Samagra id transfer kaise kare: यदि आपके परिवार में किसी की नई-नई शादी हुए है तो आपके परिवार में नई बहु का नाम, समग्र आईडी में पत्नी का नाम जोड़ना बहुत जरुरी है। यदि आपने समग्र पोर्टल विवाह पंजीयन (Samagra Portal Vivah Panjiyan Registration) नाम नहीं जुड़वाया तो आपकी पत्नी या बहु को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस लेख में पूरी जानकारी दी गयी है, कैसे आप अपनी पत्नी का नाम परिवार आईडी में जोड़े और कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
समग्र परिवार आईडी में पत्नी का नाम जोड़े 2023
MP परिवार की समग्र आईडी में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर होना अनिवार्य है और साथ ही आपकी पत्नी की परिवार आईडी होना चाहिए।
Samagra Portal Vivah Panjiyan दस्तावेज
- आपकी समग्र परिवार आईडी
- पत्नी की समग्र परिवार आईडी
- आपका आधार कार्ड
- पत्नी का आधार कार्ड
Madhya Pradesh समग्र पोर्टल विवाह पंजीयन करने हेतु निम्न बातो का ध्यान रखे
परिवार आईडी में नई बहु का नाम समग्र पोर्टल विवाह पंजीयन में तभी जुड़ेगा जब उसकी (वधु) आयु 18 वर्ष पूर्ण होगी।
तथा लड़के वर (वर) की आयु परिवार आईडी में 21 वर्ष होना चाहिए।
MP समग्र पोर्टल विवाह पंजीयन कैसे करे
इसके लिए आपको समग्र आईडी में पत्नी का नाम जोड़ने हेतु समग्र पोर्टल विवाह पंजीयन आवेदन पत्र को डाउनलोड प्रिंट आउट निकालना होगा। विवाह रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक निचे दी गयी है।
- विवाह पंजीयन फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भरे।
- फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज की फोटो कॉपी सलग्न करे, आधार कार्ड, समग्र परिवार आईडी दोनों के पति तथा पत्नी के।
Vivah Panjiyan आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में विवाह पंजीयन आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। ग्राम पंचायत सचिव आपकी पत्नी का नाम उधर की आईडी से आपकी परिवार आईडी में SPR Samagra Portal (spr.samagra.gov.in) से ट्रांसफर कर देगा। आपका समग्र पोर्टल पर विवाह पंजीयन हो जायेगा तथा आपकी पत्नी का नाम आईडी में जुड़ जायेगा।
महत्वपूर्ण नोट: समग्र आईडी में आपकी पत्नी का सिर्फ नाम उधर से इधर की आईडी में ट्रांसफर किया जाता है। यानि नाम और जाति वही की वही रहेगी। यदि पति की जाति, पत्नी के नाम के साथ समग्र आईडी में चढ़ाना है तो आपको आपकी पत्नी के आधार कार्ड में सर्वप्रथम आपकी जाति अपडेट कराना होगा। इसके बाद आपको समग्र आईडी में जाति अपडेट के लिए ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में अपडेट किये गए आधार कार्ड के साथ आवेदन करना होगा।
समग्र पोर्टल विवाह पंजीयन आवेदन फॉर्म डाउनलोड
लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न -FAQ
समग्र परिवार विवाह पंजीयन कितने दिन में हो जाता है?
MP विवाह पंजीयन होने के बाद आईडी में पत्नी का नाम एवं जाति उसके उधर की दिख रही क्या करे?
समग्र आईडी में पत्नी का नाम अपडेट करने के लिए क्या करना होगा?
Also Read
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाले
- समग्र आईडी क्या होती है
- समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे
- समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े
- नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें
- समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़े