Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » Istart Startup Rajasthan 2023: आई स्टार्टअप राजस्थान योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Istart Startup Rajasthan 2024: आई स्टार्टअप राजस्थान योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Istart Startup Rajasthan Yojana in hindi 2024: राजस्थान सरकार द्वारा युवा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आई स्टार्टअप राजस्थान योजना (i start yojana Rajasthan) को शुरू किया है। योजना के तहत युवाओं को स्वयं का बिजनेस शुरू करने करने के लिए राजस्थान सरकार अनुदान सहायता देगी।

Istart Startup Rajasthan yojana in hindi

इसमें स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण युवाओं को भी मौका मिलेगा स्टार्टअप से लेकर इंडस्ट्री खड़ी करने तक सरकार स्टेप-बाई-स्टेप मदद करेगी। वहीं महिला उद्यमी को 10 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा। ये सब आई स्टार्ट स्किम के तहत होगा। योजना में 10 हजार स्टार्टअप शुरू करने के साथ 1 लाख नए रोजगार देने का टारगेट है।

इस लेख के बारे में !

आई स्टार्टअप राजस्थान योजना 2024

I Start Yojana में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों के स्टार्टअप को 10 हजार से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। ग्रामीण युवाओं को आई स्टार्ट कार्यक्रम के तहत 5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि (Incentives) दी जाएगी। एक ही जगह पर पूरा काम होगा यानि यह योजना वन स्टेप प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। ऑनलाइन I-start बिजनेस आवेदन से लेकर, चलाने के लिए पैसे, अप्रूवल होने का सारा काम, एक ही पोर्टल पर होगा।

Istart Startup Rajasthan Yojana को 20 अगस्त 2022 को राजीव गांधी की जयंती पर शुरू किया गया। राज्य के सभी 7 संभाग मुख्यालयों पर योजना शुरू करने के लिए इनक्युबेशन सेंटर बनेंगे।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 Apply Online | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

 I-Start Yojana का उद्देश्य

आई स्टार्टअप राजस्थान योजना का मुख्य उद्देश्य स्कुली बच्चो, ग्रामीण एवं शहरी युवाओ को अपने बिजनेस आईडिया के अनुसार स्वयं का स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए सहायता प्रदान करना है।

योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नामआई स्टार्टअप राजस्थान योजना
विभागसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आवेदन फॉर्मAvailable
स्टार्टअप राशि1 लाख से 5 लाख
आधिकारिक वेबसाइटistart.rajasthan.gov.in

आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर

I Start इन्क्यूबेशन सेंटर एक इंस्टीट्यूट की तरह है। जहां पर स्टार्टअप को प्राइमरी स्टेज पर सभी तरह की मदद मिलेगी। टेक्निकल सपोर्ट के साथ लीगल डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट, काम करने के लिए वर्किंग स्पेस कैसा होना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

सबसे खास बात है कि ये इन्क्यूबेशन सेंटर सीड फंडिंग यानी शुरुआती पूंजी भी उपलब्ध कराते है। अगर आपके पास कोई आइडिया है, तो इन्क्यूबेशन सेंटर आपके आइडिया पर पैसे लगते हैं।

आई स्टार्टअप राजस्थान योजना के लाभ

  • स्कूली छात्रों को 10 हजार से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • युवा स्टार्टअप को 5 लाख रुपये मिलेंगे।
  • 75 करोड़ का फण्ड जुटाया जाएंगे।
  • महिला उद्यमी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित रखा जायेगा।
  • दूसरे राज्य से स्टार्टअप करने वाले युवाओ को राजस्थान में बिजनेस करने पर 5 लाख का होम कमिंग सपोर्ट पैकेज मिलेगा।
  • स्टार्टअप प्रोडक्ट के पेटेंट में मदद की जाएगी।

इनोवेशन अवाॅर्ड दिया जाएगा

हेल्थ, रूरल डेवलपमेंट, एनवायरनमेंट, लाइवलीहुड क्षेत्र में एक्सीलेंट काम करने वाले बिजनेस स्टार्टअप को इनोवेशन एक्सीलेंसी अवाॅर्ड दिया जाएगा। स्टार्टअप राजस्थान योजना में पहला स्थान पाने वाले को 2 करोड़ रुपए, दूसरा 1 करोड़ और तीसरा 50 लाख का अवाॅर्ड दिया जायेगा।

नए स्टार्टअप बिजनेस को पैसा देने के लिए सरकार 75 करोड़ का एक वेंचर कैपिटल फंड बनाएगी। जिसका नाम है राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव) फंड रखा गया है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना सूची 2023: फ्री लेपटॉप पात्रता

Istart Startup Rajasthan Yojana में ये आवेदन कर सकते है

  • 8वीं में पढ़ने वाले स्कूल स्टूडेंट से लेकर कॉलेज स्टूडेंट योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
  • Istart Rajasthan योजना में कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेक्नोलॉजी से जुड़े युवा, रिसर्चर इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्र के युवा जिनके पास किसी इनोवेशन का आइडिया हो या जिन्होंने कोई इनोवेशन कर लिया हो और उसमें टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और फंडिंग की जरूरत हो वो सभी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

आई स्टार्टअप राजस्थान योजना ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन

आई स्टार्ट बिजनेस स्टार्टअप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट istart.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।

इसके बाद Startup मेनू में Entity Registration लिंक पर क्लिक करे।

SSO ID लॉगिन करके सीधे भी आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन भरने में दिक्क्त आने पर टोल फ्री नं. : 181 (राजस्थान संपर्क) 0141-2922373/2929831/2922286 पर कॉल कर सकते है।

आपके स्टार्टअप आइडिया को सिलेक्ट करने का डिसीजन IAS ऑफिसर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट की कमेटी लेगी।

इन क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू कर सकते है

  1. एग्रीकल्चर
  2. एजुकेशन
  3. हेल्थकेयर
  4. आईटी
  5. फाइनेंस
  6. फूड
  7. ट्रेवल एंड ट्यूटिज्म स्टाटठप हैं।
  8. इसके अलावा एडवरटाइजिगग
  9. मार्केटिंग
  10. एयरोनॉटिक्स
  11. एनीमेशन
  12. ऑटोमोबाइल
  13. स्पोर्ट्स
  14. टेलीकम्यूनिकेशन
  15. ट्रांसपोर्ट
  16. केमिकल
  17. कंस्ट्रक्शन
  18. मेट्रोमोनियल
  19. पैट्स एंड एनिमल

स्टूडेंट्स को आई स्टार्ट अप राजस्थान योजना में अतिरिक्त लाभ मिलेगा

1.छात्र का स्टार्टअप आइडिया अप्रूव होने पर 5 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स और 20 प्रतिशत अटेंडेंस में छूट हर सेमेस्टर में दी जाएगी।
2.जो स्टूडेंट स्टार्टअप प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उन छात्रों को अपनी फाइनल ईयर डिग्री में प्रोजेक्ट क्रेडिट के तौर पर कन्वर्ट करने की सुविधा मिलेगी।
3.ऐसे छात्र जो एंटरप्रेन्योरशिप कर स्वयं की इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं, उन्हें ग्रेजुएशन के दौरान 1 साल के गैप का ब्रेक लेने कीअनुमति होगी।
4.कॉलेज स्तर पर Entrepreneurship (उद्यमिता) को बढ़ावा देने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप सेल बनेंगी। कॉलेज को इसके लिए 10 लाख रुपए की मदद मिलेगी।

स्टार्टअप आइडिया अप्रूव होने पर ऐसे लाभ मिलेगा

  • आइडिया का अप्रूवल मिलने के बाद, एक साल तक 15 हजार रुपए हर महीने सस्टिनेंस अलाउंस दिया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं को बिजनेस स्टार्टअप के लिए 5 हजार अतिरिक्त यानी 20 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।
  • सीड्स फंडिंग प्रोडक्ट को बनाने के लिए 5 लाख की मदद दी जाएगी।
  • प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करने के लिए 10 लाख से 25 लाख तक का लोन दिया जायेगा।
  • सिलेक्ट स्टार्टअप को राज्य में टैक्स में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2024 | Rajathan Yuva Sambal Yojana

Istart Startup Rajasthan Yojana- FAQ

क्या पार्टनरशिप स्टार्टअप राजस्थान योजना के तहत लाभ के लिए पात्र है?

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप, साझेदारी स्टार्टअप के लिए पात्र है।

स्टार्टअप राजस्थान योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए कितना अनुदान मिलेगा?

10 हजार से लेकर 5 लाख तक

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “Istart Startup Rajasthan 2024: आई स्टार्टअप राजस्थान योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता”

  1. गाँव-देहात में प्राकर्तिक खेती का महत्व समझाने की योजना
    पशुओं में शारीरिक वृद्धि एवं उत्तम नस्ल विकसित करने की प्रकिया
    अच्छे स्वास्थय के लिए वेलनेस उत्पादकों के लिए प्रेरित करना

    Reply

Leave a Comment