Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें 2023 | samagra.gov.in

समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें 2024 | samagra.gov.in

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Samagra id me date of birth kaise change kare 2024: समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट करें, आपको इस लेख में जानकारी दी गयी है। आप घर बैठे अपनी समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कर सकते है। Samagra id me date of birth change kaise kare एवं आप समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें,लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरुरु पढ़े। Samagra ID Card डेट ऑफ़ बिर्थ अपडेट लेख में आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। आइए जानते है कैसे समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट (samagra id date of birth change) करते है। Samagra id me date of birth kaise change kare समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारे आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन करना होगा।

samagra id me date of birth change

Samagra Portal समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें

मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा समग्र मिशन के अंतर्गत राज्य में श्रमिक संवर्ग, विधवाओं,कन्याओ, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और निःशक्तजनों को सरकारी योजनाओ के द्वारा जल्दी निराकरण तथा लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए समग्र परिवार आईडी प्रदान की गयी है। समग्र परिवार आईडी राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओ के सीधे लाभ प्रदान के लिए दी गयी है। समग्र परिवार आईडी (sssm id) 8 अंको की राज्य के सभी परिवारों की बनाई गयी है। तथा परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आईडी बनाई गयी है। यह समग्र सदस्य आईडी 9 अंको की होती है।

यह भी पढ़े :  MP किसान फ्री बिजली योजना: आवेदन कैसे करे, जरुरी दस्तावेज

समग्र आईडी कार्ड पात्रता

Samgara पोर्टल पर मध्यप्रदेश मे निवास करने वाले सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों को पंजीकृत किया गया हैं । समग्र परिवार आईडी के लिए सभी परिवार पात्र है। क्योकि समग्र परिवार आईडी से आपका नाम, माता-पिता का नाम, परिवार मुख्या का नाम ,जन्म तिथि आदि सत्यापन आसानी से जल्दी हो जाता है।

MP Samagra id me date of birth change आवश्यक दस्तावेज

सदस्य आईडी में जन्म तिथि अपडेट करने के लिए आपको समग्र सदस्य आईडी क्रमांक (sssmid), आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। Samagra id me date of birth kaise dekhe इसके लिए समग्र पोर्टल पर जाये।

समग्र आईडी का उद्देश्य 

Samagra portal date of birth change समग्र परिवार आईडी का मुख्य उद्देश्य परिवार को सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी सके तथा सरकार द्वारा संचालित योजना के पात्र परिवार को सीधे योजना में जोड़ा जा सके, इसीलिए मध्यप्रदेश शासन ने समग्र परिवार आईडी कार्ड लोगो को दिया है। इस परिवार कार्ड से सरकार द्वारा संचालित योजना में सत्यापन जल्दी हो जाता है।

e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि अपडेट करे 

Samagra id me date of birth change kare eKYC: आप आधार कार्ड के द्वारा जन्म तिथि अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा :-

  1. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  2. आपकी जन्म तिथि आधार कार्ड में होनी चाहिए।
  3. आधार पोर्टल के द्वारा ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा, जिसके द्वारा आपकी जन्म तिथि ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगी।
  4. यानि आपकी जानकारी आधार कार्ड में है वैसी ही जानकारी – e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट हो जायेगा।
  5. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर लिंक कराना जरुरी है तभी आप जन्म तिथि अपडेट कर सकते है।
  6. आधार ई-केवाईसी आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से सत्यापित की जाएगी

समग्र आईडी में जन्म तिथि eKyc अपडेट ऐसे करे

Samgra Portal पर जन्म तिथि अपडेट करने से पहले अपने पास आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पास रखे।

Samagra id me date of birth change kare eKYC
  •  समग्र नागरिक सेवा पोर्टल samagra.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” कॉलम में जाए।
  • e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें” पर क्लिक करे।
  • अपने समग्र आईडी के साथ अपना आधार सीड करें – पेज ओपन होगा।
  • आपकी समग्र सदस्य आईडी और आधार नंबर दर्ज करे।
  • मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड प्रविष्ट करे
  • OTP प्राप्त करने के लिए अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर, ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे।
  • जन्म तिथि आधार कार्ड अनुसार अपडेट हो जाएगी।
यह भी पढ़े :  Samagra Parivar id Download 2024: समग्र परिवार आईडी देखे | samagra.gov.in

Samagra id me date of birth kaise change kare आवश्यक निर्देश

समग्र आईडी में सुधार का यह दूसरा तरीका है जिसके द्वारा आप जन्म तिथि अपडेट कर सकते है। इसमें आपको दस्तावेज अपलोड करने पड़ेगे।

  • समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट, अनुरोध पंजीकृत करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
  • जब आप परिवर्तन के लिए अनुरोध करते हैं तो कृपया सावधानी और ध्यानपूर्वक करें।
  • आपका अनुरोध जमा होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का पिन प्राप्त होगा।
  • इस ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता है।

इन दस्तावेज़ों में से कोई एक संलग्न करें

दस्तावेज़ का आकार 100KB से कम होना चाहिए

  1. जन्‍म प्रमाण पत्र
  2. 10 वीं कक्षा का रिजल्ट
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. पासपोर्ट
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. चिकित्‍सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  8. मतदाता पहचान पत्र

समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें

Samagra id me date of birth change: सदस्य कार्ड में जन्म तिथि, आप आसानी से समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। इसकी पूरी प्रॉसेस के बारे में निचे बिंदुवार जानकारी दी गयी तथा samagra id me date of birth kaise dekhe समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारे इसकी जानकारी भी दी गयी है।

Samagra id me date of birth change
  • समग्र में जन्म तिथि बदलने के लिए, आपको मध्यप्रदेश शासन के समग्र नागरिक सेवा पोर्टल – samagra.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” कॉलम में जाए।
  • “जन्म तिथि अपडेट करें” पर क्लिक करे।
  • नए पेज ‘Register Request To Change Date Of Birth In Samagra‘ फॉर्म ओपन होगा ।
  • इस फॉर्म में “समग्र सदस्य आई डी ” इंटर करे।
  • तथा कैप्चा कोड डाल कर – “GET MEMBER ” बटन पर क्लिक करे।
  • समग्र परिवार आईडी कार्ड एक नयी विंडो में फॉर्म खुल जायेगा।
  • Personal Details में आपकी जानकारी
  • Update Date of Birth में नयी जन्म तिथि दर्ज करे।
  • तथा मोबाइल नंबर और नाम इंटर करे।
  • Upload Document में कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • डॉक्यूमेंट की साइज 100 kb से कम होना चाहिए।
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे तथा
  • ‘Request change of date of birth’ बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  समग्र पोर्टल (Samagra Portal) आईडी डाउनलोड PDF प्रिंट करे

इस तरह से आप अपना samagra id me date of birth kaise dekhe तथा समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट (samagra id date of birth change) कर सकते है।

Key Highlights of Samagra id me date of birth kaise change kare

आईडी का नाम समग्र आईडी मध्यप्रदेश
पोर्टल का नामsamagra portal
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश शासन
आवेदन फॉर्मऑनलाइन /ऑफलाइन
रजिस्ट्रेशनAvailable
योजना का उद्देश्ययोजनाओ का लाभ आसानी से देना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra.gov.in
राज्यमध्यप्रदेश 

समग्र परिवार आईडी के लाभ

  • Samagra आईडी कार्डधारी को विभिन्न योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • हितग्राही सत्यापन एवं योजना के फॉर्म दोबारा भरने से बच सकेगा।
  • नाम तथा जन्म तारीख, माता-पिता का नाम समग्र आईडी से सत्यापन जल्दी हो जाता है।

FAQ 

प्रश्न: समग्र आईडी डाउनलोड पीडीऍफ़ में कैसे करे?

आधिकारिक समग्र वेबसाइट samagra.gov.in पर जा कर समग्र कार्ड PDF में डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न : क्या समग्र आईडी कार्ड छात्रवृति फॉर्म में जरुरी होता है?

जी हाँ स्कूल एवं कॉलेज छात्रवृति आवेदन में समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ती है।

प्रश्न : समग्र आईडी में जन्म तिथि कितने दिन में अपडेट हो जाती है?

समग्र परिवार आईडी या समग्र सदस्य आईडी में जन्म तिथि आधार eKyc के द्वारा तुरंत हो जाती है। तथा दस्तावेज अपलोड करने पर 1 हफ्ते के भीतर जन्म तिथि अपडेट हो जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

9 thoughts on “समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें 2024 | samagra.gov.in”

  1. Mana 10/05/2022 ko donmb update ka liya request ki th bt abhi tk koi response nhi h… Kb tk hogi update please

    Reply

Leave a Comment