Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Stand up India Loan Yojana 2023: स्टैंड अप इंडिया लोन मिलेंगे 10 लाख से 1 करोड़ रु, आज ही आवेदन करे

Stand up India Loan Yojana 2024: स्टैंड अप इंडिया लोन मिलेंगे 10 लाख से 1 करोड़ रु, आज ही आवेदन करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Stand up India loan Yojana 2024: भारत सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करना चाहता है तो सरकार के द्वारा उसे उद्यम शुरू करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है। योजना के तहत अभी तक 34297.34 करोड़ की कुल राशि 152930 बैंक ब्रांचो के द्वारा दी जा चुकी है।

भारत देश में ऐसे बहुत से युवा है जो अपना खुद का बिजनेस शुशु करना चाहते है। उनके पास बिजनेस आइडिया तो होता है, लकिन बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण नहीं होता है। ऐसे में युवाओ के सपने अधूरे रह जाते है। इसलिए केंद्र सरकर ने स्टैंड अप इंडिया‘ लोन योजना शुरू की है। योजना में अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसके पास एक यूनिक आइडिया होना चाहिए। वो जो भी उद्यम शुरू करना चाहता है। उसमे भविष्य में उन्नति के अवसर हो और उद्यम पर्यावरण के अनुकूल होना चाहिए।

stand up india yojana

स्टैंड अप इंडिया योजना 2024

स्टैंड अप इंडिया स्कीम (Stand up India Scheme) के तहत ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिए सभी अधिसूचित सहकारी वाणिज्यिक बैंक की प्रत्येक शाखा से कम से कम एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के हितग्राही और कम से कम एक महिला हितग्राही को रु 10 लाख से रु 1 करोड़ तक के बैंक ऋण प्रदान कराएं जाते है। लोन उद्यम विनिर्माण, सेवा या व्यापार क्षेत्र के हो सकते है। स्टैंडअप इंडिया लोन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उद्यमियों को वित्त प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की एक विशेष योजना है। स्टैंडअप योजना की शुरुआत 05 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी।

यह भी पढ़े :  Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

ग्रीनफील्ड उद्यम से क्या तात्पर्य है?

‘ग्रीनफील्ड उद्यम’ का तात्पर्य ऐसी परियोजना से है, जिसमें किसी पहले से शुरू किये गए उद्यम, कार्य या परियोजना का अनुसरण नहीं किया जाता है। अवसंरचना में अप्रयुक्त भूमि पर तैयार की जाने वाली योजनाए जिनमें मौजूदा संरचना को फिर से तैयार करने या ख़त्म करने की आवश्यकता नहीं होती है, उन्हें ‘ग्रीन फील्ड परियोजना’ या ग्रीन फिल्ड उद्यम कहा जाता है।

Stand up India Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए पात्रता 

  • आवेदनकर्ता 18 वर्ष से अधिक आयु के एससी, एसटी या महिला उद्यमी होना चाहिए
  • योजना के तहत लोन केवल ग्रीन फील्ड उद्यम के लिए उपलब्ध है।
  • ग्रीन फील्ड परियोजना, इस संदर्भ में, निर्माण या सेवाओं या व्यापार क्षेत्र में लाभार्थी का पहला उद्यम है।
  • गैर-व्यक्तिगत उद्यमों के मामले में, 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी ST, SC या महिला उद्यमी द्वारा आयोजित की जानी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसी भी बैंक / वित्तीय संस्थान के लिए डिफ़ॉल्टर रूप से नहीं होना चाहिए।

स्टैंड अप इंडिया योजना में कितना ऋण मिलेगा 

कोई भी नया उद्यमी जो आपना बिजनेस शुरू करना चाहता है स्टैंड अप इंडिया योजना (stand up india scheme) के तहत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक से रु 10 लाख से 1 करोड़ का ऋण मिलेगा। जिसे चुकाने की 7 वर्ष की समय अवधी होती है। तथा अधिकतम 18 माह का और समय दिया जा  सकता है।

Stand up india loan interest rate

ब्याज की दर सभी बेंको के मौजूदा ब्याज दर परिपत्र के अनुसार होगी।

स्टैंड अप इंडिया योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

Documents required for stand up india loan yojana 2024: योजना में आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

स्टैंड अप इंडिया योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Stand up india scheme loan Apply Online 2024: योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उद्यममित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाना होगा। इसके बाद standup india Loans Apply Now लिंक पर क्लिक करे। सभी जरुरी जानकारी भर कर फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट करे। आप कोई भी बैंक के द्वारा भी आवेदन कर सकते है। आपको किसी भी सम्बंधित बैंक में जाकर स्टैंड अप इंडिया योजना फॉर्म भरना होगा।

standup india scheme loan Apply Online

योजना के बारे में और अधिक जानकारी तथा आवेदन करने के लिए स्टैंडअप मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.standupmitra.in पर भी जा सकते है।

यह भी पढ़े :  राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) 2024: पशुपालको को व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेंगे 25 लाख रुपये

FAQ

स्टैंड अप योजना में कितना लोन मिलता है?

योजना में 10 लाख से 1 करोड़ का लोन दिया जाता है।

स्टैंड अप इंडिया योजना में आवेदनकर्ता की आयु कितनी होनी चाहिए?

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment