Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 | PMMY Application Form Download | PM Mudra Loan, Benefit, Online Apply

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 | PMMY Application Form Download | PM Mudra Loan, Benefit, Online Apply

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

How to fill loan application form pradhan mantri mudra yojana | PM Mudra Yojana Loan | Pradhan Mantri mudra yojana application form online | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | Mudra loan Scheme क्या है? | आधार कार्ड पर लोन कैसे लें | Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024

PM MUDRA Yojana hindi: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को भारत सरकार के द्वारा 8 अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था। MUDRA (Micro Units Development and Refinance Agency Bank) सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय संस्था बैंक है। यह कम ब्याज दर पर  गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों और  सूक्ष्म-वित्त संस्थानों को ऋण प्रदान करती है, जो एमएसएमई (MSME) को ऋण प्रदान करती है। इस योजना की घोषणा फरवरी 2015 के केंद्रीय बजट में की गई थी। मुद्रा लोन योजना के तहत छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किये गए व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से 50 हजार – से 10 लाख रुपये तक के लोन देने की व्यवस्था की गयी है। मुद्रा एक गरीब लोन योजना है, जिसके तहत सरकार द्वारा छोटे व्यवसाय कारोबारियों को बैंक से आसान शर्तो में लोन प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024

केंद्र सरकार ने देश के छोटे व्यवसाय और उद्यमीयो के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लोगो को कम ब्याज दर पर लोन  उपलब्ध किया जाता है, ताकि वह स्वयं का व्यवसाय शुरू का सके। इससे देश के युवाओ को काफी लाभ मिलेगा जो अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाह रहे है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2024 | Rajathan Yuva Sambal Yojana

सरकार के द्वारा उन्हें बैंक से लोन दिया जायेगा। ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर दूसरे लोगो को रोजगार दे सके और स्वयं भी आत्मनिर्भर बन सके।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य

Pradhan Mantri Mudra Yojana का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगो को बैंक से लोन देना है जो अपना व्यवसाय तो शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे के अभाव में शुरू नहीं कर पते है। ऐसे लोगो को मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान किया जाता है। यह योजना ऐसे लोगो को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू की गयी है।

PMMY मुद्रा योजना के लिए पात्रता 

Mudra loan online apply 2024 कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष, व्यवसाय स्वामित्व-आधारित प्रतिष्ठान, भागीदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा अन्य निकाय प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • छोटी विनिर्माण इकाई, दुकानदार, फल और सब्जी विक्रेता, कारीगर, 
  • कोई भी केटेगरी जिसमे लोगो की मांग है आप उसके लिए मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • इस योजना के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है,
  • वह इस योजना के द्वारा लोन ले सकता है |
  • अगर आपका खुद का कारोबार है और उसे और आगे बढ़ाने के लिए पैसो की जरुरत है तब भी आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

PM MUDRA Yojana के मुख्य बिंदु 

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
विभागभारत सरकार 
SchemeCentral Government Scheme
आवेदन फॉर्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
योजना का उद्देश्यछोटे व्यवसाय, छोटे उद्यमी और छोटे कारोबारियों को लोन उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटwww.mudra.org.in

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan

MUDRA PMMY योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते है

यह भी पढ़े :  Agniveer Bharti 2025: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
1शिशु लोन50,000  रुपये का लोन दिया जाता है
2किशोर लोन50,000 रूपये से 5 लाख तक
3तरुण लोनइसके तहत 5 लाख से 10 लाख तक की राशि दी जाती है

मुद्रा योजना में लोन कैसे ले सकते हैं

PMMY ऑनलाइन आवेदन : आप को मुद्रा योजना के तहत ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने के लिए www.udyamimitra.in वेबसाइट लिंक पर जाना होगा। उद्यम मित्र पोर्टल पर आप आसानी से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन कर सकते है।

ऑफलाइन आवेदन: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा लोन लेने के लिए आपको नजदीकी कोई भी सरकारी बैंक में  लोन के लिए आवेदन देना होगा | इसके साथ कारोबार शुरू करने की जगह के दस्तावेज, काम से जुडी जानकारी, आधार, पेन कार्ड आदि।

मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या है?

PMMY योजना में बेंको की ब्याज दर अलग-अलग होती है।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर 9.75% से शुरू
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ब्याज दर 8.15% से शुरु + BSS
  • पंजाब नेशनल बैंक 9.60% से शुरू

PMMY मुद्रा योजना में फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • निवास प्रमाण के लिए आधारकार्ड
  • पहचान के सबूत के लिए आपको मतदाता पहचान पत्र, driving licence, Pan Card, Aadhaar card, passport, फोटो आईडी, सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र।
  • आपके 2 फोटो जो की 6 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागु हो तो।
  • पिछले 6 महीने का Account स्टेटमेंट।
  • आप जो भी व्यवसाय, काम या काम के लिए मशीन खरीदना चाहते हो उसका कोटेशन। कोटेशन उसे कहते है जो व्यवसाय आप करना चाहते है उसके बारे में पूरा विवरण।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ

  • PMMY योजना का लाभ यह है की इसमें कोई भी आवेदन कर सकता है,
  • जहा उसे लोन लेने के लिए कोई भी गारंटी नहीं देनी पड़ती,
  • यानि की आपको बिना गारंटी का लोन दिया जाता है
  • मुद्रा लोन चुकाने की अवधी को 5 साल और बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें  आप से प्रोसेसिंग फ़ीस भी नहीं ली जाती।
  • इसमें आपको एक मुद्रा ATM कार्ड भी दिया जाता है।
  • जिसकी सहायता से आप जरुरत पड़ने पर राशि निकल सकते है।
यह भी पढ़े :  Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 | PMMY प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सबकुछ जो आपको जानना चाहिये

Pradhan Mantri Mudra Yojana loan application form in hindi

Mudra Loan Yojana 2024 Apply Online मुद्रा योजना का फार्म PDF डाउनलोड कर सकते है। तथा फॉर्म को भर कर बैंक में जमा कर सकते है। सरकार दवरा निर्धारित प्रारूप में फॉर्म डाउनलोड करे।

मुद्रा योजना पीडीफ डाउनलोड करे Click Here
प्रधानमंत्री किशोर योजना फॉर्म Click Here
PM प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा योजना फॉर्म Click Here
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फार्म Click Here
Pradhan Mantri mudra yojana application form sbi pdfVist Branch
Mudra Loan kishore application form pdf
SBI Mudra loan application form pdf download
PMMY Application form

FAQ 

PMMY में कितने तरह के लोन दिए जाते है? 

Pradhanmantri MUDRA योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते है, शिशु, तरुण और किशोर।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?

आप Udyamimitra Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://udyamimitra.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। या किसी भी सरकारी बैंक में जा कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

मुद्रा लोन कौन ले सकता है?

Pradhan mantri mudra लोन कोई भी व्यक्ति जो स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, लोन ले सकता है।

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment