Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Jharkhand Govt Scheme » Shramadhan Jharkhand 2023: झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Shramadhan Jharkhand 2024: झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Jharkhand labour | shramadhan jharkhand | ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jharkhand | labour card jharkhand | jharkhand labour card | labour department jharkhand | श्रम विभाग पंजीकरण online jharkhand | jharkhand labour card list 2024 | झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड | labour card online apply jharkhand | jharkhand shramadhan

श्रम विभाग झारखण्ड द्वारा राज्य के श्रमिको को आर्थिक सहायता तथा सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाओ को शुरू किया है। जिसके द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र के कर्मकार श्रमिकों को ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jharkhand द्वारा परिवारों को योजनाओ का लाभ दिया जाता है। झारखंड राज्य देश के सबसे उच्च औद्योगीकृत राज्यों में से एक है। श्रम प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से उद्योगों, दुकानों और प्रतिष्ठानों, निर्माण ठेकेदारों और अन्य व्यवसायों को आपस में जोड़कर और वित्तीय समावेशन और श्रम पंजीकरण प्रदान करके उद्योगों और श्रमिकों को लाभ प्रदान करना है।

Shramadhan Jharkhand

इस लेख के बारे में !

झारखण्ड श्रम विभाग ई श्रमिक कार्ड 2024

राज्य के भवन और अन्य निर्माण श्रमिक, असंगठित मजदूर तथा अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक को श्रमाधान पोर्टल झारखण्ड (shramadhan jharkhand) के द्वारा झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड के माध्यम से योजनाओ का लाभ सीधे दिया जाता है। श्रम विभाग का मुख्य उद्देश्य कामगार श्रमिकों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ द्वारा लाभ पहुँचाकर उनके आर्थिक विकास को और मजबूत करना है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना को लागू किया। इस योजना के तहत श्रमिकों के लिए जॉब कार्ड बनाया जाता है। Job Card के तहत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जरिए कम से कम 100 दिन के रोजगार का प्रवधान किया गया। वहीं, इस योजना से पूरे राज्य में शहरी मजदूरों को न सिर्फ काम मिलने लगा बल्कि मजदूरी भी अच्छी मिलने लगी। योजना के तहत प्रतिदिन 316 रुपए मेहनताना भी दिया जाता है।

यह भी पढ़े :  Job Card Jharkhand 2024: झारखंड जॉब कार्ड ऑनलाइन पंजीयन | मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
योजना का नामझारखण्ड ई श्रमिक कार्ड
विभागश्रम विभाग झारखण्ड श्रामधान
राज्यझारखण्ड
योजना का उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के कर्मकार श्रमिक
आवेदन फॉर्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
कुल योजनाए15
आधिकारिक वेबसाइटwww.shramadhan.jharkhand.gov.in

Jharkhand labour card online you get shram vibhag jharkhand. Online labour card registration jharkhand provide labour licence jharkhand E Shramik Card. The shramadhan jharkhand online झारखंड श्रमिक रजिस्ट्रेशन Available on मुख्यमंत्री श्रमिक योजना झारखंड portal.

झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड के लाभ 

  • इससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधर होगा।
  • श्रमिक के बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • बच्चो को उन्नत शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।
  • शिक्षा के साथ छात्रों को का कौशल विकास प्रक्षिक्षण भी दिया जाता है।
  • इससे श्रमिकों को आर्थिक विकास के साथ उन्नति होगी।

ई श्रमिक झारखंड कार्ड पात्रता 

निम्न श्रेणी के लोग आपना E Shram Card बनवा सकते है :

  • सभी प्रकार के कामगार मजदुर, जो रोज कुछ न कुछ काम करते है।
  • ई-श्रमिक कार्ड के लिए घरेलू नौकर,
  • ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,
  • ब्यूटी पार्लर की वर्कर,
  • नाई,
  • मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला,गरीब मजदुर,ग्रामीण और शहर में घर बनाने वाले मजदूर,मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,नौकरानी कुक सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), होटल के नौकर वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क आदि।

ई श्रम कार्ड झारखण्ड आवेदन प्रक्रिया 

श्रम विभाग पंजीकरण online jharkhand: भारत सरकार द्वारा देश के सभी श्रमिक जो आयकर दाता नहीं हैं उनके लिए ई श्रम कार्ड योजना शुरू की है। ई-श्रम कार्ड योजना में ऑनलाइन पंजीयन कराने वालों कोबहुत सारी सामाजिक कल्याण योजनाओ का लाभ मिलेगा। पंजीयन कराने के लिए आधार नंबर, उससे लिंक मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी देना पड़ती है। पंजीयन करने के लिए आप किसी भी CSC सेंटर या आप खुद ऑनलाइन shramadhan jharkhand अपना ई श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड 2024
E श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन
श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2024

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड के अनुसार जानकारी भरे
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल आईडी।
  4. पासपोर्ट फोटो
  5. बैंक आकउंट

झारखण्ड श्रमाधान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jharkhand: सबसे पहले श्रम विभाग के shramadhan jharkhand आधिकारिक पोर्टल shramadhan.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

झारखण्ड श्रमाधान पोर्टल रजिस्ट्रेशन

सभी आवेदक जो श्रम विभाग में योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पहले इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

  • सबसे पहले श्रमधन पोर्टल पर लॉगिन (Login) बटन पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लिकेशन में लॉग इन करने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें। एक पॉपअप विंडो ओपन होगी।
  • नए श्रमिक पंजीकरण के लिए, आवेदक को “Not Registered? Register here” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरे।
  • REGISTER बटन पर क्लिक करे।
  • OTP के द्वार सत्यापन करे।
  • यूज़रनाम,  पासवर्ड याद रखे, लॉगिन करने के लिए।
यह भी पढ़े :  2024 MP श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड [labour.mp.gov.in]

झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड पंजीयन कैसे करे

झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड पंजीयन
  • “shramadhan.jharkhand.gov.in” वेबसाइट पोर्टल  टाइप करके साइट ‘श्रमधन’ पोर्टल लॉन्च करें ब्राउज़र में ।
  • दाईं ओर प्रदर्शित ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें
  • “उपयोगकर्ता नाम” फ़ील्ड में आपके द्वारा बनाया गया ‘यूजरनाम’ दर्ज करें। “पासवर्ड” फ़ील्ड में ‘पासवर्ड’ दर्ज करें।
  • “कैप्चा” फ़ील्ड में पृष्ठ पर प्रदर्शित ‘कैप्चा’ दर्ज करें।
  • फ़ील्ड भरने के बाद “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आप लॉग इन करते हैं, तो “वेलकम पेज” लॉन्च हो जाता है। पंजीकरण करने के लिए मेनू में “SERVICES” बटन पर क्लिक करे।
  • सेर्विसेज़ में वर्कर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • इस तरह से Services -> Worker’s Registration -> Registration -> Online Registration

Jharkhand labour वर्कर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स 

  • आवेदक किसी एक “कार्यकर्ता के प्रकार”, या तो “निर्माण कार्यकर्ता” या “असंगठित श्रमिक” में पंजीकृत हो सकता है।
  • “मूल विवरण” के बाद आवेदक “वर्तमान पता” दर्ज करे।
  • श्रमिक अपना कार्य का प्रकार चुने।
  • बैंक अकाउंट की जानकारी भरे।
  • फॉर्म के नीचे “सबमिट” बटन है। एक बार फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद, “सबमिट” पर क्लिक करें। फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को एक आईडी दी जाती है जिसे आगे के संदर्भ के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

श्रमिक पंजीकरण के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए नीचे प्रदर्शित पथ का अनुसरण करें

  • Services -> Worker’s Registration -> Registration -> Pay Due Registration Fees.
  • “भुगतान शुल्क” बटन पर क्लिक करने के बाद “देय पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें” पृष्ठ खुल जाता है।
  • अब आवेदक उस पर क्लिक करके “इंटरनेट बैंकिंग” विकल्प चुन सकता है।
  • इसके बाद आवेदक “PROCEED” बटन पर क्लिक कर सकता है जो शुल्क भुगतान प्रक्रिया को पूरा करता है।

झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड आवेदन की स्थिति जांचें

आवेदक निम्नलिखित पर नेविगेट करके आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है

  •  ‘श्रमधन’ पोर्टल पर यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे
  • सेर्विसेज़ बटन पर क्लिक करे।
  • Services -> Worker’s Registration -> Registration -> Check Application Status.
  • आवेदक स्थिति देखने के लिए आवेदन की टाइल पर क्लिक कर सकता है।

श्रमिक कार्ड झारखंड कैसे डाउनलोड करे

श्रम विभाग द्वारा एक बार आईडी कार्ड तैयार होने के बाद आवेदक झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड प्रिंट ले सकता है। “प्रिंट आईडी कार्ड” पर जाने के लिए आवेदक निम्नलिखित तरीके से जा सकता है।

श्रमिक कार्ड झारखंड डाउनलोड
  • ‘श्रमधन’ पोर्टल  “shramadhan.jharkhand.gov.in” पर यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे
  • सेर्विसेज़ (SERVICES) बटन पर क्लिक करे।
  • Services -> Worker’s Registration -> Registration -> Print ID Card.
  • टाइल पर क्लिक करने से आईडी कार्ड खुल जाता है। आवेदक विभिन्न “प्रिंट” विकल्पों पर क्लिक करके आईडी कार्ड का प्रिंट आउट ले सकता है।
यह भी पढ़े :  ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2024 | E Shram Card benefits in hindi

झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रमुख योजनाएं

1. श्रामिक औजार सहायता योजाना

  • निर्माण श्रमिक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो ।
  • श्रमिक जैसे राज मिस्त्री, कारपेन्टर, इलेक्ट्रीषियन, कुली, पेंटर आदि प्रकार के ट्रेड के लाभुकों को योजना का लाभ देय होगा ।
  • श्रमिक द्वारा किसी ट्रेड का औजार -किट प्राप्त नहीं किया गया हो।

2. साईकिल सहायता योजाना

  • महिला श्रमिकों के द्वारा सिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ नहीं लिया हो ।
  • 1 वर्ष से बोर्ड के सदस्य रहे हों तथा उन्होंने अगले वर्ष का अपना अंशदान जमा कर दिया हो ।
  • अन्य किसी योजान से साईकिल नहीं प्राप्त कि हो।

3. परिवार पेंशन योजाना

पेंशन भोगी की मृत्यु की अवस्था में परिवार के सदस्यों को पेंशन राशि के 50 % या रु 500/- रुपये अधितम का भुगतान।

4. अन्नाथ पेंशन योजना

लाभुक / पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर अनाथ पेंशन,परिवार पेंशन जैसे दर से देय होगा व 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच सामान रूप से विभाजित होगा ।

5. निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना

  • निबंधित लाभुक योजनान्तर्गत बोर्ड के अहर्ता प्राप्त निबंधित लाभुकों /सदस्यों को एक ब्राण्डडे हेलमेट तथा एक जोड़ी सेफ्टी जूते क्रय करने हेतु 1,००० रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में Direct Cash Transfer किया जायेगा ।
  • इस व्यवस्था के अंतर्गत लाभुक के द्वारा राशि प्राप्त होने के ३ माह के भीतर सामग्री क्रय कर रसीद संबंधित श्रम कार्यालय में जाम किया जाना अनिवार्य होगा ।

6. समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजाना 

इस योजनान्तर्गत लाभुक के मृत्यु, दुर्घटना एवं अन्य आकस्मिकताओं की स्थिति में 4 लाख रुपये तक का देय लाभ तथा इसके अंतर्गत “शिक्षा सहयोग योजना” के तहत 1 वीं से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के लिए छात्रवृति ।

7. झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजाना

सभी 18 – 60 वर्ष के निबंधित कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु ।

योजनान्तर्गत देय लाभ दुर्घटना में मृत्यु चार लाख का अनुदान दुर्घटना में पूर्ण अपंगता तीन लाख दुर्घटना में आंषिक अपंगता दो लाख सामान्य मृत्यु एक लाख का अनुदान

8. मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजाना

श्रमिकों के दो मेधावी संतानों के लिए ।
कक्षा 1 से 5 वीं तक को छोड़कर कोई भी परीक्षा में द्वितीय श्रेणी या 45 % अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की हो या किसी प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर स्कुल में प्रवेश किया हो ।
क्रमांककक्षावार विवरणसभी छात्र एवं छात्रा
1कक्षा 1 से 8 वीं तक5000 रु
2कक्षा 9 से 12 वीं तथा इण्टर स्तरीय पाठ्यक्रम के लिये10,000 रु
3स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तरीय या समकक्ष पाठ्यक्रम के लिये (डिप्लोमा सहित)(इंजीनियरिंग तथा मेडिकल छोड़कर)।20,000 रु
4इंजीनियरिंग तथा मेडिकल स्नातक स्तर के मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कोर्स में ।50,000 रु

9. चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजाना

  • गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग(शल्यक्रिया सहित), गुर्दा रोग(शल्यक्रिया सहित), असाध्य मानसिक रोग (शल्यक्रिया सहित), एड्स, टोटल हिप रिप्लेसमेंट,स्पाईनल सर्जरी, मेजर वेस्स्कुलर डिजीज, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट,हेपाटोमा, एडवांस सिरोसिस ऑफ़ लीवर ,रेटिनल डिटाचामेंट,प्रोलिफरेटिव डाईबेटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल आर्टरी ऑक्लूजन, ईल्स डिजीज, मैकुलर होल से पीड़ित हों ।
  • जिला स्तरी समिति के अनुशंसा के बाद योजनान्तर्गत लाभ देय होंगे ।
  • एक बीमारी हेतु लाभुक श्रमिक को एक ही बार योजान का लाभ ।
  • स्वास्थ्य,चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा समय -समय पर रोगों की सूची एवं चिकित्सीय व्यय की अधिकतम सीमा तथा सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची में किए गए संशोधन/परिमार्जन के Mutatis-Mutandis इस योजना के प्रयोजनार्थ लागू माने जायेंगे ।

10. चिकित्सा सहायता योजाना

  • सभी श्रमिकों को पाँच या उससे अधिक कार्यदिवसों तक अस्पातल में भर्ती रहने पर ।
  • अकुशल श्रेणी के श्रमिक हेतु विहित दर पर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान ।
  • अधिकतम 40 कार्य दिवस के समतुल्य भुगतान ।

11. मातृत्व प्रसुविधा योजाना

  •  श्रमिक महिला लाभुक के प्रथम दो प्रसुतियों के लिए ।
  • 15,000 रूपये की सहायता ।

12. अंत्येष्टि सहायता योजाना

निबंधित लाभुक श्रमिक की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हेतु 10,000/- रुपये का भुगतान ।

13. विवाह सहायता योजना

निबंधित लाभुक के पाँच वर्षो तक लगातार अंशदान करने पर दो संतानों / महिल सदस्य के विवाह हेतु 30,000 रूपये की सहायता।

14. झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड पेंशन योजाना

  • तीस वर्षो तक बोर्ड में अंशदान किया हो।
  • 60 वर्ष की समाप्ति पर एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिया जाता है ।

15. निःशक्तता पेंशन योजाना

  • वैसे निबंधित लाभुक जो कि पक्षाघात, कुष्ठ, यक्ष्मा, दुर्घटना, के कारण स्थायी रूप से अशक्त हो ।
  • निःशक्तता पेंशन 1,000 रुपये प्रतिमाह ।
  • अनुग्रह राशि 10,000 रुपये एकमुश्त भुगतान ।

प्रश्न – उत्तर (FAQ)

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कक्षा 1 से 8 तक के मेधावी छात्रों को कितनी छत्रवृति मिलती है?

यदि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक का कोई बच्चा 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण होता है तो सरकार द्वारा मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत 5000 रु की सहायता प्रदान की जाती है।

श्रमिक की बिटिया की शादी होने पर कितनी सहायता मिलती है?

विवाह सहायता योजना के तहत 30,000 हजार रु की सहायता प्रदान की जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment