आईटीआई स्कॉलरशिप 2024 | iti scholarship mp | mp iti scholarship Portal 2024 | mp scholarship iti | आईटीआई स्कॉलरशिप फॉर्म | iti mponline scholarship | iti scholarship online form | iti छात्रवृति | iti scholarship
मध्यप्रदेश कौशल विकास निदेशालय द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के सभी कार्य किये जाते है। इसमें छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सभी गतिविधिया DIRECTORATE OF SKILL DEVELOPMENT की होती होती है। आज हम आपको बताएँगे की आप कैसे ऑनलाइन आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए ITI Scholarship Portal mp 2024 पर आवेदन कर सकते है।
मध्यप्रदेश आईटीआई स्कॉलरशिप 2024
राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओ के कौशल को निखारने के लिए Industrial Training International (ITI) आईटीआई में बहुत सारे कौशल विषयो को जोड़ा है। इससे युवाओ को काफी लाभ मिलेगा। और वे उन्नत तकनीक सिख सकेंगे। जिससे देश को एक कौशल परंपरागत युवा मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाओ को शुरू किया जैसे :-
- शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (Craftsman Training – CTS)
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
- मुख्यमंत्री कौशल्या योजना
- शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (ATS)
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
इन योजनाओ के तहत प्रक्षिक्षण लेकर युवाओ को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सीधे लोन दिया जाता है। इससे देश के युवा आत्मनिर्भर होंगे और रोजगार प्रदान करेंगे।
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन फार्म
- Epravesh MPonline – कॉलेज एडमिशन
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
- MPTAAS कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, आवास ऑनलाइन
- [MPTAAS Portal] नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण
ITI Scholarship MP योजना का उद्देश्य
ITI Scholarship MP योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को कौशल प्रदान करना है। इसके लिए सरकार द्वारा स्कालरशिप सहायता प्रदान की जाती है, ताकि युवा वर्ग अपनी रूचि और हुनर के अनुसार कौशल प्रक्षिशण लेकर, अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सके। इससे देश को एक हुनर प्राप्त व्यक्ति मिलेगा जो देश के विकास में सहयोग करेगा।
MP ITI योजना के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | आईटीआई स्कॉलरशिप योजना |
विभाग | कौशल विकास निदेशालय |
राज्य | मध्यप्रदेश |
योजना का उद्देश्य | आईटीआई प्रक्षिशण छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट | www.mpskills.gov.in |
iti scholarship portal mp | mp iti scholarship portal | scholarshipportal.mp.nic.in |
iti scholarship mp 2022 last date | अभी घोषित नहीं |
मध्यप्रदेश आईटीआई स्कॉलरशिप योजना (ITI Scholarship MP)
आईटीआई स्कॉलरशिप योजना के द्वारा प्रक्षिशण कोर्स करने वाले अभियार्थीओ को सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृति राज्य शासन द्वारा सभी छात्रों दी जाती है। इससे छात्रों को आर्थिक मदद के साथ उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
शासन द्वारा आईटीआई कोर्स करने वाले छात्रों को निम्न 3 प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है :-
- विक्रमादित्य योजना (Vikramaditya Yojna)
- मेरिट छात्रवृत्ति योजना
- सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थिओं के लिए छात्रवृत्ति ITI
इन योजनाओ के तहत सभी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है।
विक्रमादित्य योजना (Vikramaditya Yojna)
Vikramaditya Yojna के तहत सामान्य (GENERAL) और ओबीसी (OBC) वर्ग के ऐसे छात्र जिनकी वार्षिक आय 1,20,000 से कम है। योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मेरिट छात्रवृत्ति योजना
वे सभी विद्यार्थी जो SC/ST/OBC/General वर्ग में आते है और जो सरकारी आई टी आई कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं वे सभी छात्र इस योजना में आवेदन के लिए पात्र हैं।
सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थिओं के लिए छात्रवृत्ति ITI
इस योजना के तहत सभी वर्ग के छात्र जिन्होंने [एमपी बोर्ड द्वारा 75%] या [सीबीएससी बोर्ड/आईसीएससी बोर्ड द्वारा 85%] के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
आईटीआई स्कॉलरशिप योजना के लाभ
- आईटीआई कोर्स के लिए अधिक से अधिक युवा प्रेरित होंगे।
- युवा अपना आर्थिक जरूरत के कार्य पूरा करेंगे।
- देश को एक काबिल प्रशिक्षित युवा मिलेगा।
- इन योजनाओ से युवाओ में प्रोत्साहन बढ़ेगा।
MP ITI Scholarship Scheme पात्रता
मध्यप्रदेश आईटीआई स्कॉलरशिप उन सभी छात्रों को मिलेगी जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से प्रक्षिक्षण कोर्स कर रहे है।
आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ITI एड्मिशन स्लिप
- फ़ीस की रसीद
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (लागु होने पर)
- निवासी प्रमाण पत्र
- कक्षा 10 की अंकसूची
MP ITI Scholarship online form 2024
MP iti scholarship form: आईटीआई स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको मध्यप्रदेश State Scholarship portal 2.0 – विद्यार्थी सुविधा पोर्टल पर जाना होगा।
- सबसे पहले स्कालरशिप पोर्टल (scholarshipportal.mp.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल – scholarshipportal.mp.nic.in पर जाए।
- इसके बाद Student Register लिंक पर क्लिक करे।
- सभी जरुरी जानकारी भर कर फॉर्म को सब्मिट करे।
FAQ
प्रश्न : मध्यप्रदेश आईटीआई स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
प्रश्न : क्या आईटीआई स्कॉलरशिप सभी छात्रों है?
यह भी पढ़े
- [एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल] MP Scholarship
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
- [पंजीयन] मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल योजना
- समेकित छात्रवृत्ति योजना MP: कक्षा 1 से 12 वीं
- मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना
2023 2024 ki ITI scholarship kab tak dalenge
जल्द ही विभाग द्वारा भेज दी जाएगी
2023 ki ITI ki scholarship kis mah Tak aayegi
अभी विभाग के पास बजट का पैसा आ चूका है जल्द ही छात्रवृति sanction हो जाएगी
Schoorship March and tak aa jayegi kya