MP Ekikrit Bagwani Yojana 2024 | MP एकीकृत बागवानी अनुदान योजना | mp horticulture scheme | mpfsts |
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH) के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य उद्यानिकी मिशन (संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी) के तहत राज्य में विभिन्न प्रकार की बागवानी फसलो को बढ़ावा देने के लिए किसानो को सरकार MP एकीकृत बागवानी अनुदान (सब्सिडी) प्रदान कर रही है। इस लेख MP Ekikrit Bagwani Yojana, में उपयोजनाओं तथा सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गयी है।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन की प्रमुख अनुदान योजनाए इन सभी MP Ekikrit Bagwani Yojanao पर सरकार द्वारा अनुदान सीधे किसान के बैंक खाते में अनुदान प्रदान किया जाता है।
1. फल क्षेत्र विस्तार योजना क्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. अंगूर की खेती योजना 1.60 लाख प्रति हेक्टेयर 2. ड्रैगन फ्रूट की खेती योजना 1.60 लाख प्रति हेक्टेयर तीन किश्तों में 3. स्ट्रॉबेरी की खेती योजना 50 हजार प्रति हेक्टेयर 4. केले की खेती योजना with drip – 1.20 लाख प्रति हेक्टेयर Whitout Integration – 50 हजार प्रति हेक्टेयर 5. अमरुद की खेती योजना 40 हजार/हेक्टेयर 6. आम की खेती योजना 40 हजार प्रति हेक्टेयर 7. आवंला की खेती योजना 40 हजार रु प्रति हेक्टेयर 8. संतरा/मोसम्बी की खेती योजना 30 हजार प्रति हेक्टेयर
2. सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना 3. पुष्प क्षेत्र विस्तार योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. Cut flowers की खेती योजना छोटे एवं मझोले किसान – 40 हजार प्रति हेक्टेयर अन्य किसान – 25 हजार प्रति हेक्टेयर 2. bulbous flowers की खेती योजना छोटे एवं मझोले किसान – 60 हजार प्रति हेक्टेयर अन्य किसान – 37500 प्रति हेक्टेयर 3. Loose flowers की खेती योजना छोटे एवं मझोले किसान – 16 हजार प्रति हेक्टेयर अन्य किसान – 10 हजार/हेक्टेयर
4. मसाला क्षेत्र विस्तार योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. मसाला की खेती योजना 12 हजार प्रति हेक्टेयर 2. बारहमासी मसाले (काली मिर्च) की खेती योजना 20 हजार प्रति हेक्टेयर
5. जल स्त्रोत सृजन विस्तार योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. तालाब/नलकूप/कुएं सृजन योजना इकाई लागत का 75 हजार
6. संरक्षित खेती योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. पोली हाउस निर्माण योजना 500, 1008, 2080 sqm – इकाई लागत का 50 प्रतिशत 2. शेडनेट निर्माण योजना इकाई लागत का 50 प्रतिशत 3. प्लास्टिक मल्चिंग लागत का 50 प्रतिशत 4. पोली हाउस अंतर्गत सब्जी उच्च रोपणी सामग्री योजना कुल अनुदान देय लागत का 50 प्रतिशत
7. जैविक खेती को अपनाना योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. एच.डी.पी.ई.वर्मी बेड स्थापना योजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 8 हजार रु
8. मधुमक्खी पालन योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. मधुमक्खी पालन छत्ते, पेटिका, पालन सेट योजना 8 हजार रु
9. फसलोत्तर प्रबंधन योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. पैक हाउस निर्माण योजना 2 लाख रु 2. समेकित भंडार गृह निर्माण योजना 17.50 लाख 3. कम लागत वाले प्याज भंडार गृह योजना 87500 रु
10. बागवानी यंत्रीकरण योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. ट्रैक्टर अनुदान योजना 1 लाख रु 2. पावर ट्रिलर अनुदान योजना लागत का 40 प्रतिशत 3. स्प्रेयर अनुदान योजना 8 से 10 हजार रु
11. बागवानी उत्पादन हेतु विपणन ढांचे की स्थापना योजनाक्र. उपयोजना का नाम अनुदान (सब्सिडी) 1. मंडी दूकान, ठेला, पेकिंग इकाई स्थापना योजना 6 से 10 हजार रु प्रति मार्केट
इन सभी योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.mpfsts.mp.gov.in/mphd/ पोर्टल पर आवेदन करे।
MIDH MP एकीकृत बागवानी अनुदान योजना PDF List देखे – क्लिक करे