुकान स्वचालन के लिए राज्य ने एफपीएस ऑटोमेशन (Fair Price Shop Automation) प्रमाणीकरण मॉडल का उपयोग करने का निर्णय लिया है। इससे राशन कार्ड के लाभार्थियों को एफपीएस दुकानों पर आधार (Aadhar Card) आधारित बायोमेट्रिक के द्वारा राशन प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़े :  One Nation One Ration (ONOR): वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पात्रता, रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड योजना का उद्देश्य

प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब परिवारो को राशन प्रदान करना HP Ration Card योजना का मुख्य उद्देश्य है। इससे लोगो को आर्थिक पारिवारिक परस्थिति में मदद मिलेगी। तथा लोगो को हर महीने अनाज मिलने से आमजन में खाद्यान्न की पूर्ति आसान व लाभदायक होगी।

  • लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करना।
  • आवश्यक वस्तुओं की उचित दरों पर सुगमता से उपलब्ध करना।
  • ePDS Ration card hp उपभोक्ताओं के बीच उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना।

हिमाचल प्रदेश HP Ration Card 2024 की मुख्य बाते 

योजना का नामहिमाचल प्रदेश राशन कार्ड
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
राज्यहिमाचल प्रदेश
आवेदनऑनलाइन
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब परिवारो को राशन प्रदान करना
लाभार्थीदेश के सभी राशनकार्डधारी
ऑफिसियल वेबसाइटepds.co.in

ePDS HP राशन कार्ड योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत प्रति परिवार के सदस्य को 5 किलो अनाज प्रदान किया जाता है।
  • हर महीने राज्य के राशनकार्डधारी नागरिक को खाद्यान्न राशन दिया जाता है।
  • राशन खाद्यान्न मिलने से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मजबूती मिलेगी।
  • परिवार आर्थिक रूप से सक्षम होगा।
  • एफपीएस ऑटोमेशन (Fair Price Shop Automation) मॉडल के द्वारा लोगो को राशन दिया जाता है।
  • एफपीएस राशन दुकानों पर आधार (Aadhar Card) आधारित बायोमेट्रिक के द्वारा राशन प्रदान किया जाता है।
  • HP Ration Card हितधारकों / पीडीएस लाभार्थियों को एसएमएस अलर्ट से राशन की जानकारी दी जाती है।
  • लाभार्थियों को एसएमएस भेजा जाता है जब उनके डिपो धारक गोदाम से राशन उठाएंगे। इससे सिस्टम में पारदर्शिता में सुधार करने में मदद मिलेगी।
  • हर महीने लगभग 30 लाख एसएमएस भेजे जाते है।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड के लिए पात्रता

राज्य के सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब वर्ग की श्रेणी में आते है। हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड योजना के पात्र है।

यह भी पढ़े :  MP एम राशन मित्र पोर्टल 2024: नवीन प्रारूप पात्रता पर्ची डाउनलोड करे, M Ration Mitra Portal

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची कैसे देखें

ePDS HP Ration Card List 2024 ऑनलाइन देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in पर जाना होगा।

ePDS HP Ration Card List 2023
  • इसके बाद  FPS Ration Card मेनू पर क्लिक करे।
  • मेनू में  Ration Card Depot Wise पर क्लिक करे
  • ‘FPS Ration Card Detail’ फॉर्म पेज खुलेगा।
  • उसमे अपना ‘जिला’ तथा ‘ब्लॉक’ चुने।
  • तथा सर्च बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपनी FPSShopName आईडी पर क्लिक करे।
  • हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड list खुल जाएगी।
  • लिस्ट में अपना नाम खोजे।

इस तरह से आप न्यू राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है।

Ration Card Download Himachal Pradesh

HP Ration Card Download 2024: राशन कार्ड की सूचि ऑनलाइन देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश epds.co.in पर जाना होगा।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची
  • इसके बाद  FPS Ration Card मेनू पर क्लिक करे।
  • मेनू में Print Ration Card पर क्लिक करे
  • नया प्रिंट राशन कार्ड फॉर्म खुलेगा।
  • उसमे Select Input Type में अपना आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डाले।
  • तथा search बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ePDS HP राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप अपना पुराना राशन कार्ड को बदलकर नया डिजिटल राशन प्राप्त करना चाहते है या फिर नया राशन बनवाना चाहते हो तब आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • गैस कनेक्शन होने पर
    एलपीजी उपभोक्ता संख्या
    गैस एजेंसी का नाम
  • बैंक पासबुक
    बैंक खता संख्या, नाम, ifsc कोड
  • यदि पुराने राशन को बदलकर डिजिटल एफपीएस राशन के लिए, पुराना राशन क्रमांक

हिमाचल प्रदेश नए राशन कार्ड के लिए आवेदन 

Himachal Pradesh Ration Card Online Apply 2024: यदि किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो , व्यक्ति को पंचायत सचिव/पंचायत सहायक/खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी/निरीक्षक, एफसीएस और सीए/संबंधित प्राधिकारी से लिखित में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। यह प्रमाण पत्र राशन कार्ड आवेदन पत्र भर कर उसके साथ संलग्न किया जाना है।

यह भी पढ़े :  [Him Care Card Download 2024] हिमकेयर कार्ड डाउनलोड, अप्लाई, चेक स्टेटस

अस्थायी राशन कार्ड 

अस्थायी राशन कार्ड प्रवासियों को जारी किया जाएगा और कार्ड की अवधि तीन महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन अभी वन नेशन वन राशन स्कीम के तहत कोई भी प्रवासी जो दूसरे राज्यों से काम करने आते है खाद्यान्न राशन दिया जायेगा। वे देश में किसी भी राशन दुकान से खाद्यान्न ले सकते है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए 

यदि राशन कार्ड खो जाता है या कटे-फटे, अवैध हो जाता है, ऐसी स्थिति में, सक्षम प्राधिकारी उचित शुल्क वसूल कर डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी कर सकता है।

विवाह के बाद राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए  

इस मामले में भी पंचायत सचिव / पंचायत सहायक / खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी / निरीक्षक, एफसीएस और सीए द्वारा जारी निवास के पिछले स्थान से हटाने का प्रमाण पत्र आवश्यक है। यह प्रमाण पत्र राशन कार्ड फॉर्म भरने के बाद, राशन कार्ड के साथ संलग्न किया जाना है।

बच्चे के जन्म के समय नाम जोड़ने के लिए 

राशन कार्ड में जोड़ने के लिए, राशन कार्ड के साथ बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है जिसमें आवेदन के साथ साफ-सुथरा हस्तलिखित फॉर्म होता है। पंचायत सचिव / पंचायत सहायक / खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी / निरीक्षक, एफसीएस और सीए को आवेदन जमा करे। 

मौजूदा राशन कार्ड में सदस्यों को जोड़ने के लिए

शादी के मामले में, पिछले स्थान से पति या पत्नी का विलोपन प्रमाण पत्र और बच्चे के जन्म के मामले में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र। आवेदन के साथ मौजूदा राशन कार्ड भी होना जरुरी है।

HP राशन कार्ड आवेदन PDF फॉर्म डाउनलोड

  • राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में पंचायत सचिव/पंचायत सहायक को
  • और शहरी क्षेत्रों के मामले में खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी/निरीक्षक, एफसीएस और सीए को किया जाना चाहिए।

ePDS Himachal Pradesh HP Ration card correction form

राशन कार्ड आवेदन PDF फॉर्म डाउनलोड करें (हिंदी)

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड योजना के बारे में

राज्य में राशन खाद्यान्न दो प्रकार की योजनाओ के तहत प्रदान किया जाता है।

  1. अंत्योदय योजना
  2. अन्नपूर्णा योजना

अंत्योदय योजना

अंत्योदय अन्न योजना 25 दिसंबर, 2000 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई है। यह योजना अगले पांच वर्षों में सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार करना है ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सबसे गरीब लोगों को खाद्यान्न प्रदान किया जा सके। खाद्यान्न भारत सरकार द्वारा गेहूं के लिए 2/- रुपये प्रति किलोग्राम तथा  3/- प्रति किलो चावल लाभार्थियों दिए जाते है।

अन्नपूर्णा योजना 

अन्नपूर्णा योजना का उद्देश्य उन वरिष्ठ नागरिकों जिनकी आयु 65 वर्ष और उससे अधिक है उनकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है जो राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (एनओएपीएस) के तहत पात्र हैं। अन्नपूर्णा योजना के तहत 10 किग्रा. लाभार्थी को प्रति माह खाद्यान्न का ‘मुफ्त’ प्रदान किया जाता है।

संपर्क करे

डाउनलोड Epds मोबाइल App : क्लिक Here

Epds कॉल सेण्टर : 1800-180-8026 or

टोल फ्री नंबर : 1967 /14445

HP Ration Card – FAQ

ePDS himachal pradesh राशन कार्ड कैसे देखे?

राशन कार्ड देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट epds.co.in पर जाना होगा।

क्या HP ration Card में ऑनलाइन नये सदस्य का नाम जोड़ सकते है?

epds.co.in पोर्टल पर परिवार के नये सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment