Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Samagra ID 2023: समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें

Samagra ID Download 2024: समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Samagra ID 2024: मध्यप्रदेश के सभी नागरिको के लिए एक समग्र आईडी – samagra.gov.in बनाई जाती है, जिसमे उसकी एक यूनिक आईडी नंबर होता है। इसमें परिवार का समग्र आईडी प्रोफाइल नंबर तथा परिवार के हर सदस्य का आईडी नंबर अलग-अलग होता है।

Samagra ID Download

समग्र आईडी क्या है? 

Samagra ID एक यूनिक समग्र आईडी प्रोफाइल नंबर होता है, जिसमे व्यक्ति का ब्यौरा होता है। इस आईडी का इस्तेमाल बहुत सारी सरकारी योजनाओ के क्रियान्वय के लिए किया जाता है जैसे की राशन कार्ड पंजीयन, पेंशन, विधार्थियो की छात्रवत्ति प्रदान, जाती प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र आदि जगह समग्र आईडी का एक यूनिक आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

आइये जानते है अपनी समग्र आईडी कैसे जाने पोर्टल से।

समग्र आईडी प्रोफाइल परिवार एवं सदस्य आई डी जानें

अगर आपके पास परिवार के किसी भी सदस्य या परिवार की Samgra ID नहीं है तो आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक होगा।

यहाँ क्लिक करे

इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जहा पर आपको जरुरी जानकारी भरना होगा

Samagra ID

सबसे पहले आपको अनिवार्य जानकारी में अपना गृह जिला चुनना होगा, उसके बाद निकाय जिस वाड में आप रहते हो। आपका लिंग कोन सा है वो भरे। इसके बाद आपके नाम के पहले तीन अक्षर अंग्रेजी में लिखे। अन्य जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं है। अब आपको कोड डालकर खोजे पर क्लिक करना होगा। आपको आपका Samgr ID नंबर दिख जायेगा।

यह भी पढ़े :  Ladli Behna Yojana e-Kyc | लाड़ली बहना योजना केवाईसी

New Samagra ID Download 2024 मुख्यबाते

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
राज्यमध्य प्रदेश
कार्यसमग्र आईडी प्रदान करना
डाउनलोडऑनलाइन उपलब्ध
प्रकारआईडी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर से डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

सदस्य समग्र आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखें

Samgra ID

यहाँ क्लिक करे 

Samgra ID के लिए आपको परिवार के किसी भी एक सदस्य की आईडी पता होना जरुरी है, तभी आप जानकारी देख पाएंगे। यहाँ  से आप सदस्य की जानकारी, परिवार की जानकारी तथा परिवार के सदस्यों की सूची देख सकते है।

परिवार आई डी से Samagra ID

परिवार आई डी से

यहाँ क्लीक करे 

समग्र परिवार आईडी से परिवार सदस्यों की जानकारी देखने के लिए आपको परिवार की समग्र आईडी (samagra id) पता होना चाहिए। तभी आप परिवार आईडी से परिवार के सदस्यों की जानकारी देख व प्रिंट कर सकते है।

परिवार सदस्य आईडी से समग्र आईडी

यदि आपके पास परिवार के किसी भी सदस्य की Samagra ID हे तो आप परिवार आईडी प्राप्त कर सकते है इसके लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।

यहाँ क्लिक करे

इसके बाद आपको सदस्य आईडी नंबर डाले और ऊपर दिखाया गया कोड एंटर करे. आपको परिवार  सदस्यों की सूचि प्राप्त हो जाएगी।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जाने (Mobile number se samgra id download)

Mobile number se samgra id download

आप मोबाइल नंबर से भी Samagra ID नंबर पता कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी में रजिस्टर होना जरुरी है।

यहाँ क्लिक करे 

इसमें सबसे पहले मोबाइल नंबर फिर आपकी आयु वर्ग चुनना होगा तथा आपके नाम के प्रथम दो अक्षर डाले और दिखाया गया कोड एंटर करे. आपको समग्र आईडी दिख जाएगी।

आधार नंबर से समग्र जाने (Aadhaar se samgra id download)

Aadhaar se samgra id download

पोर्टल से आधार नंबर से समग्र आईडी जानने के लिए आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से जुड़ा होना चाहिए तभी आप समग्र आईडी नंबर आधार से पता कर सकते है।

यह भी पढ़े :  Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना रजिस्ट्रेशन

आधार से समग्र आईडी जानने के लिए क्लिक करे

बैंक अकाउंट नंबर से

आपका बैंक का खाता यदि Samagra ID से जुड़ा हुआ है तो आप आपकी आईडी नंबर पता कर सकते है।

बैंक अकाउंट से समग्र आईडी जाने

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

समग्र आईडी को आधार कार्ड से कैसे डाउनलोड करे?

समग्र आईडी को आधार कार्ड से डाउनलोड करने के लिए http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearchByAadhar.aspx इस लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद आधार नंबर, आयु एवं अपने नाम के पहले दो अक्षर अंग्रेजी में दर्ज करे।

समग्र आईडी को बैंक आकउंट से कैसे डाउनलोड करे?

समग्र आईडी को बैंक अकाउंट से डाउनलोड करने के लिए http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearchByAccountNumber.aspx इस लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद आधार नंबर, आयु एवं अपने नाम के पहले दो अक्षर अंग्रेजी में दर्ज करे।

समग्र आईडी को मोबाइल नंबर से कैसे डाउनलोड करे?

समग्र आईडी को मोबाइल नंबर से डाउनलोड करने के लिए http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraSearchByMobile.aspx इस लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद आधार नंबर, आयु एवं अपने नाम के पहले दो अक्षर अंग्रेजी में दर्ज कर आईडी डाउनलोड करे।

इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |

अगर आप योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

1 thought on “Samagra ID Download 2024: समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें”

Leave a Comment