मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल के तहत छात्र सूचना (DAVV Student Information System Mponline) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मॉड्यूल (Student Information System) का उपयोग करके छात्र स्वयं डेटाबेस बना सकता है और सुविधा का लाभ उठा सकता है।
यहाँ आज हम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर केसे रजिस्टर करते है, सीखेंगे आप जिस भी यूनिवर्सिटी में पड़ते है उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। सभी की प्रक्रिया लागभग एक जैसी है।
यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जाने के लिए
- विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
- देवी अहिल्या विश्व विद्यालय, इंदौर
- जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
- बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल
- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा
- छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय
- महराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय, छतरपुर
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
छात्र सूचना प्रणाली Mponline पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (https://davv.mponline.gov.in/) पर जाना होगा।
- अब स्टूडेंट इन्फो पर क्लीक कर STUDENT INFORMATION SYSTEM पर जाए।
- इस लिंक को क्लिक करे (https://davv.mponline.gov.in/Portal/)
- एक लॉगिन फॉर्म खुलेगा। इसके निचे Register New User को क्लिक करे।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमे जरुरी जानकारी छात्र पंजीकरण (केवल छात्र के लिए) जैसे
- Enter Enroll No (प्रवेश संख्या)
- DOB (DD / MM / YYYY)
- कैप्चा दर्ज करें
आदि इंटर करे।
आपको इसके लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा।
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल सर्विसेज
- डीएवीवी एमपीऑनलाइन रिजल्ट
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- पीएम दक्ष योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- दीनदयाल अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन
- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म
- कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना
छात्र सूचना प्रणाली Mponline पोर्टल पर लॉगिन (Login)कैसे करें?
- लॉगिन करने लिए इस लिंक (https://davv.mponline.gov.in/Portal/Services) पर जाए।
- आपका यूजरनाम तथा पासवर्ड डाले।
- कैप्चा इंटर करे
- लॉगिन बटन पर क्लीक करे
- आप लॉगिन हो जाओगे।
छात्र सूचना प्रणाली एमपीऑनलाइन पोर्टल पर फॉरगॉट पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
आपको एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली एमपीऑनलाइन की वेबसाइट पर जाना होगा।
Student Information System /(Forgot Password)/छात्र सूचना प्रणाली / (पासवर्ड भूल गए)
अनुदेश ध्यान देने योग्य बाते !
- आपका एनरोलमेंट नंबर आपकी यूजर आईडी है।
- आपका पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भेजा जाएगा।
Student Information System Password कैसे प्राप्त करे?
- https://iums.mponline.gov.in वेबसाइट पर क्लीक करे।
- अब आपको एक फॉर्म दिखेगा ,इसमें आपसे अलग-अलग जानकारी छात्र का विवरण पूछी जाएगी। जैसे
- Select University- आपके विश्वविद्यालय का चयन करें।
- Enrollment Number- नामांकन संख्या दर्ज करे।
- Roll No-रोल नंबर
- कोई एक विवरण को दर्ज करने के लिए चयन करें- आपका मोबाइल नंबर, फ़ीस जमा रसीद की ट्रांजेक्शन आईडी या जन्म तारीख।
- चयनित विवरण दर्ज करें।
- submit पर क्लिक करे।
- आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जायेगा।
- ओटीपी इंटर करे
- नया पासवर्ड डाले।
- आपका नया पासवर्ड बन जायेगा।
- इसे आप लिख ले या मोबाइल में सेव कर ले, ताकि भविष्य में इसकी जरुरत पड़ने पर, उपयोग कर सके।
FAQ
एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली क्या है?
MPOnline Limited ने इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (iUMS) विकसित किया है जो विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों जैसे केंद्रीकृत प्रवेश, केंद्रीकृत परीक्षा, और बहुत कुछ के संचालन, निगरानी और विश्लेषण के लिए काम करता है।
छात्र सूचना प्रणाली क्या है ?
अगर आप योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |