ग्रामोद्योग विकास योजना (जीवीवाई) के कृषि आधारित और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (एबीएफपीआई) कार्यक्षेत्र के तहत मधुमक्खी पालन गतिविधि की पायलट परियोजनाओं के तहत मधुमक्खी पालन योजना को शुरू किया गया है। योजना का क्रियान्वयन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा किया जाता है। इस लेख में भारत में मधुमक्खी पालन के लाभ प्रशिक्षण केंद्र Beekeeping Loan Scheme, Madhumakhi Palan Loan Yojana के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। इसलिए इस लेख शुरू से लेकर आखरी तक जरूर पढ़े। जिससे ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत आप मधुमक्खी पालन योजना का लाभ उठा सके
मधुमक्खी पालन योजना 2024
मधुमक्खी पालन योजना, भारत में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण योजना है। मधुमक्खी पालन एक स्थायी,एवं सामाजिक वानिकी और कृषि सहायक गतिविधि है। क्योंकि यह रोजगार और आय प्रदान करने के साथ पोषण, आर्थिक और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखता है। हमारे देश में मौसम एवं जलवायु परिवर्तन के साथ मधुमक्खी पालन करना आसान है। क्योकि यही की कृषि-जलवायु, विविध वनस्पति, फसल के बदलते हुए कृषि / बागवानी फैसलो के साथ उपलब्ध मधुमक्खी की प्रजातियों की संख्या देश में मधुमक्खी पालन उद्यमिता को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में भारत के प्रत्येक राज्य के पास अलग-अलग क्षमता उपलब्ध है।
- Registration: एमएसएमई उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया
- ग्राम उद्योग विकास योजना
- आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस
- पशुपालन अवसंरचना विकास कोष लोन
- उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन
भारत में मधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालन में बहुत कम निवेश और कौशल की आवश्यकता होती है, इसलिए मथधुमक्खी पालन उद्योग के पास लाखों लोगों, विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों, जनजातीय और बेरोजगार युवाओं और किसानों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करने की क्षमता विद्यमान है। इसलिए मधुमक्खी पालन उद्योग स्थायित्व के साथ, देश के आर्थिक कल्याण और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मधुमक्खी पालन के लाभ
हमारे भारत देश में मधुमक्खी पालन, कई पीढ़ियों से किया जा रहा है। यह शहरी एवं ग्रामीण समुदायों की आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- यह आय सूजित करने की एक गतिविधि है।
- भोजन व औषधि प्रदान करता है- शहद व शहद से बने अन्य उत्पाद बहुमूल्य हैं।
- यह क्रॉस परागण के माध्यम से कृषि-कार्यों में सहायता प्रदान करने के साथ-साथ फसल के उत्पादन के वृद्धि करता है।
- वन संरक्षण में इसका अत्यधिक योगदान है।
- यह किसानों/जन-जातीय लोगों इत्यादि को अनुपूरक रोजगार उपलब्ध कराता है।
मिशन प्रोजेक्ट मधुमक्खी पालन
प्रधानमंत्री ने मिशन मोड के अंतर्गत श्वेत क्रांति की भांति ही शहद का उत्पादन स्वीट क्रांति के अंतर्गत करने की घोषणा की। इसके जवाब में, हनी हैबिटेट का संरक्षण करते हुए तथा अप्रयुक्त प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए ग्रामीण व शहरी बेरोजगार युवाओं, शिक्षित व अशिक्षित महिलाओं को स्थायी रोजगार व आय का स्रोत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमएसएमई मंत्रालय ने हनी मिशन हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग को 49.78 करोड़ रुपये प्रदान किये है।
मधुमक्खी पालन लोन योजना उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य देश में शुद्ध शहद की मांग को पूरा करने के साथ रोजगार के अवसर को बढ़ाना एवं आय में बढ़ोतरी करना है।
- मधुमक्खी पालन से लोगो में कौशल विकास होगा
- जो किसानों, मधुमक्खी पालकों व ग्रामीण और शहरी बेरोजगार युवाओं हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उनके लिए आय का सृजन करता है।
- बेहतर मधुमक्खी पालन प्रणाली हेतु मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में गुणवत्ता वाले मास्टर प्रशिक्षकों के नेटवर्क का विकास करना।
- शहद उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री हेतु मार्ग प्रशस्त करना।
- एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करना, जो देश में मांग और आपूर्ति होने पर पोर्टल के रूप में कार्य करेगा।
- ग्रामीण और जनजातीय लोगों को आय और रोजगार के लिए स्थानीय और ग्रामीण प्राकृतिक संसाधनों को दोहन करने के लिए।
- मधुमक्खी पालकों और किसानों के लिए फसल उत्पादकता में वृद्धि व परागण सेवाओं हेतु मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना।
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण
निर्धारित मधुमक्खी पालन कोर्स के अनुसार राज्य एवं जिले के मधुमक्खी प्रशिक्षण केंद्रों एवं राज्य मधुमक्खी पालन विस्तार केंद्रों तथा मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से लाभार्थियों को 5 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। मधुमक्खी बक्सों, टूल किटों आदि से सहायता।
- थ्योरी 15 घंटे – 3 घंटे प्रति दिन
- प्रैक्टिकल -10 घंटे- 2 घंटे प्रति दिन
संख्या प्रति समूह/बैच – 25 उम्मीदवार
प्रशिक्षण शुल्क
प्रशिक्षण शुल्क सामान्य उम्मीदवारों द्वारा प्रति उम्मीदवार रु. 1500 का भुगतान किया जाना है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क में छूट दी गई है।
मधुमक्खी पायलट परियोजना क्षेत्र में लाभार्थियों का चयन पात्रता
योजना के लिए बजट/कार्य योजना के आधार पर आवंटित वार्षिक लक्ष्य के अनुसार जागरूकता शिविर/विज्ञापनों के माध्यम से लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में सुचना दी जाएगी।
- क्षेत्रीय कार्यालय सरकारी विभागों/प्रत्यक्ष सहायता प्राप्त संस्थानों (डीएआई)/केवीआईबी/नाबार्ड/नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, महिला मंत्रालय से लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किये जाते है।
- बाल विकास (एमडब्ल्यूसीडी), सेना पत्नी कल्याण संघ (एडब्ल्यूडब्ल्यूए), पंचायत राज संस्थान, राज्य महिला एवं बाल विकास निगम, कृषि और बागवानी विभागों के द्वारा भी मधुमक्खी पालन योजना के फॉर्म दिए जाते है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / से संबंधित लोगों को वरीयता मिलेगी।
- मधुमक्खी पालन गतिविधि में प्रशिक्षित महिला/बेरोजगार युवा/प्रवासी श्रमिक/बीपीएल श्रेणी / आदि को पात्रता मिलेगी।
मधुमक्खी पालन योजना पात्रता मानदंड
- आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष तक होना चाहिए
- आवेदक के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र फोटो के साथ उपलब्ध होना चाहिए
- एक परिवार का एक व्यक्ति 10 मधुमक्खी बक्से के लिए पात्र होगा।
- केवीआईसी/केवीआईबी/नाबार्ड/केवीके/कृषि-बागवानी बोर्ड/योग्य मधुमक्खी पालन एनजीओ आदि द्वारा मधुमक्खी पालन में पहले से ही प्रशिक्षित व्यक्ति मधुमक्खी पालन योजना के लिए पात्र हैं।
मधुमक्खी पालन रजिस्ट्रेशन
Madhumakhi palan Loan Yojana Beekeeping Scheme परियोजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा मधुमक्खी पालन की स्थापना करने के इच्छुक भावी लाभार्थी को स्व-सहायता समूहों से परियोजना प्रस्तावों के साथ आवेदन आमंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी)(Khadi and Village Industries Commission) के राज्य/प्रभागीय निदेशकों द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों के द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है।
आप राज्य निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग से सम्पर्क कर सकते है।
मधुमक्खी पालन कांटेक्ट नंबर
Mobile number toll free number: 022-26714370
Email: ykbaramatikar[dot]kvic[at]gov[dot]in
मधुमक्खी पालन प्रमुख महत्वपूर्ण लिंक
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र लिस्ट | क्लिक करे |
राज्य मधुमक्खी पालन कार्यालय संपर्क | क्लिक करे |
मधुमक्खी सुप्लायर्स लिस्ट | क्लिक करे |
मधुमक्खी पालन ट्रेनर लिस्ट | क्लिक करे |
खादी पोर्टल | क्लिक करे |
चैंपियन पोर्टल | क्लिक करे |
Yojanahindime Home | क्लिक करे |
madhupalan y0jna
Madhumakhi paln yojna kya h
Mujhe madhumakhi palne ke liye kya krna h
आपको नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विस्तार अधिकारी से या स्व-सहायता समूहों से सम्पर्क करना होगा