Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Swachh Bharat Abhiyan in hindi 2023: स्वच्छ भारत मिशन योजना

Swachh Bharat Abhiyan in hindi 2024: स्वच्छ भारत मिशन योजना

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Swachh bharat abhiyan in hindi 2024: भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से को खुले में शौच मुक्त करने के लिए योजना को शुरू किया गया है। शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें तथा शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कैसे करे इस लेख में स्वच्छ भारत मिशन योजना pdf में पूरी जानकारी दी जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा लोगो को हर घर शौचालय निर्माण कार्यक्रम चल रहा है। भारत सरकार ने अब swachh bharat mission gramin 2.0 शुरू किया है। आईये जानते है swachh bharat mission के बारे में।

स्वच्छ भारत मिशन योजना

इस लेख के बारे में !

Swachh bharat abhiyan in hindi 2024

देश और विदेश में हर जगह स्वच्छता के लिए प्रयास हो रहे, इन प्रयासों को और मजबूत और तेज करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया। इस योजना का पुरे राष्ट्र में 2014 से 2019 के बीच जन आंदोलन के रूप में संचालन किया गया। इस योजना के तहत बड़े पैमान पर रोजाना क्रियाकलाप में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास किया गया। इस मिशन के अंतर्गत भारत के सभी गांव, ग्राम पंचायत, जिला, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सभी ने ग्रामीण भारत में लगभग 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया। तथा महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती, 2 अक्टूबर 2019 को “खुले में शौच से मुक्त” (ओडीएफ) घोषित किया।

यह भी पढ़े :  Budget 2024: युवाओं को मिला बड़ा तोहफा, 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ इंटर्नशिप के अवसर

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय योजना में सामुदायिक और घरेलु स्वामित्व वाले शौचालयों का निर्माण किया गया और इसका उपयोग कैसे किया जाये, उसके लिए लोगो के लिए समझाईश समूह स्थापित किये गए। आगे भी स्वच्छ भारत मिशन योजना (swachh bharat gramin) और खुले में शौच करने की प्रथा को खत्म करने के लिए, अब मिशन दूसरे चरण अर्थात ओडीएफ-प्लस स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) चरण -II फरवरी 2020 को शुरू किया गया है। Swachh Bharat Mission Gramin 2.0 योजना दूसरे चरण के अंतर्गत गांवो में ठोस एवं तरल कचरे को सुरक्षित निपटारे के लिए चलाया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन योजना का उद्देश्य

Swachh bharat abhiyan योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने की प्रथा को खत्म करना है। तथा 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करना है।

  • लम्बे समय तक गांवों, ग्राम पंचायतों, ब्लॉक, जिलों और राज्यों को खुले में शौच मुक्त स्थिति को बनाए रखना है।
  • मिशन द्वारा यह सुनिश्चित करना कि लोग शौचालयों का रोजाना उपयोग करते रहें
  • तथा व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता  का पालन करते रहें।
  • गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था उपलब्ध हो।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन-यापन क्रिया की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाना।

Swachh bharat mission gramin 2.0 दिशानिर्देश

स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य देश भर से खुले में शौच की शर्मनाक आदत का उन्मूलन कर, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना था।

Swachh bharat Mission Gramin Phase 1

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिसे दुनिया का सबसे बड़ा व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम कहा गया है, के तहत जमीनी स्तर पर जन आन्दोलन पैदा करके इस असंभव से लगने ले कार्य को पूरा किया गया। इसके परिणाम-स्वरूप, ग्रामीण स्वच्छता कवरेज जो वर्ष 2014 में 39% था वर्ष 2039 तक बढ़कर 100% हो गया और 36 राज्यो/ केंद्र शासित प्रदेशों में 10.28 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए। दिनांक 2 अक्टूबर, 2019 तक, भारत के सभी जिलों ने स्वंय को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़े :  Aadhaar PAN Link Online 2024: पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे, Check Status

प्रथम चरण के प्रमुख उद्देश्यों की प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने इस कार्यक्रम के चरण- 2 के अनुमोदन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ-सफाई की स्थिति में और सुधार लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीन रूप दिया है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) Phase 2

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-॥ को ग्रामीण भारत के लोगों और समुदायों की क्षमता का उपयोग करने के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है ताकि ग्रामीण क्र में खुले में शौचमुक्त स्थिति को बनाए रखना और लोगों द्वारा सुरक्षित व्यक्तिगत साफ-सफाई के व्यवहार को कायम रखना। सुनिश्चित करने के लिए इसे एक जन आन्दोलन बनाया जा सके, और सभी गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाएं मौजूद हों। स्वच्छ भारत मिशन (प्रामीण) का चरण-॥ 1,40,881 करोड रुपये के कुल अनुमानित परिव्यय के साथ मिशन मोड में वर्ष 2020-21 से 2024-25 के दौरान कार्यान्वित किया जाएगा।

यह, गांवों को ODF प्लस बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनमें स्चच्छता सुविधाओं को संतृष्त करने के लिए, वित्तपोषण के विभिन्‍न स्रोतों और केंद्र तथा राज्य सरकारों की विभिन्‍न योजनाओं के अभिसरण का एक नया मॉडल होगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बजटीय आबंटन और संबंधित राज्य ‘के समकक्ष अंशदान के अलावा, शेष निधियां, विशेष रूप से SLWM हेतु ग्रामीण स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग के अनुदानो मनरेगा, और राजस्व सृजन मॉडल आदि से जुटाई जाएंगी।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-॥ का प्रमुख उद्देश्य गांवों ‘की खुले में शौचमुक्त स्थिति को बनाए रखना और ठोस एवं तरल कहर प्रवंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ODF प्लस गांव बनाना है।

दिशानिर्देश स्वच्छ भारत मिशन योजना pdf –

एसबीएम (जी) दिशानिर्देश डाउनलोड करे

एसबीएम (जी) दिशानिर्देश (दूसरा चरण)

स्वच्छ भारत मिशन योजना की मुख्य बाते

योजना का नामस्वच्छ भारत मिशन योजना
लॉन्च दिनांक2 अक्टूबर 2014
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार
योजना का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने की प्रथा को खत्म करना
विभागजल शक्ति मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in, sbm.gov.in/sbmReport/Home.aspx

Swachh bharat mission gramin 2.0 के लाभ

  • मिशन से गांव स्वच्छ होगा।
  • लोगो के रहन सहन में सुधार होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में  मल से होने वाली गंदगी से कई बीमारिया उत्पन्न होती है। वे बीमारिया नहीं होगी।
  • आस-पास स्वच्छ रहने से बच्चो में हैजा, उल्टी-दस्त, बुखार जैसी बीमारिया नहीं होगी।
  • अस्पताल का खर्च कम होगा।
  • इससे लोगो की आय में वृद्धि होगी।
  • परिवार के लोग रोग से मुक्त रहेंगे।
यह भी पढ़े :  Stenographer Grade C & D Examination 2024: SSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2006 पदों पर सुनहरा मौका, आवेदन शुरू

ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिए कितनी राशि दी जाती है?

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय योजना (swachh bharat abhiyan) निर्माण के लिए 12000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि दो किस्तों में दी जाती है। पहली क़िस्त 7200 रू भारत सरकार की और से तथा दूसरी क़िस्त 4800 रू राज्य शासन के द्वारा दी जाती है।

स्वच्छ भारत मिशन योजना शौचालय निर्माण के लिए पात्रता 

Swachh bharat abhiyan के तहत शौचालय निर्माण के लिए देश के सभी ग्रामीण तथा शहरी लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है, स्वच्छ भारत योजना के मिशन शौचालय के पात्र है।

शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • परिवार आईडी राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक / अकाउंट नंबर

ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कैसे करे 

शौचालय निर्माण (Swachh bharat mission gramin 2.0) के लिए आप अपने ग्राम पंचायत पर ग्राम सचिव से संपर्क कर, स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण फॉर्म pdf भर कर रजिस्टर करा सकते है। तथा शौचालय लिस्ट में नाम जोड़ा सकते है। 

ग्रामीण शौचालय लिस्ट कैसे देखें

स्वच्छ भारत मिशन योजना
  • सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • sbm Reportsbm.gov.in/sbmphase2/Secure/Entry/UserMenu.aspx लिंक पर क्लिक करे।
  • एक नयी विंडो खुलेगी।
  • उसमे अपना राज्य, जिला तथा ब्लॉक चुन कर।
  • View Report पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आप अपने गांव में कितने लोगो का शौचालय सैंक्शन हो गया है तथा कितनो का बाकि है स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण लिस्ट देख सकते है।

Swachh bharat abhiyan in hindi – FAQ 

 प्रश्न: स्वस्थ भारत मिशन की शुरुआत कब हुई?

2 अक्टूबर 2014

प्रश्न: स्वच्छ भारत मिशन अभियान कब तक चलेगा?

केंद्र सरकार 2025-26 तक स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को जारी रखेगा।

प्रश्न: स्वच्छ भारत योजना का क्या लाभ है?

स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देना। इससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता बढ़ेगी, इससे सामान्य जीवन स्तर में सुधार होगा।

प्रश्न: Swachh bharat mission gramin 2.0 को कब शुरू किया गया?

फ़रवरी 2020

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

3 thoughts on “Swachh Bharat Abhiyan in hindi 2024: स्वच्छ भारत मिशन योजना”

Leave a Comment