Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना: पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना: पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

MP Mukhyamantri Dudharu pashu pradhan Gaay Bhains yojana: मध्य प्रदेश के आदिवासी पशुपालको को गाय एवं भैंस सरकार के द्वारा “मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना” के तहत दी जा रही है। योजना में राज्य सरकार के द्वारा ख़रीदी की 90 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है इसमें हितग्राही को मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा करना पड़ता है।

MP Mukhyamantri Dudharu pashu pradhan Gaay Bhains yojana

मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना

मध्य प्रदेश राज्य शासन ने “मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम योजना” को संशोधित करते हुए “मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना” के रूप में लागू किया है। योजना में अब हितग्राही को दुधारू गाय के अलावा भैंस भी ले सकता है। योजना का लाभ अब विशेष पिछड़ी आदिवासी जनजाति बैगा के साथ सहरिया और भारिया को भी मिलेगा। इन जनजातियों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए हितग्राही अंशदान की राशि 25 प्रतिशत से घटा कर अब 10 प्रतिशत कर दी गई है।

प्रति पशुपालक 2 दुधारू पशु गाय या 1 भैंस दी जाएगी। योजना में 90 प्रतिशत शासकीय अनुदान और 10 प्रतिशत हितग्राही के द्वारा राशि दी जाएगी। योजना में सभी पशुओं का बीमा किया जायेगा। साथ ही हितग्राही को 9 क्विंटल पशु आहार दिया जाएगा।

MP दुधारु पशु प्रधान योजना उद्देश्य

मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी पशुपालको को कम कीमत पर गाय-भैंस प्रदान करना है। जिससे वे पशुओ के दूध एवं गोबर को बेच कर आर्थिक स्थित में सुधार कर सके।

इससे दुग्ध उत्पादन और पशुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता में वृद्धि होगी। तथा रोजगार के नवीन अवसर द्वारा हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार एवं उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीय पशुओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी

यह भी पढ़े :  रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2024: Ruk Jana Nahi Yojana Form, Time Table, Admit Card, Result

MP Mukhyamantri Dudharu pashu pradhan yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना
विभागपशुपालन एवं डेयरी विभाग
राज्यमध्यप्रदेश
योजना प्रकारसरकारी गाय भैंस योजना
अनुदानGaay Bhains Subsidy Yojana
आवेदनऑफलाइन/ऑनलाइन
पशुगाय-भैंस
आधिकारिक वेबसाइटmpdah.gov.in

Gaay Bhains दुधारू पशु अनुदान

कुल कीमतसरकारी अनुदानहितग्राही राशिपशु
एक लाख 89 हजार 250 रूपये एक लाख 70 हजार 325 रूपये18 हजार 925 रूपये2 गाय
2 लाख 43 हजार रूपये2 लाख 18 हजार 700 रूपये24 हजार 300 रूपये1 भैंस

Dudharu pashu yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रधान योजना में आवेदन कैसे करे

हितग्राही को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था, कृषि विभाग या दुग्ध सहकारी समिति को देना होगा। इस आवेदन पत्र के साथ जरुरी दस्तावेज की फोटो कॉपी देना होगा। चयन के बाद हितग्राहियों को पशुपालन, पशु आहार और पशु प्रबंधन प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़े

पशुपालन व्यवसाय कैसे करे
पशुपालन अवसंरचना विकास कोष लोन ऑनलाइन आवेदन
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
एमपी देसी गाय योजना
प्राकृतिक खेती का महत्व

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment