Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » [NVSP Portal Aadhaar Link 2023] वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे, Login, Registration and Track Status online

[NVSP Portal Aadhaar Link 2024] वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे, Login, Registration and Track Status online

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने मतदाता सूची में डुप्लीकेट मतदाता को हटाने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) से जोड़ने के लिए NVSP Portal के द्वारा Aadhaar Link अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत देश के सभी मतदाताओं जो वोट देते है उनके वोटिंग कार्ड से आधार कार्ड जोड़े जायेंगे। संसद में केंद्र सरकार ने कहा था कि यह प्रक्रिया स्वैच्छिक होगी, लेकिन हाल के हफ्तों में, कई मतदाताओं को चुनाव अधिकारियों, बीएलओ के फोन आए है। इस लेख में आपको वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक कैसे करे (Aadhaar voter-id Linking) की पूरी जानकारी दी गयी है।

NVSP Portal Aadhaar Link

NVSP Aadhar link: वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले NVSP Portal पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जाने पूरी प्रक्रिया वोटर कार्ड-आधार लिंक ऑनलाइन

  • आपको सबसे पहले एनवीएसपी पोर्टल www.nvsp.in को ओपन करना होगा। आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजस्ट्रेशन कर सकते है।
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको Login/register लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Dont have Account, Register a new user लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर, Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड आएगा।
  • इसे दर्ज करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इसमें I have EPIC number ऑप्शन को चुने।
  • इसमें इपिक नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।
  • इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़े :  SBI Vacancy 2024: एसबीआई में 1040 पदों पर निकली भर्ती, 60 लाख सालाना सैलरी का मौका!

एनवीएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद निम्न सेवाओं का लाभ मिलेगा

  1. आप वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक कर सकते है।
  2. Voting Card Aadhaar Card Link Status देख सकते है।
  3. नए वोटिंग कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  4. निवास स्थान का स्थानांतरण होने पर नया पता बदल सकते है।
  5. मौजूदा मतदाता सूची में अपना (नाम, लिंग, जन्मतिथि, आयु, संबंध का प्रकार, रिश्तेदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर) अपडेट कर सकते है।
  6. वोटर आईडी में अपना नया फोटो बदल सकते है।
  7. विकलांग व्यक्ति के रूप में चिह्नित करने के लिए अनुरोध

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऐसे आधार जोड़े

NVSP Voter Portal पर लॉगिन करने के बाद Information of Aadhaar number लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद प्रारुप 6B या Form 6B पर क्लिक करे।

Aadhaar voter id Link

Form 6B Letter of Information of Aadhaar number for the Purpose of electoral roll authentication फॉर्म ओपन होगा।

इसमें अपना आधार नंबर दर्ज कर, फॉर्म को सब्मिट करे।

NVSP Portal Aadhaar Link महत्वपूर्ण बिंदु

लेख का नामवोटर आईडी लिंक आधार कार्ड
आयोग का नामचुनाव आयोग
अभियान शुरू किया गया1 अगस्त 2022
पोर्टल का नामNVSP (National Voter’s Service Portal)
आधिकारिक वेबसाइटwww.nvsp.in

आधार को एसएमएस से लिंक करने की प्रक्रिया

वोटिंग कार्ड को आधार से लिंक आप एसएमएस से भी कर सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना पड़ेगा। मैसेज लिखने के लिए ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना होगा।

इस तरह से: ECLINK<>EPIC Number<>Aadhaar Number

टोल फ्री नंबर के माध्यम से आधार लिंक करे

How to link Aadhaar with Voter ID through mobile: चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए अलग-अलग राज्यों में टोल फ्री नंबर दिए है। लिंक करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और वोटर आईडी की जानकारी देना होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद मोबाइल फोन पर मैसेज भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :  ABHA Digital Health ID Card Download 2024: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड

ऑफलाइन लिंक करे आधार कार्ड

प्रत्येक राज्य में बूथ स्तर के अधिकारी, बीएलओ के माध्यम से आपना आधार कार्ड लिंक करा सकते है। इसके लिए अपने आधार और वोटर आईडी की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी अपने बीएलओ को जमा करना होगा।

वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा

इस एप के द्वारा भी आप आधार कार्ड लिंक कर सकते है – Download App

NVSP Portal Aadhar card Voter id link websiteClick Here

FAQ

वोटिंग कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?

NVSP Portal के माध्यम से लिंक कर सकते है।

क्या आधार से वोटर आईडी लिंक करना जरुरी है?

डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र को पहचानने के लिए चुनाव आयोग द्वारा आधार लिंक करने का अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मतदाता जो आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक नहीं कराना चाहते, उन्हें इसका कारण बताना होगा।

voter card aadhaar card link last date क्या है?

चुनाव आयोग द्वारा अभी इसकी सुचना नहीं दी है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment