Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Uttar Pradesh Govt Scheme » UP Vridha Pension Yojana list 2023: वृद्धा पेंशन योजना चेक स्टेटस लिस्ट

UP Vridha Pension Yojana 2024: वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, स्टेटस लिस्ट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश | यूपी पेंशन स्कीम | UP Vridha Pension Yojana List | वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री पेंशन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट | यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2024 | UP Pension Scheme | up old age pension list

UP Vridha Pension Yojana 2024

UP Pension Scheme राज्य सरकार ने वृद्ध जनो की आर्थिक सहायता के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश की शुरुआत की है। यूपी पेंशन स्कीम योजनान्तर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के पात्र राज्य के ग्रामीण और शहरी वृद्धजनों को प्रतिमाह 500 रुपये प्रदान किये जाते है। सरकार द्वारा वृद्धजन को सीधे उनके बैंक खाते में पेंशन की राशि भेजी जाती है। इससे पेंशन भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता आती है। तथा पात्र लाभार्थी को धनराशि मिलती है।

UP Vridha Pension Yojana

उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना नई अपडेट 

राज्य के 55 लाख 61 हजार लोगों के खातों में 1500-1500 रुपये भेजे जायेंगे 

Utterpradesh sarkar ने वृद्धावस्था पेंशन देने की तैयारी कर ली है। 1 अक्टूबर 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग UP द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन की दूसरी तिमाही की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में आनलाइन हस्तांतरित की जाएगी।

समाज कल्याण निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 55 लाख 61 हजार लाभार्थी वृद्धजनों के बैंक खातों में यह राशि भेजी जाएगी।

प्रति माह 500 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से 1500 रुपये की राशि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े :  Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

UP Vridha Pension Yojana उद्देश्य

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध नागरिको को पेंशन प्रदान करना है, जिससे उन्हें बुढ़ापे में किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहे। इससे वृद्धजनों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ, सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग मिलेगा।

वृद्धावस्था पेंशन योजना यूपी पात्रता

  • ऐसे आवेदक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो
  • आवेदक जो गरीबी रेखा के नीचे हो
  • वृद्धजन की वार्षिक आय अधिकतम शहरी क्षेत्र में रू 55460 व
  • ग्रामीण क्षेत्र में रुपये 45080 तक हो, योजनान्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आते है।
  • आवेदनकर्ता राज्य का स्थाई निवासी हो।

UP Vridha Pension Yojana मूल बिंदु

योजना का नामवृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
किसके द्वारा शुरू किया गयाराज्य सरकार
राज्यउत्तरप्रदेश
योजना का उद्देश्यवृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के वृद्धजन
आधिकारिक वेबसाइटwww.sspy-up.gov.in
आयु  न्यूनतम 60, अधिकतम 150
  वार्षिक आय  ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 से ज्यादा नहीं
  पेंशन  यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है
  मासिक अनुदान की धनराशि  Rs 500
  ऑनलाइन प्रपत्र अपलोड आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
आवेदक का आय प्रमाण-पत्र

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज

UP Pension Scheme वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी :-

  1.  रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो
  2. जन्मतिथि/आयु प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाणपत्र के लिए इन में से कोई एक (वोटर आईडी/राशन कार्ड/आधार कार्ड)
  3. बैंक पासबुक की छायाप्रति,
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन

UP Vridha Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sspy-up.gov.in पर जाना होगा।

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश
  • पोर्टल पर मेनू में ‘वृद्धावस्था पेंशन‘ पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज खुलेगा उसमे ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करे।
  • समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन-पत्र भरे फॉर्म ओपन होगा।
  • फार्म में व्यक्तिगत जानकारी नाम, पता दर्ज करे।
  • आय सबनधी जानकारी भरे।
  • बैंक पासबुक की जानकारी खाता संख्या, बैंक का नाम, ब्रांचा का नाम, IFSC कोड भरे।
  • फोटो 20 kb ,आयु प्रमाण पत्र , (200 kb ) अपलोड करे
  • सभी विवरण सही भरने पर एवं सभी दस्तावेज अपलोड करने परआपको आपका पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा| कृपया पंजीकरण संख्या के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना स्कीम ,पंजीकरण संख्या , मोबाइल नंबर दर्ज कर “SEND OTP” बटन पर क्लिक करे
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करे एवं प्रदर्शित कोड निचे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर LOG IN बटन क्लिककरे
  • बाये हाथ पर दिए विकल्प ” EDIT /LOCK APPLICATION FORM ” पर क्लिक करे
  • यदि भरे हुए आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो तो वो संशोधन कर UPDATE बटन क्लिक करे,यदि कोई संशोधन नहीं है तो FINAL SUBMIT बटन पर क्लिक करे
यह भी पढ़े :  UP Shramik Card Download 2023: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश

UP Pension Scheme फाइनल फॉर्म सब्मिशन 

  • फाइनल सब्मिट लोक करने पर, एक बार आपसे कन्फर्मेशन लेगा, एक बार आवेदक कन्फर्म कर दिया तो उसके पश्चातकिसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा
  • आवेदन सब्मिट होने की स्थिति मेंआवेदन का स्थिति में स्टेप 2 हरे रंग में टिक हो जायेगा।
  • तीसरे स्टेप में आवेदक अपने आधार कार्ड का सत्यापन करेगा, उसके लिए आधार कार्ड में अंकित उसका नाम ,आधार नंबर एवं लिंग सही सही भरना होगा।
  • आधार सत्यापन के लिए आपसे कन्फ़र्मेशन लेगा, OK बटन पर क्लिक कर आगे बड़े
  • आधार सत्यापन होने की स्थिति मेंआवेदन का स्थिति में स्टेप 3 ,हरे रंग में टिक हो जायेगा , और आपका आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी को अग्रसरित हो जायेगा।

आवेदक द्वारा भरे गये फार्म में आवेदक की फोटो साइज 20 KB से ज्यादा न हो। तथा अपलोड किये गये प्रपत्र PDF में 200 KB से ज्यादा न हो।

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट 2024 देखे 

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश

UP Vridha Pension Yojana list 2024: old age pension list up ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन (समाज कल्याण विभाग उ.प्र.), उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.sspy-up.gov.in पर जाना होगा।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर मेनू में ‘वृद्धावस्था पेंशन‘ पर क्लिक करे।
  • एक नया पेज खुलेगा उसमे ‘पेंशनर सूची’ कॉलम में जाये।
  • उसमे पेंशनर सूची पर क्लिक करे
  • कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई है वित्तीय वर्ष पेज खुलेगा
  • पेज पर जनपद वार, विकासखण्ड वार, ग्रामीण क्षेत्र- ग्राम पंचायत वार लिस्ट दिखेगी
  • ग्रामवार पेंशनर्स की सूची में अपना नाम देख सकते है।

सम्पर्क करे 

समाज कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश

महिला कल्याण निदेशालय

टोल फ्री नंबर : 18004190001

FAQ

प्रश्न: यूपी वृद्धा पेंशन योजना में प्रतिमाह कितनी राशि मिलती है?

UP Vridha Pension Yojana में प्रतिमाह 500 रु दिए जाते है।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यूपी पेंशन स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट www.sspy-up.gov.in है।

यह भी पढ़े 

यह भी पढ़े :  यूपी निवास प्रमाण पत्र आवेदन 2024: Mool Niwas Praman Patra UP

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment