Madhya Pradesh Online Teacher Transfer Portal 2024: स्कुल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों की स्थानान्तरण नीति वर्ष 2024-25 की आधिकारिक समय सारणी ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। MP Online teacher transfer management system के माध्यम से शिक्षक आधिकारिक वेबसाइट OTTMS Education Portal पर एमपी ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।
Online Teachers Transfer Portal of School Education Department of Madhya Pradsh में राज्य संभाग एवं जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियो/ शिक्षकों तथा कर्मचारियों के लीये शासन ने स्थानांतरण निति जारी की गयी है। ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली (OTTMS) निति मध्यप्रदेश शासन, स्कुल शिक्षा विभाग की समय सरणी निचे दी गयी है।
OTTMS Online Teacher Transfer Portal
मध्यप्रदेश शिक्षक स्थानान्तरण नीति (madhya pradesh teacher transfer policy) के तहत सरकार ने ट्रांसफर अधिसूचना जारी कर दी है। OTTMS Education Portal के माध्यम से पोस्टिंग की पूरी प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है। MP Teachers Transfer की समय सारणी स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्धारित कर दी है। MP teachers Transfer online application फॉर्म 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक भरे जायेंगे।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति जारी की है।
- संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती कॉउन्सेल्लिंग ऑनलाइन
- CM Rise School Guest Teacher Vacancy
- एमपी प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना फॉर्म
- अतिथि शिक्षक भर्ती
- GFMS Portal पर अतिथि शिक्षक आधार
- Atithi Shikshak Scorecard Download
- GFMS Portal: Atithi Shikshak MP Vacancy
MP teacher transfer news today
MP Teacher Transfer के आवेदन फॉर्म 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक OTTMS पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जायेंगे।
जिला विकासखण्ड स्तर पर पोस्ट, पोस्ट कोड और रिक्तियों को देखें
अपने जिले विकासखंड स्तर पर रिक्तिया देखे –क्लिक करे
शिक्षक पोर्टल ट्रांसफर लिस्ट
MP education portal transfer list देखने के लिए डाइरेक्ट लिंक दी गयी है:-
कार्यभार ग्रहण किए गये शिक्षको की mp teacher transfer list today देखने के लिए – क्लिक करे
इसके बाद जिला चुने।
संकुल चुनने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज कर शिक्षक की सूचि देखे बटन पर क्लिक करे।
कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व होल्ड किए गये शिक्षको की सूची – क्लिक करे
Check Transfer Order Status
राज्य में कुल 230000 शिक्षक कार्यरत है, जिनमे से 47000 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। इन आवेदनों में से 23000 शिक्षकों का ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया गया है। जिन टीचरो ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है वे अपना ट्रांसफर स्टेटस इस तरह देख सकते है। MP Teacher transfer order download करने के लिए निचे Direct Link दी गयी है।
- सबसे पहले इस लिंक पर – www.educationportal.mp.gov.in/TTransfer/Public/TransferStatus क्लिक करे।
- इसके बाद एम्प्लोयी कोड दर्ज करे।
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर, View Details बटन पर क्लिक करे।
और अधिक जानकारी के लिए ROMS Portal – Employee Relieving and Joining Order Management System – www.educationportal.mp.gov.in/ROMS/Default पर जाए।
Online Teacher Transfer Portal कुल आवेदन
Verify Transfer Order
डिजिटल हस्ताक्षरित स्थानांतरण आदेश की जाँच करे
कर्मचारी/शिक्षक को रिलीव करे। – डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
MP Online Teacher Transfer Management System
Online Teacher transfer Portal: ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली (OTTMS) का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के स्थानांतरण में शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एक ऑनलाइन, नियम-आधारित और पारदर्शी प्रणाली की सुविधा प्रदान करना है।
एमपी ट्रांसफर ऑनलाइन महत्वपूर्ण बिंदु
योजना का नाम | MP Online Teacher Transfer Portal |
विभाग | स्कुल शिक्षा विभाग |
राज्य | मध्यप्रदेश |
पोर्टल का नाम | OTTMS (Online teacher transfer management system) |
आवेदन फॉर्म | Available |
Teacher transfer order download | Online |
पात्र | शासकीय शिक्षक |
आधिकारिक टीचर ट्रांसफर पोर्टल | www.educationportal.mp.gov.in |
एमपी टीचर ट्रांसफर महत्वपूर्ण तिथियाँ
विवरण | समय-सीमा |
---|---|
OTTMS पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन | |
टीचर ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन | |
ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जनरेट करना | |
कार्यभार ग्रहण करने सम्बन्धी तिथि |
MP Teachers Transfer Portal आधिकारिक आदेश
New: मध्य प्रदेश राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारीयों / कर्मचारियों शिक्षकों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 पूरा आदेश पढ़े – क्रमांक/एफ 01-09/2022/20-1 – PDF आदेश डाउनलोड करे
शिक्षक कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 आदेश – PDF आदेश देखे
MP teachers Transfer Portal online application
School Education Portal पर एमपी टीचर ट्रांसफर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक टीचर ट्रांसफर पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/TTransfer पर जाना होगा।
- ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली (OTTMS) पोर्टल पर Login – Register Application लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद शिक्षक अपने mp education portal login यूजर पासवर्ड से लॉग इन करे।
- स्वैच्छिक स्थानांतरण के आवेदन में दर्ज विवरण की जानकारी सत्यापित करे।
- शिक्षक अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सह घोषणा पत्र को पोर्टल पर अपलोड करे।
- आवेदन को लॉक करें।
जनरेट किया गया ट्रांसफर ऑर्डर डाउनलोड करे
एमपी ट्रांसफर आदेश डाउनलोड 2024: शिक्षक ट्रांसफर आर्डर डाउनलोड करने के लिए OTTMS Education Portal पर जाये।
यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे।
लॉगिन करने के बाद – Generate Transfer Order लिंक पर क्लिक करे।
OTTMS Portal पर जनरेट किया गया ट्रांसफर ऑर्डर के साथ सभी शिक्षकों को नए स्कूल में नियमित तिथि में पदभार ग्रहण करना होगा।
Online Teachers Transfer Portal महत्वपूर्ण लिंक
MP Education Portal | पोर्टल लिंक |
OTTMS Portal online form | आवेदन करे |
सम्पर्क करे –
91-755-2600115
eservicebookdpi@yojanahindi
यह भी पढ़े
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें
- संबल कार्ड डाउनलोड
- Samagra Portal समग्र परिवार सदस्य आईडी
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड MP
- मध्यप्रदेश डिजिटल मूल निवासी प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक