Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Mpsos Mponline Portal: राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2023 MP, रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र, टाइम टेबल, रिजल्ट

Mpsos Mponline Portal: राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP, रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र, टाइम टेबल, रिजल्ट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

mpsos mponline | राज्य ओपन परीक्षा फार्म | राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 mp | राज्य ओपन परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र | mp open school time table 2024 | mp open school 12th online form | rajya open 12th result | Ruk jana nahi yojna time table admit card result 2024 | MPSOS Result admit card time table

Mpsos Mponline Portal

राज्य ओपन परीक्षा फार्म ऑनलाइन कैसे भरे, Mpsos Mponline मध्यप्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड, मध्यप्रदेश सरकार का ऑनलाइन पोर्टल है। एमपीसोस पोर्टल के माध्यम से परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा करना, प्रवेश पत्र, रिजल्ट आदि कार्य किये जाते है। इस लेख में हम राज्य ओपन परीक्षा फार्म 2024, रुक जाना नहीं योजना, उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में सयुक्त चयन परीक्षा फॉर्म, आई.टी.आई. उत्तीर्ण/अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 12वी की समकक्षता प्रदान करना, आ अब लौट चले (AALC) योजना, सुपर 100 परीक्षा फॉर्म 2024 के बारे में जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल, राज्य का ओपन शिक्षा बोर्ड है जिसके माध्यम से छात्रों की परीक्षा सम्बन्धी सभी कार्य संपन्न कराये जाते है। बोर्ड के माध्यम से छात्रों का डेटाबेस तैयार किया जाता है। छात्रों की परीक्षा प्रकिया से लेकर अंकसूची तैयार करने तक सभी कार्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाता है।

राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP

MPSOS Open School exam form 2024: मध्यप्रदेश राज्य ओपन परीक्षा फार्म कक्षा 5 वीं, 8 वीं एवं कक्षा 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन भर सकते है। MP open school आवेदन फार्म mponline या www.aisectonline.com के माध्यम से भरे जायेंगे। इसके बाद mpsos admit card आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in के द्वारा जारी किये जायेंगे। MP Open School की आधिकारिक वेबसाइट से Time Table देख सकते है। इसके बाद mp open school result download कर सकते है।

यह भी पढ़े :  GFMS Portal eKYC पर अतिथि शिक्षक आधार KYC कैसे करें
mpsos

रुक जाना नहीं योजना (ruk jana nahi yojna) के तहत राज्य के ऐसे छात्र जो एमपी बोर्ड की परीक्षा कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12 वीं में अनुतीर्ण हो जाते है वे छात्र इस योजना में परीक्षा आवेदन फार्म भर कर, RJNY परीक्षा में भाग लेकर उत्तीर्ण हो सकते है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को पुनः अवसर के अंतर्गत इस परीक्षा योजना का संचालन किया जाता है। इससे छात्रों का वर्ष नुकसान भी नहीं होगा, और छात्र आसानी से रुक जाना नहीं परीक्षा उत्तीर्ण हो कर अगली कक्षा में जा सकते है।

ओपन बोर्ड ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म

राज्य ओपन परीक्षा फार्म ऑनलाइन फॉर्म 5 वीं, 8 वीं एवं कक्षा 10 वीं, 12 वीं भरने के लिए www.aisectonline.com आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको आईसेक्ट कीओस्क केंद्र पर जाना होगा। आईसेक्ट कीओस्क केंद्र आपके नजदीकी जिले और तहसील में हो सकता है।

  • आईसेक्ट केंद्र पर जा कर सभी दस्तावेज के साथ राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म आवेदन करे।
  • राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म भरे। 
  • Open Board Online Admission Form

MP राज्य ओपन परीक्षा टाइम टेबल

Open school Time Table 2024 MP: राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2024-25 का टाइम टेबल कक्षा 5 वीं, 8 वीं एवं कक्षा 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है।

ओपन स्कूल परीक्षा जून (5वीं और 8वीं)टाइम टेबल देखे
MP टाइम टेबल ओपन स्कूल परीक्षा जून (10वीं)क्लिक करे
टाइम टेबल ओपन स्कूल परीक्षा जून (12वीं)क्लिक करे

राज्य ओपन परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र

MPSOS admit card 2024: ओपन परीक्षा का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद, प्रवेश पत्र जारी किये जायेगे। प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा।

  • Admit Card लिंक पर क्लिक करे।
  • Admit Card Open School लिंक पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  एकमुश्त समाधान बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश 2024 | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता

MP Open school Result 2024

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा।

Open School Exam Class 10th & 12th डायरेक्ट लिंकक्लिक करे
Open School Exam Class 5th & 8th डायरेक्ट लिंकक्लिक करे
Result/Migration रिजल्टलिंक पर क्लिक करे

रुक जाना नहीं योजना 2024 फॉर्म कैसे भरे 

Ruk jana nahi yojna mponline exam form 2024: Mpsos Mponline RJNY योजना के अंतर्गत परीक्षा फार्म भरने के लिए आपको सबसे पहले ओपन स्कूल बोर्ड के ऑफिसियल पोर्टल www.mpsos.mponline.gov.in पर जाना होगा।

Ruk jana nahi yojna mponline exam form 2022
  • यहाँ पर आपको SERVICES बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Rukh Jana Nahin Yojana (RJNY) Examination Application Form 2021 खुलेगा।
  • उसमे Application Form पर क्लिक करे।
  • अप्लीकेशन फॉर्म में आपका एमपी बोर्ड रोल नंबर दर्ज करे।
  •  इसके बाद आपकी पूरी जानकारी फॉर्म में दिख जाएगी।
  • परीक्षा शुल्क का विवरण भी पोर्टल पर दिखेगा।
  • Fees जमा कर फॉर्म को सब्मिट करे।

रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल

Ruk jana nahi yojna time table 2024 : रुक जाना नहीं योजना का परीक्षा फॉर्म भरने के एक सप्ताह के बाद में टाइम टेबल म.प्र. राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.mpsos.nic.in) पर अपलोड कर दिए जाते है। mpsos ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Time Table‘ लिंक पर क्लिक कर रुक जाना नहीं टाइम टेबल डाउनलोड करे।

रुक जाना नहीं योजना प्रवेश पत्र 

Ruk jana nahi yojna admit card 2024: रुक जाना नहीं योजना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Mpsos की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Admit Card लिंक पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट

Ruk jana nahi yojna result 2024: रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट देखने के लिए mpsos nic in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Result/Migration लिंक पर क्लिक करे।

MPSOS MPonline Ruk Jana nahi Class 10th 12th Result Direct Link – रिजल्ट देखे क्लिक करे

यह भी पढ़े :  MP पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग उद्यम व स्वरोजगार योजना: 50 हजार से 10 लाख तक का लोन

रुक जाना नहीं योजना आवेदन फ़ीस

विषयहाइस्कूल सामान्य जातिबी.पी.एल.काड्धारी,अनु.जाती /अ.ज.जा. /महिला /एवं 40% या अधिक एवं 40% या अधिक
विकलांग विकलांग
हायर सेकण्डरी सामान्य जातिबी.पीएल.काडधारी,अनु.जाती /अ.ज.जा. /महिला /एवं 40% या अधिक एवं 40% या अधिक
विकलांग विकलांग
एक विषय605 रु415 रु730 रु500 रु
दो विषय1210 रु835 रु1460 रु960 रु
तीन विषय1500 रु1010 रु1710 रु1110 रु
चार विषय1760 रु1160 रु1960 रु1260 रु
पांच विषय2010 रु1310 रु2210 रु1410 रु
छः विषय2060 रु1360 रु

लौट चले योजना 2024 परीक्षा आवेदन पत्र

Aa Ab Laut Chale (AALC) Examination Application Form 2024: प्रदेश के ऐसे छात्र जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा किसी कारणवश अपनी बोर्ड परीक्षा नहीं दे सके। या जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास करने से पहले स्कुल छोड़ दिया, ड्राप आउट कर दिया था, वे छात्र फिर से परीक्षा फार्म भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आ लौट चले योजना 2024 जिलेवार शासकीय विद्यालय के आवेदकों की सूची

कक्षा 10 वीं में आवेदन करने के लिए पात्रता 

  • कक्षा 8 वीं पास लेकिन 1 वर्ष का गेप होने पर, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते है।
  • जो छात्र कक्षा 9 वीं पास है, वह सीधे फॉर्म भर सकते है।
  • जो छात्र कक्षा 10 वीं फेल है या ड्राप आउट है

कक्षा 12वीं आवेदन करने के लिए पात्रता 

  • कक्षा 10 वीं पास लेकिन 1 वर्ष का गेप होना चाहिए।
  • जो छात्र कक्षा 11 वीं पास है, वह सीधे फॉर्म भर सकते है।
  • जो छात्र कक्षा 12 वीं फेल है या ड्राप आउट है

आवश्यक दस्तावेज 

  1. पूर्व कक्षा की अंकसूची
  2. समग्र आईडी या नामांकन संख्या ( Enrollment No)
  3. आधार कार्ड
  4. नविन पासपोर्ट फोटो

Aa Ab Laut Chale Online Form 2024 

आ अब लोट चले योजना फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक एमपीऑनलाइन एमपीसॉस वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in/ पर जाना होगा। Services बटन पर क्लिक करे। Examination Application Form ऑनलाइन भरे।

Super 100 Examination Form 2024

सुपर 100 परीक्षा फॉर्म 2024 प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। Super 100 के लिए केवल MPBSE, MP Board के कक्षा 10वीं में 70% या उससे ज्यादा प्रतिशत वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे।

आवेदन फॉर्म MPSOS Mponline पोर्टल पर ऑनलाइन करे।

एमपी ओपन परीक्षा, रुक जाना नहीं परीक्षा पुराने पेपर डाउनलोड करे – क्लिक करे

प्रश्न – उत्तर (FAQ)

कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं का ओपन फॉर्म कैसे भरे?

एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते है। mpsos.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाये।

राज्य ओपन परीक्षा फार्म 2024 कैसे भरे?

नजदीकी आईसेक्ट कीओस्क केंद्र से परीक्षा फार्म भर सकते है।

लौट चले (एएएलसी) 2024 परीक्षा आवेदन पत्र कैसे भरे?

जिन छात्रों ने किसी कारण वश कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की कक्षा छोड़ी थी, सरकार ने ऐसे सभी छात्रों के लिए आ अब लोट चले योजना को शुरू किया। इस परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म mpsos.mponline.gov.in वेबसाइट पर शुरू हो चुके है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment